यदि आपको भी Wipro के PBL app में login या sign up करने में समस्या (issue) आ रहे है . साथ ही अगर आप wipro pbl app को download करना और इसके बारे जानकरी लेना चाहते है तो फिर यह आर्टिकल आपके लिए ही है. क्योंकि आज हम आपको इस ऐप के बारे में कम्पलीट इनफार्मेशन प्रदान करने वाले है .
दोस्त, बहुत से लोगो को पता ही नहीं होता कि wipro क्या है और इसके द्वारा जो pbl app दिया जाता है उसमे लॉग इन या फिर signup कैसे करते है . इससे भी बड़ा issue तो कईयों को wipro pbl app download करने में होता है . इसीलिए हमने यह आर्टिकल लिखना पसंद किया ताकि आपको बता सके कि विप्रो का pbl app id क्या होता है और sign up या login issue को कैसे सोल्व किया जाए और अपना project base learning start करे.
Wipro PBL app क्या है – what is PBL app ID in wipro
Wipro Limited, भारत की तीसरी सबसे बड़ी IT Company है, जिसका ऑफिस बेंगलूर में है स्थित। इसकी शुरुआत १९६६ में एक व्यवसायी के पुत्र अज़ीम प्रेमजी ने किया था। आज इसकी इनकम लगभग 600 अरब रुपये प्रतिवर्ष है और मुनाफ़ा लगभग 70 अरब रुपये है। यह Information Technology के field में service प्रदान करने वाली Company है।
इन्ही के द्वारा एक project base learning app provide किया जाता है . जिसे आप wipro pbl app के नाम से जानते है . असल में pbl का full form प्रोजेक्ट बेस लर्निंग है . इस ऐप में आप sign up और लॉग इन करके एक PBL app ID लेते है जिसके मदद से एप्लीकेशन में दिए जाने वाले सेवाओं को लाभ उठा पाते है .
PBL में Information Technology से रिलेटेड बहुत सारे कोर्सेज और लर्निंग मेटेरिअल available होता है . देखा जाए तो इस एप्लीकेशन को खासकर प्रोजेक्ट बेस लर्निंग के ऊपर बनाया गया . हमारे टेक्निकल फील्ड में जितने भी प्रॉब्लम फेस करने पड़ते है उसका एक सलूशन लेकर आया है यह ऐप . जिसे आप use करके अपने प्रॉब्लम सोल्विंग स्किल को भी improve कर सकते हो .
लेकिन अभी के समय हमारे ऐसे फ्रेंड्स है जो wipro pbl app download करने और wipro pbl app login issue का सामना कर रहे है मतलब उन्हें pbl app id बनाने में समस्या आ रही है जिसके बारे में हमने निचे चर्चा की है. लेकिन उससे पहले हमें ID के बारे में थोरा बहुत जानकरी ले लेना चाहिए .
what is PBL app ID in wipro
यह आप जानते ही है कि pbl app wipro नामक आईटी कंपनी के द्वारा प्रोविड किया जाता है . जब आप इस ऐप को डाउनलोड करते हो और sign up करते हो तो हर एक नए learners के लिए एक यूनिक id generate किया जाता है जिसके मदद से आपको पहचाना जा सके . इसी Id को pbl app id कहा जाता है .
जिस तरह किसी कोचिंग या स्कूल में हर एक स्टूडेंट के लिए अलग अलग Id प्रदान किया जाता है उसी तरह wipro भी अपने ऐप के users यानी के learners को sign up करने के बाद एक ID देती है . फिर आप उसी Id से विप्रो pbl ऐप में लॉग इन कर पाएंगे.
how to sign up and Login in wipro pbl app
वैसे देखा जाए तो किसी भी ऐप में sign up या रजिस्टर करना काफी आसान होता है . पर आज भी कुछ ऐसे लोग है जिन्हें sign up करना नहीं आता जो कुछ इस प्रकार का प्रोसेस रहता है pbl app में लॉग इन करने का –
Sign up process :-
1. Enter your first name :- यहाँ पर आप अपना पहला नाम लिखेंगे .
2. Enter your last name :- इसमें अपना अंतिम नाम जैसे कुमार, यादव आदि लिखेंगे.
3 . Enter Your Email Id :- इस बॉक्स में आपना ईमेल आईडी इंटर करेंगे .
4. Enter your Mobile Number :- यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर .
5 . Create Password & confirm Password :- इसमें एक पासवर्ड इंटर करेंगे और उसे दुबारा लिखकर कन्फर्म करेंगे . ध्यान रहे पास्वोर्ड यूनिक होने चाहिए .
6 . Click on sign up or Submit Button :- अब आप सबमिट बटन पर क्लीक कर सकते है , किसी किसी ऐप या वेबसाइट में सबमिट के जगह signup या register भी लिखा होता है तो कृपया इसमें कंफ्यूज न हो.
