HomeAppsGalaxy Card क्या है, कैसे बनाये | Get Instant Credit Card -...

Galaxy Card क्या है, कैसे बनाये | Get Instant Credit Card – GalaxyCard app

हर कोई चाहता है कि मुझे bank का चक्कर न काटना पड़े और mobile से ही credit card बन जाए . क्या आपके साथ ऐसा हुआ है . यदि हाँ , तो आज आपका ये problem solve हो जायेंगे . क्योंकि अब हमारे बिच आ चूका है galaxy card जो हमें दे रही है mobile से ही credit card बनाने का मौका . लेकिन आप जानते है कि galaxy card क्या होती है . हम अपने phone में कैसे बनाए सकते है .

galaxy card kya hai kaise banaye credit card app hindi

दोस्त आज हम galaxy card क्या है , यह तो जानेंगे ही साथ में हम यह भी सिखने वाले है कि अपने mobile से galaxycard कैसे बनाए सकते है . दोस्त हम इस app को download करना बताएँगे और साथ ही कैसे kyc complete करेंगे अपने aadhaar card और pan card के जरिए . ताकि आपको भी galaxy card का benefits मिले और आप इससे अपने nearest shop या restaurant में QR code scan करके या upi आदि से online या offline shopping के लिए payment कर सके.

Galaxy Card क्या होता है – what is galaxycard app

Galaxy card एक credit card है जिसे galaxycard नामक कंपनी द्वारा provide किया जाता है साथ ही यह एक android app भी है , जहाँ से आप अपने aadhaar और pan card के जरीए kyc verification करके instant credit card बनाए सकते है . और अपने आस पास या online shopping से रिलेटेड payment करे सकते .

जब आप galaxy card app को download करके अपने aadhaar, pan card और bank statement का verification complete करवा लेते है तो इस credit card में 25000 रुपैये तक का limit मिलता है जो 45 days के लिए बिलकुल interest free होता है .

कहने का मलतब या meaning है कि galaxy credit कार्ड में आपके bank statement के हिसाब से लगभग 25000 रुपैये तक का Loan मिलता है जो 45 दिनों के लिए बिलकुल फ्री होता है . इतने दिनों तक आप चाहे अपने mobile से QR code या upi app से पुरे india में कहीं भी खर्च करे आपको एक भी ब्याज नहीं देने होंगे .

लेकिन यह कार्ड सिर्फ mobile में ही रहने वाला है , galaxy credit card app के मुताबिक दुसरे कार्ड की तरह आप इसे अपने पॉकेट में लेकर नहीं घूम सकते है यह सिर्फ आपके mobile में ही रहेंगे . जैसे आपने other bank के credit card physical होते है , वैसे यह नहीं है . लेकिन आप इससे पुरे india में कहीं भी payment या shopping करे सकते है .

यह भी पढ़िए :- oyehoye.in कंपनी क्या है ?

Galaxy Credit Card के Features और Benefits

  1. यह एक instant credit कार्ड है मतलब इसे बनाने के लिए आपको 2-4 week का समय नहीं लगेगा , बल्कि आप galaxy app को download करके इस card को सिर्फ 3 मिनट में बनवा सकते हो .
  2. इसके लिए आपको bank के चक्कर नहीं काटने होते है , बल्कि अपने mobile से ही aadhaar card , pan card और bank statement देकर galaxy app में बनाए सकते है .
  3. इसका एक बहुत benefits है कि galaxy credit card पुरे 45 days के लिए interest free है . मतलब इसके जरिये आप जो पैसे खर्च करेंगे , उसके ब्याज आपको 45 दिनों तक नहीं देने होंगे .
  4. galaxy card में जो भी loan के तौर पर रुपैये credit होते है उसे आप पुरे india में कहीं भी खर्च करे सकते है .

Galaxy Card का use कहाँ और कैसे करे

जैसे कि galaxycard app में बताया गया है कि आप इसका use पुरे india में कहीं भी करे सकते है . इसके मदद से आप किसी product को buy कर सकते है , online shopping करे सकते है , साथ ही आस पास के shop पर payment भी करे पाएंगे . जो आपके लिए और हमारे लिए काफी अच्छा मौका है फ्री में credit card का benefits लेने का .

pay using galaxy credit credit card anywhere in india
image by galaxycard

इसके अलावा galaxy card का use निम्नलिखित तरह के payment करने के लिए कर सकते है –

  • Gold Buy
  • DTH Payment
  • Gas Booking
  • Electricity Bill Payment
  • Water booking
  • UPI Related Payment
  • Mobile recharge

जब आप galaxy credit card app को download करेंगे और इसे बनाए लेंगे और जब आप इसका use करने लगेंगे तब आपको और भी benefits देखने को मिलेंगे . तो अभी तक हमने जाना कि galaxy card क्या होता है , अब हम सिख लेते है इसे कैसे बनाए अपने mobile से और loan कैसे ले.

