HomeTips and Tricksहर दिन कुछ नया सीखने के 5 सरल उपाय - कुछ नया...

हर दिन कुछ नया सीखने के 5 सरल उपाय – कुछ नया कैसे सीखे ?

क्या आप भी हर दिन कुछ नया सीखना चाहते है यदि हाँ तो इस आर्टिकल को पूरा पढना . इसके बाद हर दिन कुछ नया कैसे सीखे , सोचना छोर दोगे . इस आर्टिकल में हमने आपको नया सीखने के फायदे और कैसे आप हर दिन कुछ नया सीखेंगे . इसके बारे में डिटेल्स में बताया है . ताकि आप अपने लाइफ को ग्रो कर सको और सफलता प्राप्त करो . तो आओ देखते है क्या है वह उपाय जिससे हर दिन कुछ नया सीख सकते हो .

हर दिन कुछ नया सीखने के 5 सरल उपाय - कुछ नया कैसे सीखे ?

कुछ नया सीखने के फायदे

दोस्त , क्या आपको पता है जो कुछ नया नहीं सीखते वह जिन्दा लास के बराबर है . ऐसे लोग कुछ काम का नहीं , जरुरी नहीं की आप किसी स्कूल या कोचिंग में जाकर ही कुछ सीख सकते हो . बल्कि खुद से भी सीख सकते हो . जब आपके अंदर सीखने की आदत आ जाएगी उस टाइम से आपका लाइफ अपको बहुत कुछ देने लगती है .

  • यदि आप कुछ नया सीखोगे तो आप खुसी महसूस  करते हो जो हमारे लिए बहुत जरुरी होती है .
  • ऐसा करने से आपके अंदर कॉन्फिडेंस आता है .
  • जब आप कुछ नया सीखोगे तो आपको खुद पर गर्व होगा .
  • आपके अंदर मोटिवेशन आता है जब कुछ नया सीखते हो .
  • इससे आप दुसरो से ज्यादा इंटेलीजेंट और ज्ञानी हो जाते हो .

हर दिन कुछ नया सीखने के लिए करे यह काम

जब आप नया सीखोगे तब आपको ऊपर लिखे फायदे होंगे . जिसे पढने के बाद आपका भी मन कर रहा होगा की मुझे भी कुछ नया जरुर सीखना चाहिए. इसिलए मैं आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहा हूँ जिससे आप बिना पैसा लगाये हर दिन कुछ न कुछ जरुर सिख लोगे . यह कोई मुस्किल काम नहीं हैं आप अपने काम करने के साथ ही इसे कर सकते हो . लेकिन आपको कुछ बातो का ध्यान जरुर रखना होगा जैसे : – आपको हमेशा पता होना चाहिए की आज मुझे कुछ नया सीखना है , ईमानदारी से अपना काम करे और नया सीखे .

अपने से ज्यादा जानकार वाले व्यक्ति के साथ टाइम स्पेंड करे 

आप अपना टाइम किसके साथ बिताते हो यह सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है . क्योंकि एक राइटर ने भी कहा है कि ज्ञानो में सबसे उत्तम ज्ञान वही है जो हम अपने से ज्यादा शिक्षित ब्यक्ति से वार्तालाप द्वारा सीखते है . इसीलिए दोस्त जब आप कुछ नया सीखने का सोचो तो अपने से ज्यादा ज्ञान वाले लोगो के साथ रहे .

जब आप ऐसा करें तो यह सोच कर करे की मुझे नया सीखना है . आपको उसके बात पर ध्यान देकर समझना होगा की आखिर वह बोल क्या रहा है . यदि आपको लगे की यह बात सही है तो अपने माइंड में फिट कर ले और यदि कोई बात ख़राब हो तो उसे उसी के पास छोर देना .

किताबे पढ़ें 

आज कल किताब तो हर कोई पढता है लेकिन वो यह सोच कर पढ़े की मुझे कुछ नया सीखना है तब वह अपने अंदर नया स्किल्स develop कर सकता है . किताब एक ज्ञान का समुंदर है जिसमे से आपको हीरे खोजकर निकालने होते है .

किताब वह गूंगी चीज है जिसे वही सुन सकता जो अपने अंदर शान्ति और फोकस रखता है”

दोस्त यदि सच में आप हर दिन कुछ नया सीखना चाहते हो तो किताब जरुर पढना . चाहे आप एक ही पेज क्यों न पढो पढना जरुर . किताब ही एक ऐसा चीज है जो आपको कुछ नया सिखा सकता है .

कुछ नया सीखने के लिए एक्सपेरिमेंट करे

जब भी आप अपने घर पर हो और खाली बैठे हो तो वैसे मत बैठना कुछ न कुछ जरुर करना . आपके अंदर जिस भी तरह का ज्ञान है उसे वास्तविक जीवन में अप्लाई करके देखना की आखिर यह वास्तविक जीवन में कैसा होता है ?

ऐसा करने से आपके अंदर नए – नए neurons बनने लगते है जिससे आप ज्यादा ज्ञानी हो जाते हो . एक्सपेरिमेंट करने के लिए आपको कोई बरी चीज की जरूत नहीं है खुद से घर पर try कर सकते हो .

इन्टरनेट से नया जानकारी प्राप्त करे

अभी के टाइम इन्टरनेट आपको वो सब सिखा सकता है जो आप कभी सपने में भी नहीं सोच सकते . इन्टरनेट ही एक ऐसा जगह है जहाँ नॉलेज की कमी नहीं है . यहाँ पर सिखने वाले की ही कमी हो जाती है .

आप जो भी सीखना चाहते हो आपको इन्टरनेट पर मिल जायेगा . वस आपके अंदर सीखने का जूनून होना चाहिए . इन्टरनेट की बात करे तो ऐसे लाखों वेबसाइट है जहाँ से आपको नए – नए स्किल सीखने को मिल जायेंगे .

सोते वक्त रिवीजन करे की आपने आज क्या सिखा

अगर आप इनमे से किसी एक भी काम को करते हो और आपको कुछ सीखने को मिलता है. तो आपको उसका revision भी करना करना होता है . नहीं तो आप भूल जायेंगे और वह किसी काम का नहीं रह जायेगा .

इसीलिए दोस्त जब आप सोने जाते हो तो एक बार याद करना की आपने आज क्या सिखा . आप उस नॉलेज से क्या कर सकते हो ? कैसे कर सकते हो ? तो दोस्त आपको इसी तरह से revision करना है और सक्सेस की तरफ भगना है .

यदि डेली नया स्किल सीखोगे तो आप जितना सक्सेस की तरफ जाओगे वह उतना ही नजदीक आने लगेगा .

conclusion

फाइनली आपको अपने डेली लाइफ में इनमे से किसी भी तरीके को use करके नया सीखना है . और उसे सही तरीके से अपने जीवन में उतरना है . ताकि आप भी एक successful पर्सन बन पाओ.

तो यदि आपको यह तरीका अच्छा लगा तो शेयर करना अपने दोस्तों के साथ और मुझे कमेंट में बताना की यह तरीका कैसा लगा ?

यह भी पढ़ें :-

Related Articles

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News