HomeMeaningsPalindrome and Ambigram Meaning क्या होता है? - Ambigram vs Palindrome

Palindrome and Ambigram Meaning क्या होता है? – Ambigram vs Palindrome

आपने कई ऐसे शब्द , नाम , नंबर या date देखे होंगे जिसे उल्टा करने पर उसके वैल्यू में कोई फर्क नहीं पड़ता है . यहाँ तक की यदि हम ऐसे नंबर या character को आगे पीछे करदे फिर भी same दीखते है जो Palindrome और ambigram के अंतर्गत आते है . जिसके बारे में आज हम डिटेल में चर्चा करने वाले है और आपको Example के साथ Palindrome and ambigram का Meaning हिंदी में बताने जा रहे है .

palindrome and ambigram kya hota hai meaning

यह शब्द कई सालो से है लेकिन इतने दिनों लोग palindrome और ambigram के बारे में चर्चा क्यों नहीं कर रहे थे और अचानक ऐसा क्या हो गया कि आप भी इसे जानने को उत्सुक हो गए . मैं बताता हूँ date के रूप में palindrome सालों के बाद आता है . इस date को देखिए 02/02/2020 , अब अगर हम इसको कुछ ऐसे लिखे 02022020 तो उल्टा लिखने पर भी वैल्यू same आएगा , इसी तरह से आज 22 02 2022 है इसे भी अगर उलटे साइड से पढेंगे (yyyy-mm-dd) तो meaning बिलकुल same ही आएगा जो palindrome के अंतर्गत आता है . आइए Palindrome और ambigram का Meaning हम और भी डिटेल में समझे –

Palindrome and Ambigram Meaning in Hindi with Example

Palindrome और ambigram का हिंदी में भी वही उच्चारण है जो ग्रीक भाषा से लिया गया आगे हम इसके बारे चर्चा करेंगे . लेकिन यहाँ पर समझने वाली बात ये है कि हमें palindrome और ambigram को हिंदी में क्या कहते है ये जानना जरुरी नहीं है बल्कि हमें इसे बारीकी से समझना चाहिए . क्योंकि याद किया हुआ शब्द ज्यादा दिनों तक हमारे साथ नहीं रहता है वहीँ पर उसे अगर हम बारीकी से समझ लेते है तो कभी नहीं भूलते है . इसीलिए फिलहाल के लिए आप हिंदी के बजाय इंग्लिश शब्द को ही ध्यान में रखे और निचे लिखे परिभाषा और example को समझे .

Palindrome क्या है ?

Wikipedia के अनुसार palindrome एक शब्द, नंबर आदि का एक समूह होता है जिसे आगे और पीछे दोनों तरफ से पढ़ने पर मीनिंग एक जैसा ही होता है . अगर आप एक palindrome को दायें साइड से पढ़े या बाएं साइड से पढ़े दोनों में कोई अंतर नहीं होता है . example के लिए madam , 22/02/2022 को यदि आप उलटे साइड से पढ़ते है तो यह 2202/20/22 होगा , इसी तरह madam को उलटे साइड से भी पढ़ने पर same मतलब निकलता है . इसी को ही हम palindrome कहते है .

पहली बार सन 1638 में  Henry Peacham के द्वारा palindrome का खोज किया गया था . जो एक ग्रीक भाषा से लिया गया शब्द है . यह किसी word, number, date, time, sentence , character आदि के फॉर्म में हो सकते है . आइए इन्हें देखे –

शब्द (word) के रूप में Palindrome Example

redividerdeifiedcivicradarlevelrotorkayakreviverracecarmadam, refer आदि इंग्लिश शब्दों को यदि आप उल्टे साइड से भी पढेंगे तो same ही meaning सामने आएगा .

Number के रूप में Palindrome Example

यदि हम palindrome का example numbers के साथ देखे तो वह 121 हो सकता है , 91019 हो सकता है आदि . इसी तरह से अगर 56 + 65 = 121 देखे तो यह भी एक palindrome ही है .

Sentence के रूप में Palindrome Example

 “Mr. Owl ate my metal worm”, “Do geese see God?”, “Was it a car or a cat I saw?”, “Murder for a jar of red rum”, “A nut for a jar of tuna” या “Go hang a salami, I’m a lasagna hog” आदि .

Dates :- 11/11/111112/12/2121, 03/03/3030 भी एक palindrome का सटीक उदहारण है क्योंकि उल्टे साइड से पढ़ने या लिखने पर meaning एक जैसा ही होता है .

इतने सारे example देखने और पढने के बाद मुझे पूरा उम्मीद है कि आप palindrome को अच्छे से समझ चुके होंगे . अब हम बात करने वाले है ambigram के बारे में जिसका आपको बेसब्री से इन्तजार था .

Ambigram क्या है ?

ambigram एक calligraphic design (अलग अलग डिजाईन में लिखे गए अक्षर) होती है . जिसे ऊपर – निचे , बाएं – दायें, आईना में देखने पर , 180° rotate करने पर एक जैसा ही दिखाए देते है. इसके meaning में कोई बदलाब नहीं होते है . Example के लिए इस इमेज को देखे –

इस image में लिखे word को आप 180° rotate करदे या आईने में देखे बिलकुल same दिखाई देंगे . इसे ही ambigram कहा जाता है .

सन 1983 में Douglas Hofstadter ने पहली बार ambigram का खोज किया था . जो विश्व के अनेक भाषाओं में पाया जाता है , यह भी palindrome की तरह ही number , alphabets, कोई symbol आदि हो सकते है . आइए उन्हें भी देखे –

Characteristics ambigram example

इस इमेज में लिखित character को आप बाएं से दायें पढ़े या ऊपर से निचे पढ़े , या निचे से ऊपर पढ़े meaning बिलकुल same आएगा . इसी प्रकार से बहुत तरह के और भी ambigram है जिसे आप निचे के इमेज में देख सकते है .

Single words or several words

single word ambigram
several word ambigram

Number के रूप में ambigram

दोस्त यदि आप ambigram और palindrome को पुरे डिटेल में पढ़ना चाहते है तो wikipedia पर जाकर पढ़ सकते हो . वहां पर बहुत सारे images भी देखने को मिल जायेंगे . वैसे मैंने जितना भी आपको बताया उसी से आप palindrome और ambigram का meaning समझ चुके होंगे .

Go to Wikipedia – Link1 | Link2

होम पेज पर जाएयहाँ क्लिक करे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News