बिजली आज के समय हर घरों में पहुँच चूका है, जिस गाँव में लोग मोमबती जलाकर गुजारा करते थे वहां भी भारत सरकार ने रौशनी से भर दिया है . बात करे बिहार कि तो कुछ सालों पहले यहाँ पर किसी भी प्रकार की बिजली की सुबिधा नहीं थी. पर धीरे-धीरे सरकार ने हर घरों में बिजली पहुंचा चूका है. लेकिन इसके लिए सरकार कुछ रुपैये भी लेते है जिसे हम बिजली बिल के नाम से जानते है.
हमारे घर तक बिजली पहुंचाने में वायर, पोल, ट्रांसफार्मर आदि की जरूरत होती है जिसके लिए सरकार को बहुत खर्चे उठाने पड़ते है. यही वजह है कि सरकार परिवार की स्थिति को देखते हुए उन्हें उसी तरह का बिल बनाकर देता है या कहे यूनिट की चार्ज कम या ज्यादा होती है . जो परिवार BPL केटेगरी में आते है उन्हें कम चार्ज देने होते है वहीं पर IPL फैमिली को थोरा ज्यादा यूनिट प्राइस लगता है.
हर एक राज्य में अलग अलग बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनीयों द्वारा इस पॉवर सप्लाई को मैनेज किया जाता है . जो सरकार से कनेक्टेड रहती है. जैसे बिहार में NBPDCL यानि North Bihar Power Distribution Company Limited के द्वारा इसे मैनेज किया जाता है जो एक सरकारी कंपनी के रूप में काम करती है. अब उन्हें आपके घर तक बिजली पहुँचाने में जो खर्चा लगता है उसे वह बिजली बिल के रूप में एकत्रित करती है.
इसीलिए सरकारी कर्मचारी हमारे घरों में आकर मीटर नंबर से बिजली बिल निकाल कर देता है. फिर हमें उस बिल की भुगतान यानि पेमेंट करनी पड़ती है. जो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते है. आज हम इसी ऑनलाइन तरीके के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है जैसे कि ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करे और कैसे भुगतान या पेमेंट करे . जो आप खुद से अपने मोबाइल से इस आर्टिकल को पढने के बाद चेक कर सकते है.
(NBPDCL) नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे ऑनलाइन – तरीका
NBPDCL एक सरकारी कंपनी है जिसका फुल फॉर्म North Bihar Power Distribution Company Limited है. यह कंपनी सिर्फ बिहार राज्य में ही पावर सप्लाई करती है. जो अपने उपभोगता को अलग अलग तरह के सुबिधायें प्रदान करता है . जैसे कि https://nbpdcl.co.in/ website और BBBP app . आप इन दोनों टेक्नोलॉजी का use करके निम्नलिखित सुबिधाओं का लाभ ले सकते है –
- बिजली बिल चेक करना
- बिजली बिल का पेमेंट करना
- नया मीटर कनेक्शन के लिए अप्लाई करना
- बिजली सप्लाई से रिलेटेड इनफार्मेशन कलेक्ट करना आदि शामिल है.
अब यदि आप ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना और उसका पेमेंट करना चाहते है तो इसके दो तरीके है पहला nbpdcl के ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा और दूसरा इनके द्वारा provide किये app के द्वारा जिसका नाम Bihar bijli bill pay (BBBP) है. आइए सबसे पहले हम वेबसाइट के मदद से बिजली बिल चेक करना सीखते है . लेकिन उससे पहले एक जरुरी बात आपके पास उपभोगता संख्या (customer number) या Consumer ID होने चाहिए जिसे हम CA Number के नाम से भी जानते है .
अगर आपको अपना CA Number पता है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन आपको नहीं मालूम है कि आपकी उपभोगता संख्या क्या है और कैसे पता करे तो फिर आप निचे बताए स्टेप से आसानी से अपना उपभोगता संख्या या Consumer ID पता कर सकते है .
