कू एप्प जिसे india में लगभग सभी use करते है . आप भी जानना चाहते हो की कू ऐप क्या है इसे किसने बनाया तो फिर इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना . इसमें आप koo app के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हो . इसमें हमने बताया है कि कू ऐप के founder कौन है . यदि आपके मन में इसी तरह के सवाल है कि आखिर इसके मालिक का नाम क्या है ? यह किस देश का app है तब तो इसे आपको जरुर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस app के benefits के बारे में भी चर्चा किया है और इस ऐप को कैसे चलाते है सब कुछ सिखाया है . तो आओ पढ़ते है koo app के details को .
कू ऐप क्या है ? What Is Koo App In Hindi
कू ऐप एक इंडियन Microblogging और social networking प्लेटफार्म है जिसे 1 मार्च 2020 को launch किया गया . इस app का founder ( संस्थापक ) Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka है . इसलिए हम कह सकते है कि Aprameya Radhakrishna ने इस app को बनाया है . बात करे यदि कू app के ceo की तो वह भी Aprameya Radhakrishna ही है .
यह app छोटे छोटे news को लोगो के साथ शेयर करने के लिए बनाया गया था जिसमे अभी बहुत सारे features add हो चुके . जैसे की माइक्रो blogging , social नेटवर्किंग , ट्रेंडिंग news और twitter की तरह ट्रेंडिंग hashtag भी देखने को मिलता है . कू ऐप को शुरुआत में सिर्फ कन्नर भाषा में ही launch किया गया था लेकिन अभी के समय यह app बहुत सारे भाषाओ में उपलब्ध है . यह अभी के टाइम बैंगलोर , कर्नाटक में स्थित है जिसका मालिक Aprameya Radhakrishna है .
कू ऐप के founder कौन है ?
जैसा की आपने उपर पढ़ा Aprameya Radhakrishna कू ऐप के founder है . जो india के रहने वाले है .
कू ऐप किस देश का है ?
यह एक इंडियन app है जो अभी बेंगलोर , कर्नाटका में स्थित है . बहुत लोग koo app को Chinese समझते है लेकिन ऐसा नहीं है यह इंडियन ही है .
कू ऐप के मालिक ( CEO ) कौन है ?
इस app का मालिक Aprameya Radhakrishna है .
इसमें कौन से features है – Features Of Koo App
आपने कभी न कभी twitter तो चलाया ही होगा जिसमे आप बड़े लोगो को फॉलो करके ट्रेंडिंग news के बारे में जानते हो. कू app भी ठीक उसी के तरह है आप यह मान सकते हो की कू twitter के तरह ही micro blogging का कंसेप्ट अपने app में लागु करता है . लेकिन यह भी बहुत कमाल का है आप जब इसे use करोगे तो आप जानोगे कि कैसे यह app आपको हमेशा trending news से update रखता है . पर फिर भी कू ऐप क्या है समझने के लिए इसके कुछ features देखने होंगे जो निचे लिखा है .
- कू फीड फीचर :- इस फीचर में आपको वह news देखने को मिलेंगे जिसे आपने फॉलो किया है और जो नया होता है . जैसे twitter में जो recent टॉपिक होते है और होम स्क्रीन पर आते है ठीक उसी तरह से कू फीड फीचर में भी आते है .
- ट्रेंडिंग हाश्ताग फीचर :- यह फीचर किसी भी माइक्रो ब्लोगिंग वाले प्लेटफोर्म में होना ही चाहिए क्योंकि इस तरह के app या वेबसाइट हमें छोटे छोटे news provide करते है तो अगर इसमें हाश्ताग का फीचर होगा तो आसानी से किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में जाना जा सकता है . जो आपको कू ऐप में मिलेंगे .
- कू ऐप माइक्रो ब्लॉगिंग फीचर :- जैसे twitter माइक्रो ब्लोगिंग होता है ठीक उसी तरह इसमें भी आप किसी भी बात को short में लिख कर लोगो के साथ शेयर कर सकते हो . शायद आप भी यह जानते ही होंगे कि ज्यादातर लोग पूरा news को नहीं पढता वह सिर्फ हैडिंग को ही पढता है . इसीलिए किसी टॉपिक को short में लिखना इस app का बहुत ही अच्छा फीचर है .
- ट्रेंडिंग koos features :- इससे आपको वह news देखने को मिलते है जो आज 24 घंटे में सबसे ज्यादा popular था . जिससे हमें ट्रेंडिंग चीजो के बारे में ज्यादा सर्च नहीं करना पड़ता है एक ही जगह सब कुछ के बारे में जान सकते है .
यह भी पढ़ें :– instagram को कब और किसने बनाया ?
कू ऐप कैसे चलाये – कैसे use करे
इस app को use करने के लिए सबसे पहले आप यह जान ले कि यह एंड्राइड , IOS और वेब तीनो प्लेटफार्म पर उपलब्ध है . तो आप जिसमे भी चलाना चाहते हो उसका इस्तेमाल कर सकते हो . यदि आप mobile phone में इस app को use करना चाहते हो तो सबसे पहले गूगल playstore पर चले जाना है और कू नाम का app download कर लेना है . उसके बाद आप निचे के steps को फोलो करके इस app को use करना सिख सकते हो .
app इनस्टॉल होने के बाद जब आप इसे open करेंगे तो यह आपसे लैंग्वेज सेलेक्ट करने को बोलेगा . जैसा की मैंने आपको कू ऐप क्या है वाले सेक्शन में बताया था की यह बहुत सारे लैंग्वेज में उपलब्ध हो चूका है . तो आप जिस भी भाषा को जानते हो उसे सेलेक्ट करना है इसके बाद यह automatic दुसरे पेज पर लेकर जायेगा .
इस पेज में आपको कू app में sign in करना होता है जिसके लिए आप mobile number और ईमेल id दोनों में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हो . लेकिन बेहतर होगा की आप mobile नंबर से ही लॉग इन करे क्योंकि यह प्रोसेस थोरा आसान होता है , यहाँ पर आपको नंबर इंटर करना है और proceed बटन पर क्लीक कर देना है . उसके बाद एक otp आएगा जिससे अपने नंबर को verify कर ले .
यह काम करने के बाद हमें प्रोफाइल पिक्चर लगाने होते है जिसे चाहो तो फ़िलहाल के लिए स्किप कर सकते हो और बाद में प्रोफाइल edit करके इसे लगा सकते हो.
अब आपका अकाउंट create हो चूका है आप रेडी हो चुके हो इस app को use करने के लिए . आप देख सकते हो होम पेज पर कुछ koos दिख रहे है और कुछ people जिसे आप फॉलो कर सकते हो . होम पेज पर एक प्लस का आइकॉन भी दिख रहा होगा जिससे आप भी एक कू बना सकते हो . इस पर क्लीक करने के बाद उसी तरह का editor ओपन होता है जैसे आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस में आर्टिकल लिखते हो . इसमें आप image , विडियो, लिंक, text आदि add कर सकते हो , इस editor में एक voice text का फीचर है जिससे आप बोलकर कुछ भी लिखोगे . news या फिर माइक्रो कंटेंट लिखने के बाद आप इसे post करके लोगो का हेल्प कर सकते हो
यदि आप प्रोफेशनल की तरह इस ऐप का use करना चाहते हो तो इसके लिए अपने प्रोफाइल को edit करे . टॉप लेफ्ट में एक user आइकॉन दिखेगा जिस पर क्लीक करके अपने प्रोफाइल को edit कर सकते हो और उसे एक प्रोफेशनल लुक दे सकते है . आप अपने प्रोफाइल में अपने साईट का url भी add कर सकते हो जिससे आपके वेबसाइट पर भी लोग visit करेंगे .
कू ऐप use करने के फायदे – Benefits Of Using Koo
आपने कू ऐप के founder और यह किस देश का है जान लिया , इसके features को भी देखा लेकिन आप कू ऐप के फायदे ( benefits ) जब देखोगे तो आप इस app के दीवाने हो जायेंगे . क्योंकि 1 Cr+ downloads सिर्फ इससे होने वाले फायदे ( benefits ) के वजह से ही है . जिसके बारे में आप निचे पढोगे कि इस app के क्या फायदे है ?
- इस ऐप को use करके आप डेली ट्रेंडिंग news से update रह पाते हो , चाहे वह पढाई से रिलेटेड हो या फिर पॉलिटिक्स से . सभी के ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में आप इस ऐप को use करके जानते हो .
- आप इस app पर कू post करके ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ा सकते हो , अपना कमुनिटी बिल्ड कर सकते हो जिससे ज्यादा लोग आपको जानने लगते है . लोगो का हमेशा डाउट रहता है कि कू ऐप में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये . तो इसका सिंपल उपाय है कि आप जितना लोगो का हेल्प करोगे आपका फॉलोअर्स उतना ही बढेगा .
- आप इस ऐप के मदद से पैसे कमा सकते हो , जी हाँ आपका हमेशा यही सवाल रहता है न कि पैसे कैसे कमाए . तो फिर कू ऐप को use करो और अपना पहचान बनाओ , आपको खुद आईडिया आ जायेगा कि इससे पैसे कैसे कमाया जाता है .
- अपने बिज़नेस को ग्रो कर सकते हो , मान लो कि आपका कोई youtube चैनल है या फिर ब्लॉग है . आप जब कू बनायेंगे तो अपने विडियो का url देकर अपने बिज़नेस को ग्रो कर पाओगे .
इसे भी पढ़ें :- गूगल फिट क्या है इसके फायदे ?
निष्कर्ष
फाइनली आपने जाना कि कू ऐप क्या है ? इसके founder के बारे में जाना और इस app के features को भी देखा . तो यदि आप चाहते हो कि मेरा बिज़नेस ग्रो हो तो फिर इस ऐप को जरुर use करे . आपने इसके फायदे तो देखा ही यह हमरे लिए कितना जरुरी है . अब तो आप इसे चलाना भी सिख चुके है जिससे आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हो और अपना कमुनिटी बिल्ड कर सकते हो .
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट के जरिये फीडबैक दे ताकि हम आपको समझ सके और आपके लिए बेहतर जारकारी लेकर आये .