HomeFestivalsनौरोज़ या नवरोज़ (Nowruz) क्या है, क्यों और कैसे मनाया जाता है | Nowruz...

नौरोज़ या नवरोज़ (Nowruz) क्या है, क्यों और कैसे मनाया जाता है | Nowruz Festival Celebration In Hindi

आज है 20 मार्च और इसी दिन ईरान के साथ साथ दुनिया भर में नौरोज़ या नवरोज़ पर्व को मनाया जाता है . Nowruz Festival ईरानियों के द्वारा मनाया जाने वाला उत्सव है जिसे भारत में भी कई लोग बहुत ही धूम धाम से मनाते है . असल में यह पर्व प्रकृति के प्रति प्रेम को दर्शाता है . जिसे ईरानी और फारसी समुदाय के लोग नए साल के रूप में मनाते है .

nowruz festival celebration in hindi 2022

आइए हम Nowruz Festival क्या है और इंडिया , ईरान आदि देशों में नौरोज को कैसे मनाया जाता है और क्यों . इसके बारे में हम डिटेल में चर्चा करे . आज गूगल ने भी डूडल बनाकर इस पर्व को wish किया है. जो 2022 में लोगों के दिल और दिमाग में खुशियों को भर देने वाला दिन है . आइए जानते है नौरोज़ फेस्टिवल क्या है (Nowruz Festival Celebration In Hindi).

नौरोज़ या नवरोज़ क्या है (Nowruz Festival Celebration In Hindi)

नौरोज़ या नवरोज़ ईरानियों का नववर्ष (New Year) है , जिसे फारसी भाषा में नया साल भी कहा जाता है . nowruz ईरान के लोगों द्वारा दुनिया भर में मनाया जाने वाला त्यौहार (festival) है . जो प्रकृति के प्रति प्रेम को दर्शाता है . मार्च के महीने में सेलिब्रेशन के करण nowruz हरयाली , ताजगी आदि को एक नए ढंग से अहसाह करने का पर्व है .

nowruz festival सिर्फ ईरान में ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग अलग देशो में जहाँ ईरानी, पारसी आदि समुदाय के लोग रहते है उनके द्वारा मनाया जाता है . हमारे इंडिया में भी nowruz को बहुत से प्रेम और खुशियों के साथ सेलिब्रेट किया जाता है . कहा जाता है कि नौरोज़ को लोग लगभग पिछले 3000 सालों से मनाते है आ रहे है . nowruz festival के दिन लोगो में जितना उत्साह , खुसी , प्रेम देखने को मिलते है उतने शायद ही किसी दुसरे दिन देखने को मिले . क्योंकि इस दिन लोग नववर्ष कि छुट्टियों का आनंद लेते है .

नौरोज़ क्यों मनाया जाता है , इतिहास (History of Nowruz festival)

जिस तरह इंडिया यानि भारत में नया साल (New Year) कैलेंडर में नए वर्ष आने के खुसी में मनाते है उसी तरह nowruz भी ईसवी कैलेंडर के अनुसार ईरान में 20 या 21 मार्च को नए वर्ष आते है . नौरोज़ उत्सव की शुरुआत “इक्वीनाक्स” से होता है जिसका मतलब समान या बराबर होता है . खगोलशास्त्र में कहा जाता है कि “इक्वीनाक्स” वह समय होता है जब दिन और रात बराबर होते है . हिजरी शमसी कैलेण्डर का नया साल इसी समय शुरू होता है और इसे new year का पहला दिन भी कहा जाता है . इसीलिए हम 20 या 21 मार्च को nowruz festival मनाते है .

nowruz एक ऐसा खुशियों वाला दिन होता है जो हमारे सभी दुःख-दर्द थकावट और रोज़मरा के काम से छुटकारा दिलाकर हमारे जीवनों में खुशियाँ प्रेम आदि उत्पन्न कर देते है. एक दिन के लिए ही सही , लेकिन बहुत ही पवन अवसर होता है . मार्च महीने में जब पेड़ों पर हरी भरी पत्तियों का उदय होता है , हर तरह के वृक्ष अपना सृंगार कर रही होती है तब आती है nowruz festival जो हमारे जीवन खुशियों और उत्साह भरकर सफल भविष्य की सन्देश देती है .

कहा जाता है कि इसी nowruz त्यौहार के दिन लोग एक दुसरे सगे संबंधियों से मिलते जुलते है . और अपने दिल की बात एक दुसरे को बताकर अपने सफल भविष्य की कामना करते है , इसीलिए हमारे समाज में नए साल से पॉजिटिव यानि सकारत्म भावना को जन्म देती है .

