Independence Day 2022: जिसे हिंदी में हम स्वतंत्रता दिवस के नाम से जानते है. इंडिया में हर साल 15 अगस्त को बरे ही धूम-धाम से मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन हमारा देश भारत अंग्रेज के चंगुल से आजाद हुआ था. इस राष्ट्रिय पर्व का सबसे खास चीज हमारा राष्ट्रिय झंडा है जिसे अंग्रेजी में National Flag of India भी कहते है.
पर क्या आप जानते है कि नेशनल फ्लैग कैसे बनाते हैं? दोस्त, आज हम आपको झंडा बनाने के कुछ ऐसे अनोखे तरीके बताने वाला हूँ, जिन्हें आप खुद अपने घर पर तराई कर सकते है. और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर इन्हें अपने देश को गर्ववान्वित करने के लिए यूज कर सकते है. तो आइए सीखते है तिरंगा झंडा बनाना –
नेशनल फ्लैग कैसे बनाते है (तिरंगा झंडा बनाने के तरीके)
भारत का रास्ट्रीय ध्वज (झंडा) तीन रंगों का होता है इसीलिए इसे तिरंगा भी कहा जाता है. सबसे ऊपर में केसरिया रंग, निचे हरा रंग और बीच में फीका सफेद रंग होता है, और साथ ही फ्लैग के बीच में एक गहरे नीले रंग का अशोक चक्र भी रहता है जिसमे टोटल 24 लकीरे मौजूद है. इन सभी रंग और चक्र का अपना अपना महत्त्व होता है इनका भी कुछ अर्थ होता है जो हम आर्टिकल के अंत में जानेंगे.
नेशनल फ्लैग कई तरीके से बनाए जा सकते है. जैसे कि एक पेपर पर ड्राइंग करके, झंडा के लिए योग्य तीन रंग के कपड़े का उपयोग करके, पेंटिंग की जा सकती है, या फिर हमारे टेक्नोलॉजी जैसे की मोबाइल, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर आदि का उपयोग करके.
आइए हम इन सभी को स्टेप बाई स्टेप देखे –
स्टेप 1: फ्लैग के लिए लाइन ड्रा करे
अगर आप पेपर पर भारत का राष्ट्रिय झंडा बनाना पसंद करते है तो सबसे पहले पेपर पर पेन की मदद से कुछ इस तरह का ड्राइंग बना ले. यदि आपसे हवा में लहराता हुआ फ्लैग का ड्राइंग बनाने में कठिनाई आ रही है तो ऐसे में आप सीधा लाइन भी खीच सकते है. इसके लिए चार लाइन horizontally और दो लाइन दोनों साइड से खींचने होंगे. और बीच में एक वृताकार गोला बनाकर उसमे 24 लाइने खीचने है.
स्टेप 2: झंडा के उपरी भाग को केसरिया रंग से फिल करे
भारतीय नेशनल फ्लैग के सबसे उपरी पट्टी में केसरिया रंग होता है जिसका मतलब होता है देश का साहस और शक्ति. आप जब इन्हें बनाने जाए, तो ध्यान से केसरिया रंग से ही बनाए. कई लोग लाल और पीले रंग का यूज कर लेता है लेकिन ऐसी गलती हमें अपने देश के झंडे के साथ नहीं करनी है.
स्टेप 3: नेशनल फ्लैग के बीच वाले हिस्से को फीका सफेद रंग से सजाए
झंडा के बीच वाले पट्टी को फीका सफेद रंग का रखे क्योंकि यह श्वेत रंग धर्म चक्र के साथ शांति और सत्य का प्रतीक है. यदि आप अपने पेपर पर फ्लैग ड्रा कर रहे है और ऐसे में अगर आपका पेपर बिलकुल उजले रंग का है तो ऐसे में आप इस स्टेप को छोर भी सकते है क्योंकि यह रंग पहले से ही पेपर में उपस्थित होंगे.
स्टेप 4: निचले भाग को हरे रंग से पेंट करे
झंडा के निचले पट्टी में हरा रंग होता है जिसका अर्थ है उर्वरता, वृद्धि और भूमि की पवित्रता. मेरे अनुसार झंडा बनाते टाइम यदि हम ऊपर और निचे के हिस्से को सबसे पहले तैयार कर ले तो इसे बनाना थोरा सा आसान हो जाता है. अगर हो सके तो आप भी ये तरीका फॉलो कर सकते है.
स्टेप 5: सफेद वाले हिस्से के बीच में एक गोला बनाए
जब आप तीनो रंगों को अच्छी तरह से सजा ले उसके बाद आपको झंडा के बीच में एक गोला बनाना है जो गहरे नीले रंग का होना चाहिए. फिर अशोक चक्र बनाने के लिए 24 लकीरे खींचने होंगे. ध्यान दे ये लकीर भी गहरे नीले रंग का ही बनाये.
स्टेप 6: अशोक चक्र बनाने के लिए गोले में 24 लकीरे बनाए
इंडियन नेशनल फ्लैग में उजले पट्टी पर बने अशोक चक्र एक धर्म चक्र है जिसे धर्म का पहिया भी कहा जाता है. जिसमे टोटल 24 लकीरे होते है. और ये ठीक उसी तरह चलता रहता है जिस तरह समय और धर्म का पहिया कभी नहीं रुकता.
जब आप झंडा बना रहे होंगे, उस वक्त आप गिनती करके चक्र बनाना और इसी स्टेप के साथ हमारा राष्ट्रिय ध्वज तैयार हो जाएगा. अब आप इसे 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवशर पर यूज में ले सकेंगे.
नेशनल फ्लैग बनाने का वीडियो – ड्राइंग
आइए एक बार वीडियो पर भी थोरा सा नजर डाले जिससे हमारा काम और भी आसान हो जाएगा. इस वीडियो में बहुत ही आसान स्टेप में पेपर और ड्राइंग पेन के मदद से खुबसूरत फ्लैग बनाया जाता है. जिसे आप चाहे तो अपने घर पर बनाने का ट्राई कर सकते है, लेकिन कृपया इसे बना कर जहाँ तहां मत फेकना, बल्कि इसे किसी अच्छे जगह अपने घर में लगा देना. यह स्वतंत्रता दिवस में आपके घर के साथ साथ पुरे देश को देश भक्त बनाना सिखाएगा.
कपड़े से नेशनल फ्लैग कैसे बनाते हैं देखे वीडियो
यदि आपको नहीं पता है कि कपड़े से भारतीय झंडा कैसे बनाये जाते है तो ऐसे में आप इस वीडियो को देख सकते हो. सबसे पहले तीन रंग के कपड़े को सही क्रम में सिल दिया जाता है उसके बाद उसमे अशोक चक्र को प्रिंट कर दिया जाता है . और इसी प्रोसेस के साथ झंडा तैयार हो जाता है.
तो दोस्त, मैं उम्मीद करता हूँ फ्लैग कैसे बनाते हैं आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे. वैसे ये कोई बड़ी बात नहीं है, ये चीजे सभी को पता होता ही है, फिर भी हमने आपको कम्पलीट प्रोसेस बता दिए. o4opinion.com (DV Rakesh Technology) की तरफ से आपको और आपके पुरे परिवार को स्वतंत्रता दिवस की सुभकामनायें !!