हमारा भारत एक लोकतंत्र देश है , एक संबिधानिक देश है. मतलब हम जब 18 साल के हो जाते है तो हमारे पास एक अधिकार आ जाता है कि अब हम भी अपने देश के लिए मतदान दे सकते है . लोकतंत्र देश होने के कारण एक नागरिक का पूरा अधिकार होता है कि वह अपने इच्छा से वोट डाले . और ऐसा लोग करते भी है लेकिन यह प्रकिर्या ऑफलाइन यानि हमारे गाँव , पंचायतों आदि में होते है . वहीँ यदि आपको कोई ऐसा तरीका मिल जाए जिससे आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही किसी ऐप या वेबसाइट की मदद से वोट डाल सके .
दोस्त, यदि आप भी भारत का एक नागरिक है तब तो आपको जरुर जानना चाहिए कि आप ऑनलाइन वोटिंग कैसे करेंगे . जो आपको इस आर्टिकल के अंत तक कम्पलीट समझ में आ जायेगा . लेकिन उससे पहले मैं आपको क्लियर बता दूँ कि इंडिया में अभी तक ऐसा कोई भी डिजिटल सिस्टम लागू नहीं किया गया है (No any online or digital voting system Implemented these days in India), जिससे आप ऑनलाइन वोट डाले.
लेकिन फिर भी जब हर काम आज के समय ऑनलाइन डिजिटल तरीके से हो रहे है , तो फिर हमारा वोटिंग सिस्टम कैसे पीछे रह सकता है . यह भी आज नहीं तो कल भारत में देखने को मिल ही जायेगा . इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि यदि फ्यूचर यानि भविष्य में कोई ऐसा प्रकिया आएगा तब उसके क्या फायदे होंगे और क्या नुक्सान होंगे . यदि मोबाइल से ऑनलाइन मतदान डालने की प्रकिया स्टार्ट हो जाती है , तब आप कैसे करेंगे और कैसे डाले जायेंगे . आइए जानते है –
वोट कैसे डाले जाते है ऑनलाइन मोबाइल से – मतदान करे
यह बात तो आप भी जानते है कि ऑनलाइन वोटिंग प्रकिर्या यदि इंडिया में आ जाती है तब आप अपने घर से ही मोबाइल या इंटरनेट की मदद से अपने इच्छा अनुसार उम्मीदवार को वोट दे पाएंगे . बिहार और UP यानि उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के जनताओं को राजनीतिक से काफी लगाव होते है. और वह अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए , अपने देश और राज्य को नया आयाम देने के लिए कई बार अपने घर से दूर जाते है मतदान देने के लिए . क्योंकि उन्हें अपने देश और राज्य को विकशित करने की इच्छा होती है.
अभी इंडिया लोकतंत्र है, जनता अपने इच्छा से जिसे चाहे वोट दे सकते है . लेकिन फिर भी हमने देखे है कि नेताओं के बहुत से चमचा गांवो में भी होते है जो भोले भाले वोटर को किसी पर्टिकुलर नेता को वोट देने के लिए प्रेरित करते है . मतदाता उनके बातों से आकर्षित हो जाते है और किसी भी उम्मीदवार को वोट डाल देते है . जो उनकी बिलकुल भी इच्छा नहीं होती है.
इसीलिए हमारे भारतीय सरकार को चाहिए कि इंडिया में भी ऑनलाइन वोटिंग प्रकिर्या जारी करे . और यदि फ्यूचर में यह आती है तब आप कुछ इस तरीके से वोट डाले जायेंगे –
इंडियन गवर्नमेंट के द्वारा एक ऐसा ऐप या वेबसाइट बनाया जायेगा, जिसमे कोई भी अपने आधार कार्ड या वोटर आईडी से लॉग इन कर सकता है और एक बार वोट दे देने पर वह बटन भी हाईड हो जायेंगे . जिस पर क्लीक करके कोई नागरिक अपना मतदान करेंगे . साथ ही उस ऐप में कोई यह भी नहीं देख पायेंग कि वह किसे वोट दिया है . क्योंकि आपने किस उम्मीदवार को वोट दिया है दुसरे लोगो को पता चलना नेगेटिव परभाव डालता है .
अब अगर यह प्रकिया जारी हो जाती है तो इसके बहुत सारे फायदे भी है और नुकसान भी . शायद इसीलिए हमारे भारतीय सरकार यह डिजिटल वोटिंग सिस्टम इंडिया में लाने के बारे में बिचार नहीं कर रहे .
ऑनलाइन वोटिंग करने के नुकसान – Disadvantages
1. सभी नागरिक के पास मोबाइल नहीं होते है , सभी भारतीय वोटर के पास इन्टरनेट की सुबिधा नहीं होती है . जिसके वजह से भी ऑनलाइन वोटिंग सिस्टम इंडिया में नहीं आ रहे है . क्योंकि दुसरे के मोबाइल या साइबर क्य्फे में जाकर यदि कोई नागरिक मतदान करते है तो ऐसे में अन्य लोगों को भी पता चल जाएगा . की उन्होंने किसे वोट दिया है जो हमारे वोटिंग सिस्टम के ऊपर नेगेटिव पर्भाव डालता है .
