कुछ ऐसे governmental वेबसाइट होते है जहाँ पर उसका एंड्राइड ऐप भी रहता है पर वह अपने होम पेज पर app डाउनलोड करने का कोई भी लिंक नहीं देते है. यूजर ऐप को वेबसाइट से डाउनलोड तो कर सकता है लेकिन तरीका अलग होता है. इसके पीछे एक लॉजिक है जो हम निचे पढेंगे. फिलहाल एक IHIP app है जो एक भारतीय सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट के द्वारा provide किया जाता है. इसे IDSP के नाम से भी जाना जाता है जो प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है.
लेकिन आज हम ऑफिसियल वेबसाइट से IHIP app download करने से लेकर signup और लॉग इन करके उसे use करना भी सीखेंगे. साथ ही हम यह भी जानेंगे कि आखिर में IHIP क्या है और इसका full form क्या होता है. वैसे आप भी इस app को वेबसाइट से या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है लेकिन उसका लिंक मिले तब तो, जो आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे. बहुत से यूजर को sign up करने में भी प्रॉब्लम आ रही है वह भी हमने डिटेल में बताया है .
IHIP APP क्या है (Full Form of IHIP and IDSP)
IHIP भारत सरकार के द्वारा बीमारी यानि रोग की निगरानी करने का एक कार्यकर्म है, जिसका full form Integrated Health Information Platform है. वही पर IDSP का पूरा नाम Integrated Disease Surveillance Programme होता है. इस प्रोग्राम के तहत government कर्मचारियों द्वारा देश में हो रहे रोग का निरिक्षण करते है जो Ministry of Health and Family Welfare का ही एक छोटा सा ब्रांच है.
इस वेबसाइट के मदद से सरकारी कर्मचारी देश में हो रहे बीमारी के बारे में पता लगाकर उसका सभी डेटा Ministry of Health and Family Welfare तक पहुंचाता है. इसके लिए जो भी इस प्रोग्राम में involve रहते है वह ihip. nhp. gov. in पर जाकर लॉग इन करते है और अपने द्वारा कलेक्ट किये डाटा की इंट्री करते है. users की सुबिधा के के लिए ihip के द्वारा IDSP नाम का app भी provide किया जाता है जो प्ले स्टोर पर भी available है. आप उसे डाउनलोड करके लॉग इन कर सकते है .
लेकिन IHIP app या IDSP app वेबसाइट पर भी उपलब्ध है पर इसका होम पेज पर डायरेक्ट डाउनलोड करने का लिंक नहीं है बल्कि एक दूसरा लिंक है जिससे app को download किया जा सकता है. वैसे जो सुबिधा यानि फीचर एंड्राइड ऐप में दिए गए है वही वेबसाइट पर भी है. दोनों जगहों से user लॉग इन कर सकता है ihip का data entry कर सकता है साथ ही daily report के लिए login भी कर सकता है. यह आप पर निर्भर करता है कि आपको ऐप use करना पसंद है या फिर वेबसाईट.
IHIP APP वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करे (IHIP APP Download)
इस ऐप को वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल या फिर क्रोम ब्राउज़र ओपन करेंगे . और फिर उसके बाद आपको सर्च बार में ihip.nhp.gov.in/idsp/downloadapk लिखकर सर्च करेंगे . उसके बाद यह idsp app आपके फ़ोन में डाउनलोड होना सुरु हो जायेगा. अब चाहे तो उसे अपने phone में इनस्टॉल भी कर सकते है.
IDSP या IHIP app install लिए आपको उस फाइल पर क्लीक करना होगा जिसे आपने अभी अभी ihip.nhp.gov.in से डाउनलोड किया था. यह app मोबाइल के फाइल मेनेजर में डाउनलोड नाम के फोल्डर में देखने को मिलेंगे . आपको बस एक बार फाइल पर टाइप करना है , अब मोबाइल में एक पॉपअप आएगा कुछ इस तरह से –
पॉपअप में दो बटन देखने को मिलेंगे एक cancel और दूसरा install आप इनस्टॉल वाले बटन पर क्लीक करेंगे . उसके बाद थोरा बहुत प्रोसेसिंग होने के बाद यह successfully आपके phone में इनस्टॉल हो जायेंगे.
IHIP Sign Up Process ( IDSP ऐप में अकाउंट कैसे बनाए)
मैं क्षमा चाहता हूँ लेकिन बताना चाहूँगा कि इसमें कोई individual person sign up नहीं कर सकता . क्योंकि इस ऐप को use करने के लिए जो user name और password provide किया जाता है वह officially दिया जाता है. कहने का अर्थ है जो पर्सन सरकारी कर्मचारी है, जो इस ihip डिपार्टमेंट में काम करता है उसे ऑफिस की तरफ से username और पासवर्ड दिया जाता है .
अगर आपको ihip app में signup करने के बारे में ज्यादा जानना है तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके उनसे बात कर सकते है जो कुछ इस प्रकार है 1-800-180-1104 .
IDSP login (IHIP ऐप या वेबसाइट में sign in कैसे करे)
ऐप और वेबसाइट दोनों जगहों पर sign in करने का प्रोसेस बिलकुल same है जो मैं ihip app के लिए बताने जा रहा हूँ वही वेबसाइट में भी लागु होंगे.
अगर आप ihip के वेबसाइट में लॉग इन करना पसंद करते है तो इसके लिए सबसे पहले https://ihip.nhp.gov.in/idsp/#!/login लिंक पर जाना होगा या फिर idsp वेबसाइट के होम पेज पर भी लॉग इन करने का बटन मिल जाएगा . जैसे ही इस लिंक को ओपन करेंगे तो इस तरह से एक लॉग इन पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना user name , password, और captcha enter करने होते है.
अगर आपके पास username और password है तो ihip app या वेबसाइट में लॉग इन करने के लिए पहले बॉक्स में अपना username और दुसरे बॉक्स में password इंटर करेंगे उसके बा निचे जो captcha code में दिख रहा होगा उसे भी आप सबसे निचे वाले बॉक्स में लिखेंगे . ध्यान रहे captcha सबके लिए अलग अलग हो सकता है यदि आपको समझ में न आये तो उसे रिफ्रेश कर ले ऐसा करने से दूसरा captcha show होने लगेगा.
और यदि आप भविष्य में कभी भी idsp app का password भूल आते है तो इसके लिए आप reset password पर क्लिक करेंगे या फिर दिए गए हेल्पलाइन नंबर (1-800-180-1104) पर भी कॉल कर सकते है .
How To Use IDSP App (IHIP ऐप कैसे चलाए)
अगर आपने ऐप में हमारे द्वारा बताये स्टेप्स से लॉग इन कर लिया है तो उसके बाद का स्टेप – IDSP app के टॉप लेफ्ट में एक थ्री डॉट का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लीक करने के बाद एक सेटिंग का आप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे और सबसे पहले अपने इच्छा अनुशार भाषा का चयन करे वैसे idsp app में default language English selected रहता है.
इसके अलावा idsp या कहे ihip app में निम्नलिखित features और टूल्स available है –
- Facility Information
- S From Reporting
- My S Form Reporting
- Event Alert Form
- Setting
- About
- Logout
आप इन सभी idsp app में उपस्थित टूल्स का use daily report करने के लिए कर सकते है. S Form reporting पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होता है उसमे पेशेंट का डिटेल इंटर करना होता है . और वह फॉर्म जब आप successfully सबमिट करते है तो उसे आप my s form reporting सेक्शन से आसानी से चेक कर पाएंगे. अगर आप IDSP app को use करने से रिलेटेड ज्यादा जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो प्लीज ihip के इस ppt को डाउनलोड करके पढ़े.
PLEASE NOTE : इस ppt को हमने ihip के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड की है, ताकि आपको थोरा बहुत हेल्प मिल सके .
अन्य पढ़े :-
hamraaz app download and web login
लाइव आईपीएल मैच देखे बिलकुल फ्री
फाइनल वर्ड
फाइनली आज आपने जाना कि IHIP app और website क्या है और कैसे आप idsp app को download करने से लेकर signup , login के साथ ही use करे . साथ ही हमने आपको idsp और ihip का full form भी बताया जो कहीं न कहीं आपके नॉलेज को improve करेगा.
तो दोस्त, मैं उम्मीद करता हूँ कि ihip वेबसाइट और idsp app download का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपको लगता है इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या फिर ihip app से रिलेटेड कोई डाउट हो तो हमें कमेंट में बताए ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके.