HomeMeaningsपलाण क्या है (Palan Kya hai) | What Is Palan Meaning In...

पलाण क्या है (Palan Kya hai) | What Is Palan Meaning In Hindi

पलाण शब्द आजकल काफी सुनने को मिल रहे है . लोग प्लान और पलाण को लेकर काफी कंफ्यूज है . लेकिन आप इस आर्टिकल तक पहुँच गए है तो जरुर समझ जायेंगे कि आखिर पलाण क्या है ( what is Palan ) . बहुत लोग इसके मतलब या meaning को लेकर भी काफी चर्चा कर रहे है जिसके बारे में आप डिटेल में समझेंगे .

( पलाण क्या है ) palan kya hai meaning aur matlab

आपसे बस इतना विनती है कि Palan kya hai समझने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ना तभी आप पलाण का सही अर्थ और मतलब समझ पाएंगे . इसमें हमने आपके डाउट को क्लियर करने के लिए प्लान और पलाण में अंतर बताया है ताकि बाद में आप इस कंफ्यूजन में न रहो . तो आइए जानते है पलाण क्या है और क्या होता है इसका मतलब .

पलाण क्या है ?

पलाण एक मराठी शब्द है , जिसका हिंदी में मीनिंग होता है पलायन. जब हम किसी स्थान से भाग जाते है या वहां पर संकट की स्थिति को देखते हुए हम उस जगह से निकल जाते है , खुद का बचाव करते है तो उसे ही हिंदी में पलायन और मराठी में पलाण कहा जाता है .

अगर हम इसे और भी आसान शब्दों में समझे तो इसका मतलब होगा , किसी एक जगह को खतरे या नुकसानदायक रूप में देखने से वहां से निकल जाना या किसी के मुक्ति पा लेना तब हम उसे पलायन या पलाण कह सकते है . इसी को इंग्लिश के भाषा में escape , gate way आदि के रूप में जाना जाता है .

Example के लिए :-

English :- There have been twelve escapes from the prison this year .

Hindi :- इस साल जेल से बारह पलायन या फरार हो चुके हैं।

Marathi :- या वर्षात कारागृहातून बारा जण पलाण झाले आहेत.

यह भी पढ़िए :

प्लान और पलाण में अंतर

प्लान का मतलब होगा किसी भी काम को करने के लिए योजना बनाना . जैसे हम कहीं जाना चाहते है तो सबसे पहले उसका plan बनाते है . वहीँ पर मराठी शब्द पलाण एक जगह से पलायन हो जाना होता है मतलब वहां से निकल जाने की किर्या . लोग इन दोनों शब्द को लेकर काफी कंफ्यूज थे , लकिन मुझे उम्मीद है कि आप पलाण क्या है समझ रहे होंगे .

आपको जानकार हैरानी होगी कि यह शब्द आजकल इतना चर्चित क्यों है . देखो दोस्त भारत में ज्यादातर हिंदी और इंग्लिश को मिक्स करके बोला जाता है . वहीँ पर पलाण बोलने से हमें ज्यादातर “प्लान क्या है” ही हमारे दिमाग में आ जाता है . मतलब यह एक डबल मीनिंग वर्ड हो जाता है क्योंकि दोनों का उच्चारण same है .

जब भी आपको कोई पलाण बोलता है , तब आप इसे प्लान (plan) समझ लेते हो . जो कि एक इंग्लिश भाषा का वर्ड है . ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि हमारा नजरिया पहले से प्लान को जानते आ रहा था और ऐसे में कोई पलाण बोल दे तो जाहिर बात है आप इसे plan ही समझेंगे .

पसंद आ सकता है :- conman किसे कहते है ?

पलाण एक गाँव का भी नाम है

जागरण न्यूज़ का नाम तो आप सुने ही होगे , उसने 17 अप्रैल 2013 में एक न्यूज़ लिखा था जिसमे उन्होंने पलाण नामक गाँव के बारे में चर्चा किया था . आप चाहे तो जागरण न्यूज़ के द्वारा लिखा गया पलाण गांव का न्यूज़ पढ़ सकते है . जिससे आपको और भी क्लियर हो जाये पलाण शब्द के बारे में .

न्यूज़ में उन्होंने पलाण शब्द को एक गाँव के रूप में use किया है . जिसमे उन्होंने किसी घटना के बारे में चर्चित किया था . लेकिन अभी के समय पलाण को लोग पता नहीं क्या क्या बोल रहे है और जो मनमर्जी मतलब निकाल रहे है . पर मैं कहूँगा की आप उन कंफ्यूजन में न रहो और इसका एक ही मतलब याद रखो वह है पलायन या escape or gate way .

आपके लिए :- ईरान में thumbs up का मतलब

आपने क्या समझा ?

फाइनली आपने समझा कि पलाण क्या होता है ( what is palan meaning in hindi ) . जिसमे हमने आपको बताया कि यह एक मराठी शब्द है जिसका मतलब पलायन होता है . इसके साथ ही प्लान और पलाण में अंतर भी बताया ताकि आपका डाउट क्लियर हो सके .

तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ की आपके सभी सवालों के जवाब (Palan kya hai) दे दिया होगा . अगर आपको लगता है की इस आर्टिकल सुधार होने चाहिए या पलाण से रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो बेझिझक हमें कमेंट में बताए जिससे हम खुद को और आपको हेल्प कर सके . और अंत में पसंद आने पर शेयर जरुर करे .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News