नौरोज़ या नवरोज़ का त्यौहार कैसे मनाया जाता है (How to celebrate Nowruz Festival)

Nowruz के पहले दिन से ही लोग एक दुसरे के यहाँ जाने लगते है. इस पर्व का सबसे बड़ा प्रचलन है कि जो बड़े सदस्य होते है उनके यहाँ सगे संबंधी जाते है और उन्हें nowruz मुबारक या नववर्ष का बधाई देते है . उसके बाद और भी अन्य लोगो के जाकर उन्हें भी nowruz का मुबारक करते है . इस पर्व में परिवार के सभी लोग एक जगह इक्कठे होते है और यह प्रिकिया लगभग महीने के अंत तक चलते रहते है .

इस festival कि सबसे खास बात दुखी: और संकटग्रस्त मित्रों, परिवारों, पड़ोसियों के यहाँ जाकर उनसे मिलना और उन्हें खुशियों से भर देना आदि है .nowruz के दौरान जिस सगे संबंधी के यहाँ निधन हो गया रहता है सबसे पहले उन्ही के घर जाकर उनसे मिलते है , उनके घर बैठते है और परिवार के सबसे बड़े सदस्य काले कपडे उतरवाकर उन्हें नए वस्त्र उपहार के रूप में देते है. इस व्यवहार या संस्कार को नोए ईद भी कहते है.

घर की सफाई और खरीदारी

जी हाँ दोस्त, जब nowruz festival आती है तो सभी लोग अपने गर की साफ़ सफाई का काम शुरू कर देते है . और नए नए कपड़े खरीदते है. इसके साथ ही त्यौहार को सेलिब्रेट करने के लिए फुल की भी जरुरत होती है जिन्हें लोग मार्केट जाकर खरीदते है . लेकिन फूलों में जो सबसे ख़रीदे जाने वाले फुल है उसका नाम जलकुम्भी और तुलिप है . इन्ही दो flowers को nowruz में सबसे जायदा ख़रीदा और उपयोग किया जाता है .

यह त्यौहार आज के टाइम इतना पोपुलर है कि इसे राष्ट्रिय पर्व की तरह माना जाता है और ईरान के लगभग हर परिवार और घर में nowruz festival को बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है . सभी लोगो घर के सजावट के लिए तरह तरह के फुल के साथ साथ और भी बहुत चीजे खरीदते है . कुछ नहीं तो कम से काम एक जोड़ी कपड़े तो खरीदते ही है.

Celebration

Nowruz त्यौहार को अलग अलग तरीको से celebrate किया जाता है . जैसे कि नृत्य करना , पारम्परिक पोशाक में ज्ञान करना और नृत्य करना , मेलों का आयोजन करना शामिल होता है . इसके अलावा लोग अपने घरों को सजाकर, मौल , होटल आदि को सजाकर एक दुसरे में मिठाई बांटते है . और कुछ इस तरह ही मनाया जाता है nowruz festival जो भारत में भी कई जगहों पर मनाया जाता है .

नौरोज़ से जुड़े सवाल और जवाब (FAQ)

नवरोज कब मनाया जाता है?

नौरोज जिसे नवरोज भी कहा जाता है यह मार्च महीने के 20 या 21 तारीख को मनाया जाता है .

नवरोज त्योहार कहाँ मनाया जाता है?

नवरोज त्यौहार ईरान, भारत आदि कई देशों में बहुत ही धूम धाम से मनाते है .

नवरोज त्योहार किस धर्म से संबंधित है?

यह ईरानी त्यौहार है जो फारसी धर्म से संबधित है .

नवरोज किसका त्यौहार है?

वैसे तो नवरोज हम सब का त्यौहार है लेकिन इसे ज्यादातर पारसी लोग ही मनाते है जो भारत में भी देखने को मिलते है .

भारत में नवरोज उत्सव की शुरुआत किसने की?

कहा जाता है कि nowruz कि शुरुआत भारत से नहीं बल्कि ईरान से हुई थी जहाँ पर इस पर्व को राजा जमशेद से रिलेट किया जाता है . अत: नवरोज उत्सव की शुरुआत जमशेद से ही हुई थी.

नवरोज कौन से राज्य में मनाया जाता है?

ईरान में तो लगभग सभी सभी राज्यों के लोग मनाते है लेकिन भारत में जिस राज्य में पारशी समुदाय के लोग रहते है वहां नवरोज को मनाया जाता है .

भारत में नवरोज त्योहार कौन मनाते हैं?

भारत में नवरोज त्यौहार पारसी धर्म के लोग मनाते है .

अंतिम सब्द

फाइनली आज आपने जाना कि नौरोज़ या नवरोज़ पर्व क्या है , इसे क्यों और कैसे मनाया जाता है ( nowruz festival celebration in Hindi in India or Iran ) . जिसमे हमने आपको अपने तरफ से पूरी जानकरी देने की कोशिस की है .

तो दोस्त , मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको nowruz in hindi यानि ईरानी नववर्ष के बारे में यह जानकारी आपको अच्छा लगा होगा . अगर आपको लगता है कि इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या nowruz festival से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट में बताए . आपको और आपके पुरे परिवार को O4OPINION.COM की तरफ से nowruz ही हार्दिक सुभकामनाएँ ( Happy nowruz Day ).

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News