2. सभी भारतीय नागरिक पढ़े – लिखे नहीं होते है . ऐसे में वोट डाले ने के लिए उन्हें किसी अन्य मतदाता की सहायता लेनी पड़ेगी . जो हमारे इंडियन वोटिंग प्रकिर्या के लिए नुकसानदायक हो सकती है . जबकि ऑफलाइन वोटिंग करने में सिर्फ एक बटन दबाना पड़ता है .
3. नागरिकों पर नेताओं के चम्चाओं द्वारा दवाब दिया जा सकता है, उन्हें पैसे से ख़रीदा जा सकता है और वह चमचा खुद से भी एक सामान्य जनता के वोटर आईडी या आधार कार्ड लेकर वोट डाले सकते है . जबकि ऑफलाइन वोटिंग सिस्टम में पुलिस और कर्मचारी के निगरानी में वोट लिए जाते है और किसी कमरे में ताकि उन्हें कोई देख न सके कि किस उम्मीदवार हो उन्होंने मतदान दिया .
4. जब ऑनलाइन वोट की प्रकिया सुरु होंगे तो सरकार को बहुत बड़ी डेटाबेस और सर्वर की जरूरत होगी . ऑफलाइन वोटिंग से ज्यादा मैनेजमेंट ऑनलाइन में करने होंगे .
5. सिक्यूरिटी , ऑनलाइन इंटरनेट के जरिए जब कोई काम होते है तो फ्रॉड भी कई बार हो जाते है . बहुत सारे हैकर भी होते है जो ऐप और साईट पर अटैक या वायरस भेज कर हैक कर सकते है . यह भी एक नुकसानदायक मुद्दा हो सकता है .
इसके अलावा भी बहुत सारे disadvantages यानि नुकसान है जिसके बारे में लिखना उचित नहीं होगा . वैसे भी आर्टिकल बड़ा होता जा रहा है , आइए अब हम ऑनलाइन वोटिंग सिस्टम के फायदे को भी देखे –
इंडिया में ऑनलाइन वोटिंग सिस्टम के फायदे – Advantages
1. समय की बचत :- जी हाँ दोस्त आप तो जानते है की किसी भी ऑफलाइन काम को अगर ऑनलाइन या मशीनस के मदद से किया जाता है तो हमारे टाइम की काफी बचत होती है . ठीक इसी तरह ऑनलाइन वोटिंग प्रक्रिया से भी हमारे समय की बचत हो सकती है .
2. हम अपने घर से या कही से भी वोट डाले पाएंगे . जो ऑनलाइन वोटिंग का एक बहुत बड़ा फायदा होने वाला है .
3. बिना किसी दवाब के हम जिसे चाहे मतदान करे सकते है . अगर ऑनलाइन वोटिंग सिस्टम अच्छा होगा , सिक्योर होगा तो कोई भी नहीं समझ पायेगा की हमने किसे वोट दिया है . और हम इच्छा अनुसार बिना किसी दवाब के अपने उम्मीदवार को जीता सकते है . जिससे हमारा देश और राज्य बिकषित होंगे .
4. पैसे की बचत :- इससे पैसे की भी बहुत बड़ी मात्रा में बचत हो सकती है. ऑफलाइन वोटिंग के लिए हमें बहुत से कर्मचारियों को पैसे देकर जॉब पर रखने पड़ते है . जरा सोचिए की यदि एक गाँव में 4 कर्मचारी भी आते है तो ऐसे कितने गाँव है . जबकि ऑनलाइन वोट करेंगे तो करोरों रुपैये की बचत हो सकती है .
5. एक नया इतिहास बनने की संभावना , जी हाँ अभी तक शायद ही कोई ऐसा देश होगा . जहाँ इंटरनेट पर ऑनलाइन वोट डाले जाते है , जबकि हर कंट्री टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के मामले में एक दुसरे के टक्कर के दे रहे है . यदि यह वोटिंग टेक्नोलॉजी इंडिया में आ जाती है तो अवश्य एक नया इतिहास बनेगा .
ऐसे अनेकों फायदे यानि advantages है जिसके बारे में मैं बात नहीं करने वाला हूँ . जब यह जारी किये जायेंगे तब धीरे धीरे फायदे अपने आप दिखने लगेंगे .
होम पेज पर जाए | यहाँ क्लीक करे |
आपने आज क्या सिखा ?
फाइनली आज आपने जाना की भविष्य में यदि ऑनलाइन वोटिंग सिस्टम जारी किये जाते है तब आप वोट (मतदान) कैसे करेंगे . और डिजिटल वोटिंग सिस्टम के क्या फायदे और नुकसान (advantages and disadvantages) है . जिसमे हमने आपको कुछ पॉइंट्स और अपने अनुभव से जितना हो सका उतना मैंने बता दिया . लेकिन एक बार फिर से कहना चाहूँगा कि इंडिया में अभी तक ऐसा कोई भी डिजिटल सिस्टम लागू नहीं किया गया है.
तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ कि आपके सभी सवालों के जवाब ऑनलाइन वोट कैसे डाले जाते है के इस आर्टिकल ने दे दिया होगा . अगर आपको लगता है कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा लिखे गए शब्दों में सुधार होने चाहिए या इससे रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो हमें कमेट में जरुर बताए ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके .
अन्य पढ़े :-
>>>> स्टेट स्पेसिफिक आईडी क्या होती है ?
>>>> अपना हाउस या मकान नंबर कैसे पता करे ऑनलाइन या ऑफलाइन
>>>> सफल होने के लिए आपको क्या करना चाहिए
>>>> हर दिन कुछ नया सीखे