अभी तक आपने बहुत सारे social media का use किया है . और करते भी है , आपने facebook, twitter, instagram, आदि का नाम सुना है पर क्या truth social app के बारे में जानते है . हाल ही में truth social app और वेबसाइट truthsocial.com को launch किया गया है . जो काफी popular हो रहे है और होना भी चाहिए क्योंकि डोनाल्ड ट्रम्प के द्वारा जो पब्लिश किया है . फीचर की बात करे तो लगभग twitter की तरह है .
आइए इसे हम पुरे detail में जाने कि truth social app क्या है , इसे कब और किसने बनाया , क्यों बनाया , कौन कौन से फीचर है . आप कैसे अपने एंड्राइड फ़ोन में truth social app को download कर सकते है और कैसे sign up करेंगे और use करेंगे . आज हम इन्ही सब चीजो को बिस्तार से जानेंगे . यदि आप इस app में इंट्रेस्टेड है और एंड्राइड फ़ोन में truth social को download करके use करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ना .
Truth Social app क्या है – what is truthsocial.com
Truth Social app एक social media यानि सोशल नेटवर्किंग app है जिसे 11 ओक्टुबर 2021 को Trump Media & Technology Group (TMTG) के द्वारा प्रकाशित किया गया था. ट्रुथ सोशल मीडिया ऐप का latest version 1.0.1 आज यानि 21 February 2022 को bug fix के साथ apple app store पर update की गयी है . लेकिन इसका वेबसाइट जो truthsocial.com है 21 February 2022 को launch किया गया है . यहाँ पर आप twitter की तरह ही tweet कर पाएंगे पर इसमें tweet नहीं करते है बल्कि truth और re-truth करते है .
जैसे की हमने आपको बताया कि truth social platform Trump Media & Technology Group (TMTG) के द्वारा launch किया गया है . जो united states , America के former president यानि पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump का कंपनी है . अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर एक राष्ट्रपति होकर social media platform में कदम क्यों रखा . आइए इसके बारे में जाने –
Truth Social Medial app क्यों बनाया गया – History
शायद आपको पता होगा , जब पिछले साल 2021 में united states में इलेक्शन हुआ था . उस समय Donald Trump जो यूनाइटेड स्टेट के पूर्व राष्ट्रपति है उन्होंने इलेक्शन से रिलेटेड Twitter पर tweet करते हुए कुछ announcement किया था . जिसके वजह से अहिंसावाद जैसे समस्या सामने आ गयी थी . तब twitter के साथ ही facebook , instagram , youtube पर भी donald trump के अकाउंट को लगभग एक महीने के लिए बैन कर दिया गया था .
मुझे लगता है कि शायद उसी वजह से उन्होंने truth social media app को बनाने के बारे में सोचा . होता है न की जब हमें कोई अपने गाडी को नहीं देते है तो बहुत तकलीफ होती है और हमारे अंदर एक जूनून पैदा हो जाता है की नहीं अब चाहे जो हो मुझे भी यह लेना है . यही वजह है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प truth social platform जैसे truthsocial .com और truth social app को बनाया और publicly launch किया .
Features Of Truth Social app – कौन कौन से फीचर है
मैंने आपको ऊपर के प्राग्रफ में बताया था कि truth social app के features लगभग twitter की तरह है . फिर भी हमारा कर्तव्य बनता है की आपको डिटेल में truthsocial.com website और truth social media app का features डिटेल में बताऊँ जो कुछ इस प्रकार है –
Truth and Re-Truth :- यदि आप twitter app को use करते होंगे तो आप tweet करने से भली भांति परिचित होंगे . वहां पर हम अपना प्रोफाइल create करते है अकाउंट बनाते है और उसके बाद हम अपनी मर्ज़ी से जो चाहे tweet कर सकते है . कहने का मतलब है कि जैसे आप facebook पर किसी फोटो को पब्लिश करते तो आप कहते है कि हमने post किया है वैसे ही twitter पर भी जब हम कोई post करते है तो उसे tweet कहा जाता है , जिसे कोई भी retweet कर सकता है .
ठीक उसी प्रकार truth social media app में भी आप truth और re-truth कर सकते है . अगर आप इस app में कोई post करते है तो उसे truth कहा जाता है और दुसरे लोगो के द्वारा दुबारा उसी post को repost करने को Re-truth कहते है .