7. Enter OTP or Confirm Your Email ID :- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है जिसे आपको इंटर करने होंगे . कई बार यह आपसे ईमेल आईडी कन्फर्म करने के लिए भी बोल सकता है . तो इसके लिए अपने gmail ऐप को ओपन करेंगे और wipro pbl वाले ईमेल को ओपन करके लिंक पर क्लिक करने से आपका ईमेल कन्फर्म हो जायेगा.
8. Click on Submit Button :- सभी प्रोसेस कम्पलीट करने के बाद आप सबमिट पर जैसे ही क्लीक करते तो आप successfully sign up या register हो जाते है .
यह जो हमने आपको signup या register करने का प्रोसेस बताया वह सिर्फ wipro pbl app के लिए ही नहीं है बल्कि लगभग सभी ऐप और वेबसाइट में signup करने का यही प्रोसेस रहता है .
Login Process :-
1. Enter your Email Id or pbl Id :- यहाँ पर आप अपना ईमेल आईडी लिखेंगे , ध्यान रहे वही ईमेल आईडी इंटर करना जो आपने sign up के टाइम दिया था . इसके अलावा अपना pbl app id भी इंटर कर सकते हो . यह आपको sign up करते टाइम मिलता है . जिसे username के नाम से भी जाना जाता है .
2. Enter your Password :- वह पासवर्ड करे जो आपने sign up करते टाइम create किया था .
3. Click on Login or Sign In button :- उसके बाद लॉग इन बटन पर क्लीक करने से successfully wipro टैलेंट नेक्स्ट pbl में लॉग इन हो जाओगे.
Wipro PBL app download & Login Issue
ऊपर में हमने जितने भी बाते बताए आपको लॉग इन या sign up करने का प्रोसेस बताया वह तो ठीक है . लेकिन कई बार आपको wipro pbl app login issue का सामना करना पर सकता है आइए इसके बारे में कुछ जानकारी ले –
और हाँ यदि आप app को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके बारे में भी हमने निचे बात किया है कि कैसे आप wipro pbl app को सफलता पूर्वक अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हो .
wipro pbl app login issue
ऐसा नहीं है कि सिर्फ pbl app में ही लॉग इन issue आ रहे है . बल्कि लगभग सभी ऐप और वेबसाइट में कई बार इस तरह के issue देखने को मिल जाते है . जो वेबसाइट और ऐप के server के कारण उत्पन होता है . कई बार डेवलपर के गलतियों के वजह से भी ऐसी लॉग इन issue आ जाते है . यहाँ तक फेसबुक जैसे बड़ी कंपनी में भी preventing login issue आते है तो यह क्या चीज है .
ऐसे में आपको क्या करना चाहिए . देखो यदि सिर्फ आपके साथ ही wipro pbl app में login issue आ रहे है तब तो आप खुद के गलतियों जैसे की पासवर्ड , ईमेल आईडी , username आदि की जाँच करेंगे . और यदि login issue सभी users को आ रहे है तब यह problem website और ऐप में होते है जिन्हें आप ठीक नहीं कर सकते . हाँ आप company को contact कर सकते है उन्हें बता सकते है कि वेबसाइट या ऐप में लॉग इन इशू की समस्या है . यह काम डेवलपर का है.
इसीलिए आप पहले यह सुनिश्चित कर ले कि issue किसके साइड से आ रहे है उस तरह से रियेक्ट करे . और यदि भविष्य में कभी भी login issue आते है तो आप यही तरीका अपनाएंगे.
Wipro PBL app Download
और बात रही wipro pbl app download करने की तो जहाँ तक मुझे पता है अभी तक इन्टरनेट पर बहुत रिसर्च कर चूका हूँ . लेकिन कोई भी ऑफिसियल ऐप देखने को नहीं मिले है . हाँ कुछ वेबसाइट है जो pbl app download करने का link दे रहे है , जो शायद आपके लिए नुक्सान दायक हो सकता है . मेरा आप से यही सुझाव रहेगा कि आप कभी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से app डाउनलोड न करे . या तो ऑफिसियल वेबसाइट या फिर प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करे .
हाँ आप pbl app को web version में use कर सकते है . इसका लिंक https://talentnext.wipro.com/PBLApp है . इसी लिंक को फॉलो करके आप लॉग इन या signup आदि भी कर सकते है . जिसका नाम talent next है.
अंतिम शब्द
फाइनली आज आपने जाना कि wipro pbl app क्या है आप कैसे wipro talent next pbl app में लॉग इन या signup कर सकते है . इसके साथ ही हमने ऐप डाउनलोड और login issue के बारे में चर्चा किया . साथ ही आपको बताया की wipro Information Technology के field में service प्रदान करने वाली Company है। जो pbl यानि project base learning भी provide करती है .
तो दोस्त, मैं उम्मीद करता हूँ कि wipro की इस talent next project base learning app के रिलेटेड आपको सभी डाउट clear हो गए होंगे. अगर आपको लगता है की इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या फिर इससे रिलेटेड कोई डाउट हो तो हमें कमेंट करके बताए ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके .
Ji0 .reacharge.kese.kare