उपभोगता संख्या कैसे पता करे (How to know CA Number or Consumer ID)
उपभोगता संख्या पता करने के लिए आपको बिजली बिल का ही मदद लेना होता है. जब आपके घर पर सरकारी कर्मचारी मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करता है और आपको एक रेसिप्त देता है , उसी में आपका CA Number उपभोगता संख्या लिखा रहता है . Example के लिए इस इमेज को देखे –
इमेज के टॉप में आप देख सकते है उपभोगता संख्या लिखा हुआ है इसी तरह से आपके बिल पर पर लिखा होगा . यदि आप आईपीएल फैमिली से है तो बिल का स्ट्रक्चर अलग हो सकता है लेकिन उस पर भी consumer id या CA Number देखने को मिल जायेगे . आपको वस उसे याद कर लेना है या फिर कहीं पर नोट करके रख लेना है क्योंकि जब भी आप ऑनलाइन बिजली बिल चेक करेंगे तो इसी उपभोगता संख्या की जरुरत पड़ने वाली है.
NBPDCL वेबसाइट से चेक करे अपना बिजली बिल
अब मैं यह मानकर आगे बढ़ता हूँ कि आपने अपना उपभोगता संख्या पता कर लिया होगा . उसके बाद गूगल में जाकर nbpdcl सर्च करना होगा या फिर direct link पर भी क्लीक करके आप बिहार बिजली बिल चेक करने वाली वेबसाइट पर लैंड कर सकते है . वहां पर आपको अपना उपभोगता संख्या (consumer id) इंटर करके submit बटन पर क्लिक करने से आपका बिजली बिल show होने लगेगा . आइए इसी को और भी डिटेल में समझे –
NBPDL वेबसाइट को ओपन करे
जैसे की हमने आपको बताया बिहार बिजली चेक करने के लिए हमें nbpdcl यानि NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD वेबसाइट को ओपन करना होता है इसके लिए आप गूगल में भी सर्च कर सकते है या फिर हमारे द्वारा दिए गए direct link पर क्लीक करके बिजली बिल चेक करने वाली पेज को ओपन कर पाएंगे.
उपभोगता संख्या (CA Number) इंटर करे
बिहार बिजली बिल चेक करने वाली पेज को ओपन करने पर कुछ इस तरह का दिखेगा . बीच में जो बॉक्स दिख रहे है उसमे कृपया उपभोगता संख्या डालें . यदि आपको अपना ca number या उपभोगता सख्या नहीं पता है तो हमारे बताये तरीके से पता कर सकते है या नहीं तो nbpdcl वेबसाइट के quick bill payment पेज पर भी बगल में लिखे “click here to know your CA number” पर क्लीक करके भी अपना consumer id पता कर सकते है .
सबमिट बटन पर क्लीक करे
अब सही सही उपभोगता संख्या इंटर करने के बाद आपको सिम्पली submit बटन पर क्लीक कर देना है , आपके इंटरनेट स्पीड के मुताबिक थोरा सा टाइम लेगा और आपका बिजली बिल show हो जायेगा . कुछ इस तरह से –
अपना बिजली बिल चेक करे
यहाँ पर आप देख सकते है ऊपर के row में CA No. , Consumer Name, Bill Month, Net payable before due date , amount payable upto duedate+10 days , Previous payment amount Rs. , Previous Payment Date आदि देखने को मिलेगे . लेकिन आपका जो बिल होगा वह amount payable after duedate+10 days वाले कॉलम में show होगा. अब चाहे तो आप उस बिल का डिटेल view bill बटन पर क्लीक करके पता कर सकते है या फिर अगर bijli bill pay करना चाहते है तो pay bill बटन पर क्लीक करेंगे.