Truth Feed :- यह app और वेबसाइट का होम सेक्शन है जहाँ पर truth feed देखने को मिलते है . जैसे facebook और youtube के अलावा किसी भी app में होम पेज होता है वैसे ही truth social के होम पेज को truth feed का नाम दिया गया है .
Follow and following :- इसके बारे में मुझे ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज कल हर mobile use करने वाला , social media app use करने वाला जानता है कि फॉलो और following किसे कहते है जो truth social में देखने को मिल जायेंगे .
notification and message :- लगभग सभी social app में यह फीचर देखने को मिल ही जाते है यदि हम बात करे truth social की तो इसमें भी notification और मैसेज का आप्शन मिल जाता है . आप जिसे फॉलो करेंगे या जिसके पास भी truth social app का अकाउंट यानि प्रोफाइल है वह message कर सकता है .
Note :- app में आपको Dark Mode का feature भी देखने को मिलेंगे .
Truth Social app कैसे use करे – Download for android and Sign Up
Use करना तो काफी simple है . यदि आप थोरा बहुत भी mobile चलाये लेते है तो समझ लीजिये कि आप बिलकुल आसानी से twitter , facebook , youtube , whatsapp की तरह ही truth social media app को भी बहुत ही आसानी से चलाए लेंगे . लेकिन दिक्कत है कि अभी यह app सिर्फ और सिर्फ apple app store पर ही उपलब्द है . यदि आपके पास Iphone है तभी इसका use करे सकते . लेकिन हमने निचे के प्राग्रफ में एक तरीका बताया है जिससे truth social को आप android phone में भी use करे पाएंगे .
लेकिन उससे पहले हम देख लेते है कि कैसे आप अपना अकाउंट truth social app में बनायेंगे और sing up , login आदि करेंगे .
1. Truth social app में account बनाए या Sign Up करे –
app में sign up करने के लिए सबसे पहले अपना name, username, email id और mobile नंबर इंटर करेंगे और सबमिट करेंगे तो एक otp आएगा जिसे verify करने होते है फिर आपका अकाउंट create हो जाएगा .लेकिन हाँ username यूनिक होने चाहिए . आप चाहे तो प्रोफाइल को edit कर सकते जैसे की profile picture लगा सकते है , Bio add कर सकते है , website add कर सकते आदि .
काफी simple process है आप जरुर कर लेंगे . जैसे twitter , facebook आदि में अकाउंट बनता है वैसे ही truth social में भी process है . यह कोई ख़ास बात नहीं है .
2. Truth Social app में लॉग इन करे
वैसे आपको truth social app में लॉग इन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी यदि पहली बार इसे use कर रहे होंगे . हाँ अगर आप इसे delete करके दुबारा download करते है या log out कर देते है तो app को use करने के लिए लॉग इन करने होंगे . जिसके लिए आपके username और register करते टाइम जो password create किया था उसे डालकर लॉग इन कर सकते है . पासवर्ड भूल जाने पर फॉरगेट करे , इससे आप नया पासवर्ड बना पाएंगे .
3. अपने profile को edit करे
यह आपकी मर्ज़ी है की आप अपने profile को edit करना चाहते या नहीं . वैसे truth social app में sign up करने के बाद ही use करने के लिए ready हो जाते है . लेकिन फिर भी अगर आप अपना profile picture , bio आदि add कर देंगे तो और भी सुन्दर हो जायेंगे .
4. truth social media app में Truth और Re-truth करे
अब यदि आप कोई truth करना चाहते है तो होम पेज जिसे truth feed भी कहा जाता है उस पेज पर निचे कार्नर पर एक पेंसिल का आइकॉन दिख जायेंगा उस पर क्लीक करने से एक नया स्क्रीन open होंगे उसमे आप जो चाहे लिख सकते है और images and videos add करके truth कर सकते है . इसके साथ ही अगर कोई truth आपको अच्छा लगता है तो twitter की भांति ही उसे आप Re-truth कर सकते है .
5. किसी user को फॉलो भी करे
6. आपने friend या जान पहचान वाले लोगो से बात चीज करना चाहते है तो message टैब का use करे जो truth social app के bottom right में स्थित है .
Truth Social Media App Download For Android on Play Store
मैंने आपको truth social app कैसे use करे के पहले प्राग्रफ में ही बताया था कि इसे अभी सिर्फ apple app store पर ही पब्लिश किया गया है . यह app play store पर नहीं देखने को मिलेंगे . जो आपको एंड्राइड के लिए truth social media app download का लिंक देता है या apk देता है उससे सावधान रहना क्योंकि क्या पता उस app में क्या हो . जो आपके privacy को चुरा सकता है , आपके सभी डाटा को कलेक्ट कर सकता है . इसीलिए truth social official app को ही download करे जब play store पर पब्लिश होंगे .
