HomeAppsSlick App Download: क्या है Slick School ऐप Login और यूज़ कैसे...

Slick App Download: क्या है Slick School ऐप Login और यूज़ कैसे करें

Slick App Download, Login & Use: आज के इस दुनिया में हर किसी के पास इतना वक़्त नहीं होता की वो अपने दोस्तों से रोजाना मिल सके , बात विचार कर सके और यही मुख्या वजह है सोशल मीडिया एप्प के क्रान्ति का. कुछ लोग तो इस कदर के शर्मिले भी होते हैं जिन्हें अपनी मन की बात अपने दोस्तों समक्ष रखने में लज्जा का एहसास होता है.

तो कुछ ऐसे ही लोगो के लिए हम लेकर आये हैं एक ऐसे एप्प की जानकारी जिसे पढ़ कर शायद आप अपने मन की बातो को अपाने दोस्तों तक पंहुचा सके इसी एप्लीकेशन के माध्यम से. Slick app क्या है ये जानना चाहते हो और कैसे login और यूज़ करे इस मजेदार ऐप को तो बने रहिये हमारे साथ और निचे दिए गए विस्तारपूर्ण जानकारी को पढना जारी रखिये

What is slick app ? – Slay all Day

आम तौर पर slick app एक सोशल मीडिया एप्प है जिसे आधुनि तकनीक और नवीनीकरण को जहन में रख कर बनाया गया है| इस एप्प के अंडर आप अपने स्कूल, कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी के पुराने एवं नए दोस्तों के साथ आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं एवं साथ मिल कर कुछ मनोरंजक सवालो का जवाब दे सकते हैं. जितने ज्यादा सवालो में जवाब के तौर पर आपका नाम लिया जायेगा आपके slick अकाउंट के शॉप में उतना ज्यादा slick सिक्के आयेंगे.

How to download slick app

Slick app के फीचर्स का आनंद उठाने के लिए सर्वप्रथम आपको इसे Download करना होगा | इसे डाउनलोड करना काफी आसान है और ये एंड्राइड devices में आपको गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध मिल जायगा और रही बात iOS यूज़र्स की तो आपको अपने iPhone के app Store में जा कर इस एप्प को डाउनलोड करना होगा.

एक बार इस एप्प के डाउनलोड होने के बाद आप इसके सारे Features का आनंद उठा सकते हैं.

Slick app use और Login कैसे करे

Slick app का concept बेहद ही स्पष्ट है, यह एक ऐसा एप्प है जो आपकी पहचान को गोपनीय रख कर आपके मनचाहे व्यक्ति के पास आपकी मन के बातो को संदेशो के माध्यम से पंहुचा सकता हैं.

इनस्टॉल एवं sign up के पश्चात आपको अपने मोबाइल नुम्बे को इस एप्प में लॉग इन या रजिस्टर करना होता है और इस एप्प को allow access to contacts प्रोवाइड करना होता है.

Slick app for School

Install होने के बाद आप इसे खोल कर sign up कर सकते हैं. इस दौरान ही आपसे आपका नाम ,आपका वर्ग , आपकी स्कूल एवं आपके शहर के बारे मे पूछा जायेगा. slick आम तौर पर युवा लोगो के बीच अत्यंत ही लोकप्रिय एप्प है.

लॉग इन करने के वक़्त एप्प के इंटरफ़ेस पर एजुकेशन लेवल और शिक्षा स्तर पूछा जाता है, अगर आप स्कूल में हो तो स्कूल का नाम सेलेक्ट किया जाता हैं और आपके स्कूल के जितने भी यूज़र्स slick एप्प का इस्तेमाल कर रहे होंगे उनकी जानकारी आपको वह हो जाती है.

कैसे करें दोस्तों को ऐड

चाहे वह सुखदायी पल हो अथवा मुसीबत की घडी, आपके दोस्त हमेशा ही आपका सहारा होते हैं जगह चाहे जो भी हो और दुनिया चाहे असलियत की हो या काल्पनिक हो. कॉन्टेक्ट्स को एक्सेस प्रोवाइड करने और यूज़रनेम बनाने के बाद आपको आपके सारे दोस्त जो की slick एप्प यूज़ कर रहे होंगे उनकी I’D दिख जाएगी.

दोस्तों को ऐड करना बेहद ही आसान है, आपको उनके यूजर नेम के पास ADD का बटन दिख रहा होगा जिसको टैप करने के बाद.

कितना सुरक्षित है slick app

slick एप्प भारत में निर्माण की गयी भारत के लोगो के लिए ही एक गृह निर्मित एप्लीकेशन प्लेटफार्म है तो इससे उम्मीद किया जा सकता है की यह हमारे डाटा और प्राइवेसी को देश के बाहर नहीं बेचेगी.

परन्तु हाल में ही आई एक खबर के मुताबिक इस एप्प पर देश के 1.5 लाख यूज़र्स के डाटा को एक्स्पोस्ज करने का आरोप लगा था. अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह खबर तो आएगी ही और अपडेट के माध्यम से आप सभी को बता भी दिया जायेगा.

Disclaimer

आपको अब तक ज्ञात हो गया होगा की यह सम्पूर्ण आर्टिकल केवल और केवल आपके जानकारी के उद्देश्य से बनाया जाता है | इसका ये मतलब कदापि नहीं की आप अपने छोटे से छोटे डिटेल्स किसी भी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर दाल दें. किसी भी प्लेटफार्म पर अपना डिटेल्स डालने से पहले उसकी प्राइवेसी पॉलिसीस एवं उसके टर्म्स एंड कंडीशन अवश्य पढ़े.

Conclusion

उम्मीद है Slick app के बारे में पेश किये गए इस आर्टिकल से आप अच्छी तरह समझ सके हो कि इसकी कार्यप्रणाली क्या है एवं आशा करता हु कि उपरोक्त दिए गए जानकारी आपके हेतु सहायक सिद्ध होगा. आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का परेशानी होने पर कमेंट में हमें अवश्य अवगत करायें.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News