यदि आप भी छोटे – छोटे बात पर कसम खाकर भूल जाते है उसे निभा नहीं पाते है तो फिर इस आर्टिकल को पूरा पढना इसमें हमने आपको कुछ ऐसे उपाय बताया है जिससे आप झूठी कसम खाना छोर दोगे . आप इस आर्टिकल में जानोगे की कसम खाने का मतलब क्या होता है और कसम खाने के फायदे क्या होता है. आप यदि वादा करके उसे पूरा करते है तो आप इसका फायदा भी पढने वाले हो . तो आओ यार पढ़ते है कसम खाने और उसे भूलने की आदत से कैसे बचे?
कसम खाने का मतलब क्या होता है ?
कसम खाने का मतलब होता है विश्वास दिलाना . वो चाहे आप खुद को दिला सकते हो या फिर किसी दुसरे व्यक्ति को . जब आप किसी को कसम खाकर बोलते हो की मैं यह काम जरुर करूँगा तो उसे विस्वास हो जाता है की आप वह काम करेंगे .
लोगो के मान्यता के अनुसार आप जिससे जितना प्यार करते है , आप जिसे जितना चाहते है . यदि आप उनका कसम खाते है तो आपके द्वारा खाया कसम उतना ही पावरफुल होता है . और विस्वास भी उतना ही बनता है .
सच्चा कसम खाने के फायदे
यदि आप सच्चा कसम खाते है और उसे पूरा करते है तो आपको बहुत फायदे होते है . आप जब भी किसी के लिए कसम खाओ तो उससे पहले उसके फायदे और नुक्सान के बारे में जरुर मालूम करना . अगर आप कसम खाते हो ,
- लोगो को आप पर पूरा विस्वास हो जाता है की आप यह जरुर करेंगे .
- आप अपने खुद के नजर में अलर्ट हो जाते हो .
- आपको वह चीज जिसके लिए वादा किया है हर हाल में मिलता है .
- आप मोटीवेट हो जाते हो , आपके अंदर जूनून आ जाता है .
- आप अपने लक्ष्य पर फोकस कर पाते हो .
- अपने लाइफ में सक्सेस को अचीव करते हो .
यदि बात करे इसके नुक्सान की तो जितने इसके फायदे है उतने ही नुक्सान भी है . अगर आपने कसम खाया और उसे पूरा नहीं कर पाया तो आपके अंदर चिरचिरापण आ जाता है . आप बार – बार अफ़सोस करने लग जाते हो . जो आपको सक्सेस पाने से दूर कर देता है .
यह भी पढ़ें :- खुद को मोटीवेट कैसे करे ?
कसम खाना और भूलना एक आदत
दोस्त , अभी के टाइम कसम खाना , वादा करना एक आदत बन चुकी है . लोग छोटे से छोटे बात पर कसम खाने लगते है . ताकि दुसरे लोग उसपर विस्वास करे की वह जो बोल रहा है वो सही है .
ऐसे लोग झूठे कसम खाकर अपना विस्वास बनता नहीं है बल्कि उसे तोर देते है . क्योंकि उसे तो कसम खाने की आदत हो चुकी है वह बार – बार कसम खायेगा और उसे भूल जायेगा . उसे न तो कसम खाने का सही मतलब पता होता है और न ही उसे निभाने के तरीके .
प्राचीन काल में कसम खाना ( वचन देना )
आपने पौराणिक कथा के बारे में तो पढ़ा ही होगा जिसमे आप वचन शब्द सुने होगें . पहले के जमाने में लोग वादा करने के स्थान पर बचन देते थे . जिसे मरते दम तक निभाते थे . रामायण में भी आपने देखा होगा की जब राम वचन देते थे तो उसे पूरा जरुर से जरुर पूरा करते थे चाहे कुछ भी हो जाये .
वो इतने वचनों को कैसे याद रखते थे क्या कभी आपने सोचा है ? यदि नहीं तो चलो मैं बता देता हूँ पहले वादा को इसलिए याद रख पाते थे क्योंकि वह इसका मतलब जानता था . उसे पता था की यदि हम वचन तोर देंगे तो इसके बाद हम पर कोई भी विस्वास नहीं करेगा .
प्रशिद्ध व्यक्ति के वादे
मैं यहाँ पर संदीप महेश्वरी का example लेने वाला हूँ जिसे आप भी जानते होंगे . जो भी लोग successful होते है वह किसी भी हाल में अपना वादा पूरा करते है . यदि उससे वो वादा पूरा नही होने वाला होता है तो ऐसे लोग वादा करते ही नहीं है . और करते है तो उसे मरते दम तक पूरा करते है .
जैसे संदीप महेश्वरी ने वादा किया था की वह अपना सारा सेमीनार और youtube विडियो फ्री रखेंगे . तो वह इसे अभी तक निभा रहा है वो चाहे तो अपने विडियो से लाखों रुपैये कमा सकते है . लेकिन नहीं क्योंकि उसे अपना वादा प्यारा है .
लेकिन आपलोग क्या करते हो कोई भी वादा करते हो या कसम खाते हो तो या तो आप उसे भूल जाते हो या आप उसे पूरा ही नहीं करते हो . इसीलिए निचे आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहा हूँ जिससे आप अपना वादा निभा पाएंगे और कसम खाने की आदत को भी छुरा लोगे .
यह जरुर पढ़ें :- भारत के प्रशिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर
अपना वादा निभाने के तरीके – कसम खाने के आदत से बचने के तरीके
आप जब लोगो के लिए झूठी कसम खाते हो तो क्या आपके विस्वास बढ़ जाते है . नहीं न तो फिर झूठी कसम खाने के फायदे ही क्या है इससे अच्छा है की आप वादा करे ही न . जब भी आप कसम खाते है तो उसके जगह पर कोई दूसरा शब्द बोल सकते हो . आप चाहो तो उस तरह के बात नहीं कर सकते हो जिससे आपको कसम खाना पड़े .
और यदि वादा कर भी लेते हो तो उसे हमेशा ध्यान में रखकर उसे पूरा करने की जिम्मेदारी लें . खुद को इस तरह बनाये की आप अपना किया वादा निभा सके . जिससे आप भी सक्सेसफुल लोगो के list में आ सको .
लास्ट में मैं इतना ही बोलूँगा की आप वही वादा करे या कसम खाए जिसे आप पूरा कर सको . अगर नहीं कर सकते तो ऐसा वादा करो ही मत .
यह भी पढ़े :-
conclusion
फाइनली आपने देखा की कसम खाने के फायदे , कसम खाने के सही मतलब क्या होता है . आप इसे पढ़कर आपना वादा जरुर निभाओगे . तो मैं उमीद करता हूँ की यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा . आपको इससे कुछ सिखने को मिला होगा जिससे आप अपना वादा निभा सकते हो .
आपको यह भी पसंद आ सकता है :-
Hii
4000000