साथ ही हमने आपसे ये भी कहा था कि एक तरीका है जिससे आप truth social app को अपने एंड्राइड फ़ोन में download कर पाएंगे . वह ये है कि आज यानि 21 February 2022 को Donald Trump की कंपनी Trump Media & Technology Group (TMTG) के द्वारा एक website launch की गयी है जो truthsocial.com है . अगर आप truth social app क्या है वाला सेक्शन पढ़ा होगा तो याद होगा .
अब आप अपने एंड्राइड phone में truth social media app कैसे चलाए के बारे में बात करते है . देखो जैसे twitter कि app भी है और वेबसाइट है दोनों बिलकुल same है . उसी तरह इसका भी वेबसाइट launch हो चूका है जिसे जल्द ही आप access कर पाएंगे . तब तो truthsocial.com को आप एंड्राइड phone , लैपटॉप , pc आदि किसी भी ऑपरेटिंग system में use कर पाएंगे . app download करने की जरूत भी नहीं होगी .
या नहीं तो आप हमारे facebook page को फॉलो कर सकते है , जैसे ही play store पर truth social media app पब्लिश होंगे आपको download लिंक मिल जायेगा .
Follow Our Facebook Page | Go to truthsocial.com
Download truth Social app On apple app store
जैसे की हमने आपको बताया कि truth social app apple app store पर available है आप चाहे तो download कर सकते है . अगर आपके पास Iphone है तभी आप इसे apple app से download कर पाएंगे . यहाँ पर इसे सबसे पहली बार oct 11 2021 को पब्लिश किया गया था , जिसका latest version 1.0.1 Feb 21 2022 को bug fix करके update किया गया .
Version History
- 1.0.1 – Feb 21, 2022 – Bug fixes.
- 1.0 – Feb 20, 2022 – Welcome to the first public release of Truth Social.
- 0.0.2 – Oct 25, 2021 – Updating promotional images for our preorder.
- 0.0.1 – Oct 11, 2021 – fist release
Ans:- यह एक social media app है जिसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफोर्म भी कहते है .
Ans:- इसे 21 February 2022 को डोनाल्ड ट्रम्प की कंपनी Trump Media & Technology Group (TMTG) के द्वारा लौंच किया गया .
Ans:- डोनाल्ड ट्रम्प यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थे .
Ans:- नहीं इस वक्त यह प्ले स्टोर पर available नहीं है पर जल्द ही पब्लिश कर दिए जायेंगे .
Ans:- हाँ आप इसे अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करके use कर सकते है जब यह प्ले स्टोर पर पब्लिश हो जायेंगे .
Ans:- हाँ फ़िलहाल यह app बिलकुल फ्री है use करने के लिए .
होम पेज पर जाए | यहाँ क्लीक करे |
यह भी पढ़िए :-
>>>> instagram क्या है इसे कब और किसने बनाया ?
>>>> koo app क्या है ?
>>>> क्रिकेट देखने वाला फ्री ऐप्स
>>>> Skillclash से पैसे कैसे कमाए
>>>> yitake.net क्यों फेमस है ?
Conclusion
Finally आज आपने जाना कि truth social app क्या है इसे कब और किसके द्वारा launch किया गया . साथ ही हमने आपको truth social media app को कैसे use करते है और एंड्राइड फ़ोन में कैसे डाउनलोड आप इस ऐप को चलाए सकते है के बारे में पूरी जानकरी दिया . जिसमे हमने आपको बताया की यह ऐप अभी सिर्फ apple app store पर ही उपलब्द है . जल्द ही इसे google play store पर भी पब्लिश कर दिए जायेंगे . फिर आप अपने एंड्राइड डिवाइस में download कर पाएंगे . फिलहाल के लिए आप truthsoical.com को use में ले सकते है .
तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ कि truth social networking app से रिलेटेड आपके सभी डाउट clear हो गए होंगे . अगर आपको लगता है कि इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या इस app से रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो हमें कमेंट में बताये ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके . latest update के लिए हमारे facebook page को फॉलो जरुर करे और इस आर्टिकल को भी अपने दोस्तों के पास शेयर करे जिससे उन्हें भी पता चले की truth social app क्या है .