क्या आप चाहते है कि facebook , instagram , youtube आदि social media से video download करे . क्या आपको कोई ऐसा tool या app नहीं मिल रहा है जिससे आप उसे अपने phone में install करे . तो दोस्त ऐसे में snaptube आपको हेल्प करेंगे . अगर आप 2022 में online video को download करना चाहते है तो फिर snaptube के latest version apk को download करे , जो बिलकुल free है .
Snaptube के old version apk में उतना feature नहीं देखने को मिलते थे जितना आज इसके latest version में देखने मिलते है . आज हम आपको पूरा process बताएँगे कि कैसे आप snaptube app को download करेंगे , और कैसे आप इस free apk के मदद से अपने social media से online video को अपने mobile या फिर pc में save करेंगे . लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते है की आखिर यह snap tube है क्या .
SanpTube app क्या है
Snaptube app एक Social media video downloader android apk है . जो free में किसी भी video को download करने का tool provide करता है . इसके अलावा snaptube के 2022 वाले latest version से आप किसी video का format भी change करे सकते है . जैसे 144p, 720p, 1080p HD, 2k HD, 4K HD और audio formats जैसे MP3 or M4A.
हाँ , snaptube के old version में भी फीचर थे but उसमे बहुत सारे bug भी थे . जिसे 2020 में update कर दिया गया . बहुत लोग सोचते है कि यह तो third party apk है , क्या हम इसे अपने phone में download करेंगे तो कोई हानि तो नहीं होगी . नहीं दोस्त , snaptube कोई छोटा app नहीं है , करोरो लोग इसे use करते है और आप जानते है कि जो popular एप्लीकेशन , या कंपनी होती है वह अपने user के साथ कभी चीटिंग नहीं करती .
यह भी पढ़िए :- Gaming account क्या होता है ?
Snaptube Latest Version apk Features
App को download करने से पहले हर किसी का इच्छा रहता है कि उसके features के बारे में जाने . तभी तो वह apk को समझ पता है कि आखिर उस app में है क्या , हम क्यों download करे . यदि आप भी snaptube app के features बारे में जानने के इच्छुक है तो निचे पढ़ सकते है या फिर इस सेक्शन को skip भी कर सकते है .
snaptube app में features कुछ इस प्रकार है –
- facebook , twitter , instagram , tiktok, whatsapp, dailymotion, 4shared, vimeo आदि social media से वीडियो download करे सकते है .
- video के अलग अलग format जैसे कि 144p, 720p, 1080p HD , 2k HD, 4k HD आदि resolution में download कर पाएंगे .
- snaptube apk में आप audio format जैसे MP3,MP4A में भी अपने mobile में सेव कर पाएंगे .
- इसका सबसे खास फीचर है , free होना , मतलब यह app आपको फ्री में use करने को मिल जायेंगे .
- इसके अवाला snaptube app को use करना बिलकुल आसान है .
Snaptube app download कैसे करे
आपके पास snaptube app को download करने का टोटल तीन तरीका है , जिसमे पहला है आप snaptube.com पर जाए वहां से इस apk को अपने phone में install करे , दुसरा हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी आप इसके 2022 वाले latest और old version दोनों तरह के apk को डाउनलोड करे सकते है , और तीसरा तरीका है apkpure , जी हाँ यहाँ पर बहुत सारे एप्लीकेशन देखने को मिल जाते है .
लेकिन snaptube app आपको play store पर देखने को नहीं मिलेंगे और न ही आप प्ले स्टोर से download कर सकते है , क्योंकि snaptube एक third party एंड्राइड app है . अच्छा होगा आप हमारे लिंक से ही install करे .
Snaptube apk Download Latest Version
अगर आपको इस app के latest version को download करना है तो फिर निचे लिंक दिया गया है उस पर जैसे ही क्लीक करेंगे तो यह आपके phone में downloading होने लगेगा .
जब apk आपके mobile में successfully download हो जाए तब आपको , snaptube को use करने के लिए उसे अपने phone में install कर ले . इसके लिए फाइल पर जैसे ही क्लीक करेंगे तो एक install का बटन आ जाएगा . उस क्लिक करने के बाद install unknown sources का एक permission देना होता है . फिर यह app रेडी हो जायंगे use करने के लिए .
Snaptube apk Download old Version
यहाँ पर snaptube app का old version दिया जा रहा है जिसे आप अपने phone में install करे सकते है . हमने आपके लिए snaptube के अलग अलग version को download करने का लिंक दिया है . आप अपने हिसाब जो पसंद आये उसे install कर ले .
Version | apk |
5.07.0.5074410 | DOWNLOAD |
5.13.0.5137910 | DOWNLOAD |
5.15.0.5154610 | DOWNLOAD |
5.18.0.5184110 | DOWNLOAD |
snaptube को install करने का प्रोसेस भी same है . जैसे हमने latest version apk को install करना बताया वैसे ही इसे भी आप अपने phone में install कर पाएंगे .
Snap Tube app से वीडियो कैसे डाउनलोड करते है .
जब आप हमारे बताए step को फॉलो करते हुए snaptube app को अपने mobile में install कर लेंगे तो उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करे . आपको जो भी वीडियो चाहिए उसे सर्च करे सकते है . या फिर होम स्क्रीन पर भी बहुत सारे online video देखने को मिल जाते है . उसके निचे में एक download video का एक आइकॉन दिख जायेगा . जिस पर क्लीक करने से वह video आपके mobile में save हो जायेंगे .
snaptube apk से ऐसे download करे social media video –
step 1 :- आप जिस भी विडियो को अपने phone में सेव करना चाहते है उसके url को copy कर ले .
step 2: snaptube app को open करे और सर्च बार में url को इंटर कर दे .
step 3: अब आपके सामने वह video आ जायेगा , साथ ही निचे में एक download का आइकॉन भी दिख जायेगा , उस पर क्लीक करे .
step 4: अब एक पॉप up ओपन होगा , जिसमे वीडियो के अलग अलग resolution दिख जायेंगे . आप अपने हिसाब से किसी एक को सेलेक्ट करे . साथ ही आप audio को भी सेलेक्ट कर सकते है .
step 5 : resolution सेलेक्ट करने के बाद , आपका video download होना शुरू हो जायेंगे . यह आपके phone में save हो जायेंगे जिसे चाहे तो आप देख सकते है .
Tap Tap app क्या है download करे ?
Conclusion
फाइनली आपने जाना कि snaptube app क्या होता है और हम इसे कैसे download करे सकते है . जिसमे हमने आपको इसके latest और old version apk को download करने का लिंक दिया . साथ हमने बताया की आप इस apk को अपने phone में कैसे install कर सकते हो और social media के video को अपने phone में save करे सकते हो .
तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ कि Snaptube App – Download Free Video Online 2022 के इस आर्टिकल से आपके सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे . अगर आपको लगता है कि इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या snaptube से रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो हमें कमेंट करके बताए ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके .