यह एक बहुत ही गजब की ट्रिक्स है कि आप इंस्टाग्राम पर किसी का भी स्टोरी देख लेंगे. लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लगेगी,
इंस्टाग्राम स्टोरी का जबरदस्त ट्रिक ये है कि आप जब इंस्टा पर किसी का स्टोरी देखते है तो उसके लिए सबसे पहले स्टोरी पर क्लीक करते हो.
अगले और पिछले फोटो या वीडियो को देखने के लिए मोबाइल के राईट और लेफ्ट साइड में टैप करते हो, जिससे स्टोरी स्लाइड होती है.
लेकिन इसमें दिक्कत ये है कि जैसे ही हम उसे देखते है तो सामने वाले पर्सन के पास हमारा नाम चला जाता है .
ऐसे में काम आएंगे आज का ये गजब की इंस्टाग्राम स्टोरी ट्रिक्स – जो हमने आगे पुरे डिटेल के साथ समझाया है .
अब से जिसका भी स्टोरी बिना नाम दिखाए देखना चाहते है तो सबसे पहले उसके आगे वाला स्टोरी पर क्लीक करके ओपन करो.
और जिस पीछे वाले स्टोरी को देखने के लिए मोबाइल पर थोरा सा स्क्रॉल करे . जिससे आप उनका स्टोरी देख सके,
ध्यान रहे यह आपके मोबाइल में फुल स्क्रीन पर नहीं आने चाहिए, बल्कि आधे स्क्रीन पर उसे होल्ड करके रखेंगे.
इसी तरह से आपको मोबाइल के स्क्रीन को थोरा सा होल्ड करके रखना है. है न कमाल का ट्रिक, ऐसा करने से आप सामने वाला का स्टोरी देख लेंगे, लेकिन उन्हें पता भी नहीं चलेगा.