BBBP app से चेक करे बिहार बिजली बिल अपने मोबाइल से
NBPDCL वेबसाइट के आलावा हमारे पास बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने का जो दूसरा तरीका है वह BBBP यानि bihar bijli bill pay app . वैसे देखा तो वेबसाइट और bbbp app से बिल चेक करने में कोई खास डिफरेंस नहीं है केवल ऑपरेटिंग सिस्टम का फर्क है . फिर भी o4opinion.com का फर्ज बनता है कि आपको बिहार बिजली बिल चेक करने का दोनों तरीका या स्टेप्स बताए . आइए bbbp app से बिजली बिल चेक करना सीखे –
Download and Install BBBP app from Play store
BBBP app प्ले स्टोर पर available है इसे डाउनलोड करने के लिए आप सिम्पली प्ले स्टोर में bbbp सर्च करेंगे तो app देखने को मिल जायेगे. या फिर हमारे द्वारा दिए लिंक से इस ऐप को प्ले स्टोर से download करे सकते है . जब आप app वाले पेज को ओपन कर लेते है तो वहां पर install का एक बटन ग्रीन कलर में देखने को मिलेंगे उस पर क्लीक करके bbbp app को install कर ले. यह बेसिक सा स्टेप है लेकिन बताना जरुरी है.
Open bihar bijli bill pay (bbbp) app
जब bbbp app आपके phone में इनस्टॉल हो जाए तो उसे ओपन कर ले . जैसे ही आप app को ओपन करेंगे तो कुछ इस तरह का डैशबोर्ड show होगा –
यहाँ पर दो बटन देखने को मिलेंगे पहला instant bill payment और दूसरा bill details & bill payment . अगर आपको सिर्फ बिल का पेमेंट करना है तो instant bill payment बटन पर क्लीक करेंगे और पेमेंट के साथ ही बिल का details भी जानना है bill details & bill payment button पर क्लीक करेंगे . अभी हमें बिजली बिल चेक करना तो इसके लिए हम दुसरे वाले बटन पर क्लीक करेंगे.
Enter your CA Number/Consumer ID
Bill details & Bill payment पर क्लिक करने के बाद इस तरह का सक्रीन ओपन होगा . इसमें आपको अपना ca number/consumer id जिसे हिंदी में उपभोगता संख्या कहते है इंटर करने होंगे . उसके बाद verify बटन पर क्लीक करने से एक नया स्कीन ओपन होगा उसमे आपके बिजली बिल का details और pay करने का बटन देखने को मिलेंगे . अब आप अपने बिल को चेक कर सकते है कि आखिर कितना हुआ इसके साथ ही अगर आप bill pay करना चाहते है तो pay पर क्लीक करके आसानी से अपने बिल का भुगतान कर पाएंगे.
बिजली बिल कैसे भरे ऑनलाइन ( How To Pay Bijli Bill )
अब बात आती है कि आप ऑनलाइन अपने बिजली बिल का भुगतान कैसे करे . वैसे तो आपको ऊपर में बताए तरीके से पता चल ही गया होगा कि आखिर बिजली बिल कैसे pay करते है . फिर भी मैं आपके जानकरी के लिए बता कि जब भी आप बिजली बिल चेक करंगे , चाहे वह nbpdcl वेबसाइट से करे या फिर bbbp app से दोनों प्लेटफार्म पर pay करने का बटन मिल ही जाएगा . यदि नहीं तो एक बार आप ऊपर में दिए गए इमेज को देखे , पता चल जाएगा.
बिजली बिल का भुगतान आप upi app जैसे की google pay, phone pay, paytm, amazon pay के साथ साथ net banking, debit card, credit card आदि से कर सकते है.
अन्य पढ़े :-
hamraaz app download and web login
निष्कर्ष
फाइनली आज आपने जाना कि nbpdcl वेबसाइट और bbbp app से बिहार बिजली बिल कैसे चेक करते है और आप अपने बिल का भुगतान या pay कैसे कर सकते है . जिसमे हमने आपको images के मदद से कुछ steps बताए जिससे बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक और pay किया जा सकता है .
तो दोस्त, मैं उम्मीद करता हूँ कि बिजली बिल चेक करने और pay करने से रिलेटेड आपके सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे और आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा . अगर आपको लगता है इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या बिजली बिल चेक करने से रिलेटेड कोई डाउट हो तो हमें कमेंट में बताए ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके .