जैसे कि आप सब जानते हैं मैं o4 opinion पर एजुकेशन रिलेटेड आये दिन कुछ न कुछ एप्लीकेशन और वेबसाइट के बारे में बताता ही रहता हूं आज भी मैं आपके लिए उत्तर प्रदेश का एक एजुकेशनल ऐप लेकर आया हूं जिसका नाम प्रेरणा है उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के अंदर बनाया गया प्रेरणा एक एजुकेशनल app है जिसका यूज आमतौर पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में किया जाता है.
अगर आप आर्टिकल के टाइटल पर एक नजर देंगे तो आप देखेंगे कि हमने प्रेरणा उत्तर प्रदेश ऐप और प्रेरणा डीबीटी ऐप के बारे में जिक्र किया है. भले ही यह दोनों ऐप एक दूसरे से रिलेटेड है लेकिन फिर भी इन दोनों में कुछ अंतर है जो आगे बात करेंगे. साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आखिर प्रेरणा ऐप क्या है आप कैसे प्रेरणा एप में रजिस्ट्रेशन या फिर लॉगिन कर सकते हैं चाहे आप स्टूडेंट हो या फिर टीचर. आर्टिकल में आपको कंपलीट प्रोसेस पता चल जाएगा कि प्रेरणा ऐप को कैसे यूज़ किया जाता है.
प्रेरणा यूपी और डीबीटी ऐप क्या है
प्रेरणा यूपी ऐप टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा बनाया गया एक एजुकेशनल ऐप है जो उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट से कनेक्टेड है . इस एप्लीकेशन को खास तौर पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षको के लिए बनाया गया है ताकि उन पर निगराणी रखी जा सके . जैसे कि स्कूल में बनने वाले खाने की डिटेल्स, शिक्षकों के उपस्थिति यानि एब्सेंट, के साथ साथ ऑफिस के कुछ डाटा को इंटर किया जाता है .
वही पर प्रेरणा डीबीटी ऐप को स्कूल में होने वाले नए छात्र नामांकन से संबंधित डेटा इंटर किया जाता है . यह प्रेरणा डीबीटी ऐप भी टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा ही मैनेज किया जाता है . जो स्टूडेंट के लिए बिलकुल भी नहीं है . बल्कि यह टीचर के लिए ही खासतौर पर use में लिया जाता है . टीचर यहाँ पर रजिस्टर करके उस स्टूडेंट का डाटा इंटर करते है जो स्कूल में एडमिशन लेते है.
प्रेरणा यूपी और डीबीटी में ज्यादा कुछ खास अंतर नहीं है वस एक टीचर के उपस्थिति, मध्याह्न भोजन निगरानी, ऑफिस के कुछ इम्पोर्टेन्ट डाटा को सरकार तक पहुँचाने के लिए use में लिया जाता है तो वहीँ पर प्रेरणा डीबीटी ऐप का use स्टूडेंट एडमिशन से रिलेटेड डाटा इंटर करने के लिए किया जाता है . वैसे मैं आपको बता दूँ यह दोनों उत्तर प्रदेश का प्रेरणा ऐप सिर्फ टीचर के वर्क के लिए बनाया है स्टूडेंट के लिए नहीं .
प्रेरणा उत्तर प्रदेश ऐप डाउनलोड करे
वैसे तो आप प्रेरणा उत्तर प्रदेश ऐप को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हो . लेकिन आपकी सुबिधा के लिए हमने निचे डाउनलोड करने का लिंक प्रोवाइड कर दिया है . आपकी जानकरी के लिए बता दूँ कि इस एप्लीकेशन को अभी तक एक लाख से भी ज्यादा टीचर्स use कर रहे है जिसे आप भी अपने स्कूल के रिलेटेड डाटा को सबमिट करने के लिए डाउनलोड करे सकते है .
PRERNA UTTAR PRADESH APP DOWNLOAD | CLICK HERE |
प्रेरणा डीबीटी ऐप डाउनलोड करे
प्रेरणा डीबीटी ऐप भी आपको प्ले स्टोर पर देखने को मिल जायेंगे . जिसे डाउनलोड करके आप स्टूडेंट एडमिशन से रिलेटेड डाटा को सबमिट कर पाएंगे . लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको ऐप में रजिस्टर करना होता है . यदि आपके पास पहले से user id है तब डायरेक्ट लॉग इन करने का भी ऑप्शन मिलता है . लेकिन इसके लिए निचे दिए लिंक से प्रेरणा डीबीटी ऐप को डाउनलोड करना होगा.
Prerna DBT App Download | CLICK HERE |
प्रेरणा ऐप में स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन कैसे करे
जैसे कि हमने आपको ऊपर के प्रग्राफ में भी बताया कि प्रेरणा सिर्फ टीचर के लिए बनाया गया है . ताकि वह अपना अत्तेंदेंस , मध्याह्न भोजन के साथ साथ स्टूडेंट एडमिशन से रिलेटेड डाटा इंटर करे. जो सरकार को हेल्प करती है उन स्कूल पर निगरानी रखने में . यदि आप एक स्टूडेंट है और प्रेरणा ऐप को use करना चाहते है तो मैं आपको बता दूँ कि आप सिर्फ डाउनलोड कर पाएंगे.
क्योंकि इस ऐप को use करने के लिए सबसे पहले लॉग इन करना होता है जिसके लिए user id की जरुरत पड़ती है . जो सिर्फ स्कूल के टीचर के पास रहता है और यह id ऑफिशियली प्रोवाइड किये जाते है .
हाँ यदि आपके पास user id है तो आप आसानी से प्रेरणा ऐप में लॉग इन कर पाएंगे. इसके लिए app को ओपन करना होता है और पहले ही पेज पर लॉग इन करने का ऑप्शन दिख जाएगा. या फिर आप https://prernaup.in/ पर भी sign कर पाएंगे.
अन्य पढ़े :-
अंतिम शब्द
फाइनली आज आपने जाना कि प्रेरणा उत्तर प्रदेश ऐप और प्रेरणा डीबीटी क्या है और इन दोनों में अंतर क्या है . साथ ही हमने आपको बताया कि यह उत्तर प्रदेश स्कूल के टीचर के लिए बनाया गया ऐप है . जिसमे कोई स्टूडेंट रजिस्टर या लॉग इन नहीं कर सकता बल्कि टीचर स्टूडेंट एडमिशन संबधित डेटा को सबमिट कर सकता है .
तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ कि प्रेरणा ऐप आपको पसंद आया होगा . और आप सफलता पूर्वक ऐप को डाउनलोड भी कर लिए होंगे. अगर आपको लगता है इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या फिर प्रेरणा ऐप से रिलेटेड कोई डाउट हो तो हमें कमेंट में बताये ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके .