HomeLatest NewsKTM 390 Adventure: इंडिया में जल्द होगी लॉन्च, जानें R, S और...

KTM 390 Adventure: इंडिया में जल्द होगी लॉन्च, जानें R, S और X वेरिएंट्स के खास फीचर्स

KTM 390 Adventure की नई सीरीज इंडिया में जल्द लॉन्च होने वाली है। जानें R, S और X वेरिएंट्स के खास फीचर्स, इंजन डिटेल्स और India Bike Week 2024 में इसकी पहली झलक। एडवेंचर राइडर्स के लिए यह बाइक परफेक्ट चॉइस है

KTM 390 Adventure

Austrian motorcycle manufacturer KTM ने अपनी नई KTM 390 Adventure बाइक के इंडिया लॉन्च को लेकर बड़ी जानकारी दी है। हाल ही में KTM ने EICMA 2024 में अपने 390 Adventure lineup को ग्लोबली रिवील किया था और अब इसे India Bike Week 2024 में शोकेस किया जाएगा। यह इवेंट दिसंबर में गोवा के Vagator में होने वाला है।

इस बार KTM 390 Adventure इंडिया में तीन वेरिएंट्स के साथ आ सकती है: R S और X। अगर आप एडवेंचर राइडिंग के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए खास है।

सबसे पहले बात करते हैं KTM 390 Adventure R की जो इस सीरीज का टॉप वेरिएंट होगा। इसमें 21-इंच और 18-इंच के स्पोक्ड व्हील्स मिलेंगे जो ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट हैं। इसके साथ 230mm का एडजस्टेबल सस्पेंशन और 885mm की टॉल सीट हाइट दी जाएगी। यह वेरिएंट प्रीमियम फीचर्स के कारण बाकी मॉडल्स से महंगा होगा।

इसके बाद आते हैं KTM 390 Adventure S और X वेरिएंट्स। दोनों में नॉन-एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलेगा जिसमें लगभग 200mm ट्रैवल होगा और सीट हाइट भी R के मुकाबले लो होगी। लेकिन इन दोनों वेरिएंट्स में मेन डिफरेंस उनके व्हील्स का होगा। S वेरिएंट में R की तरह स्पोक्ड व्हील्स मिल सकते हैं जबकि X वेरिएंट में 19-इंच और 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है।

अब बात करें पावर की तो तीनों वेरिएंट्स में एक जैसा इंजन होगा। इनमें 399cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा जो 45bhp की पावर और 40Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा जो आपको स्मूद और पावरफुल राइड का अनुभव देगा।

India Bike Week 2024 में KTM सिर्फ Adventure R S और X मॉडल्स को शोकेस कर सकती है। वहीं EICMA में दिखाई गई KTM 390 Enduro R और 390 SMC मॉडल्स फिलहाल इंडिया में लॉन्च होने की उम्मीद कम है।

KTM 390 Adventure की नई सीरीज 2025 की शुरुआत में भारत में लॉन्च हो सकती है। हालांकि यह लॉन्च Auto Expo 2025 के दौरान होगा या किसी अलग इवेंट में यह अभी कंफर्म नहीं है।

अगर आप एडवेंचर बाइकिंग के दीवाने हैं तो KTM की यह नई सीरीज आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है। एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह बाइक उन राइडर्स के लिए बनी है जो हर टेरेन पर चैलेंज लेना चाहते हैं।

तो तैयार हो जाइए इस शानदार सीरीज की पहली झलक पाने के लिए क्योंकि KTM एक बार फिर इंडिया के बाइकिंग मार्केट में तहलका मचाने के लिए तैयार है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News