जॉब करे या बिजनेस? इस तरह के सवाल हमें हर जगह सुनने को मिल जाते है, पर हम कई बार इसमें कंफ्यूज रहते है. लेकिन...
आप आगे बताए गए इस उदहारण से खुद डिसाइड कर पाएंगे कि आप जॉब करना पसंद करेंगे या बिज़नेस? बस एक बार इसे ध्यान से पढ़े -
जो लोग जॉब करते है वह एक सर्कस के शेर की तरह होता है जिसे हर रोज खाने के लिए मांस का एक टुकरा मिल ही जाता है लेकिन
जो लोग बिज़नेस करता है वह जंगल की शेर की तरह होता है जिसे हर रोज शायद खाने को न मिले, लेकिन जब भी वह शिकार करता है तो पूरा का पूरा हिरण ही अपने मुंह में दबोच लेता है.
कहने का अर्थ यही है कि यदि आप जॉब करेंगे तो जिंदगी में कभी भी खाने-पीने और सामान्य जिंदगी जीने में दिक्कत नहीं आएगी लेकिन...
वहीं पर आप चाहेंगे कि जॉब करके आप दाल-चावल से ज्यादा खा ले तो यह संभव नहीं है . क्योंकि जॉब में एक लिमिटेड सैलरी होती है पर
बिज़नेस में आज कमाई नहीं भी हो सकती है लेकिन अगले दिन ये आपको करोरपति भी बना देंगे, पर इसमें रिस्क होते है जबकि जॉब में स्ताब्लिटी होती है.
अब आपको डिसाइड करना है कि आप जॉब करना पसंद करेंगे या बिज़नेस? चॉइस आपका है. आशा है ये छोटा सा स्टोरी पसंद आया होगा.