पढ़ना चाहिए :- orich app क्या है , इससे पैसे कैसे कमाए ?

Galaxy card कैसे बनाए – Instant Credit card Loan

अगर आप भी चाहते है कि मैं galaxy credit card बनाऊ और इसके benefits या फायदा उठाऊ तो इसके लिए आपको सबसे पहले app को download करना होगा . उसके बाद निचे बताए गए steps को फॉलो करे , जैसा मैं आपको बता रहा हूँ वैसा ही करते जाओ ताकि सभी प्रोसेस सही हो और instant credit card बन जाये और 25000 का loan मिले , जिससे आप भी अपने जरुरत के काम के लिए payment करे पाए .

step 1: Download instant credit card Galaxy app

आपको galaxy card का वेबसाइट भी देखने को मिल जायेंगे . लेकिन वहां से इसे बनाना संभव नहीं है क्योंकि इस credit card को बनाने का features सिर्फ इसके एंड्राइड app में ही जिसे आपको download करना होगा . आप चाहे तो हमारे द्वारा दिए लिंक से भी download कर पाएंगे या फिर play store में जाकर भी इस app को download करे सकते है .

Download Galaxy App Now

जब यह instant credit card – galaxycard app download हो जाए , तो इसे अपने mobile phone में install कर ले . उसके बाद आगे के process को follow करे जिससे आपको भी मिले loan और आप भी करे online shopping बिना किसी interest के .

step 2: अपने मोबाइल नंबर या ईमेल id से लॉग इन करे

जैसे ही आप app को अपने phone में download करके install करेंगे तो credit card बनाने के लिए आपको galaxy card app में लॉग इन करना होता है . इसके आप चाहे तो अपने ईमेल ID का use करे या फिर अपने mobile नंबर का . आपका जो मन करे उससे app में लॉग इन कर ले .

एक बात का ध्यान रहे , कि बाद में चलकर आपको ईमेल id और mobile नंबर दोनों का use आने वाला है . इसीलिए इस app से credit card बनाकर shopping करने के लिए आपके पास mobile नंबर और ईमेल id दोनों होने चाहिए . तभी आप galaxy app में लॉग इन करे पाएंगे .

step 3: अपना पर्सनल डिटेल फिल करे

मुझे पूरा उम्मीद है कि आप यह लॉग इन करने का छोटा सा काम कर लेंगे . उसके बाद एक नया स्क्रीन ओपन होता है जिसमे आपको अपना पर्सनल डिटेल जैसे की name , address , date of birth आदि इंटर करने होते है . इसके साथ आपका जो पैन कार्ड है उसका भी नंबर इंटर करने होंगे .

enter your personal details for galaxy credit card
image by galaxycard

ध्यान रहे आप जो भी डिटेल galaxy credit card को बनाए के लिए इंटर कर रहे हो वह सभी सही और original होने चाहिए . नहीं तो आपका एप्लीकेशन कैंसिल कर दिया जायेगा . और आप इस कार्ड का benefits नहीं ले पाएंगे .

step 4 : Aadhaar , pan card और bank statement अपलोड करे

ऊपर में बताए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको अपने bank statement , pan card , aadhaar card आदि डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे . लेकिन उससे पहले आपने जिस ईमेल id से लॉग इन किया था , उसे जरुर verify कर ले .

enter your aadhaar card detail for kyc verification
image by galaxycard

इसके लिए आपको अपने gmail app को खोलने होंगे , उसमे galaxy card app की तरफ से एक मेल आया होगा . जिसे verify करना होता है , उसके बाद ही आपका डॉक्यूमेंट अपलोड हो पाएंगे . अब यह काम करने के बाद एक ही step बांकी रह गया है , वह है पेमेंट का .

step 5: 3000 रुपैये का payment करे और बनाये galaxy card

इस galaxy credit card को लेने के लिए 3000 रुपैये का एक सिक्यूरिटी amount जमा करने होते है . आप ऐसा बिलकुल भी न सोचे कि यह कंपनी पैसे लेता है . बल्कि जब आपका क्रेडिट कार्ड बन जायेगा तो यह सभी रुपैया वापस आपके कार्ड में आ जाते है .

जिसे चाहे तो आप खर्च करे , online shopping करे या अपने आस पास के दुकानों में UPI Payment करे . इस process को करने के बाद 3-4 मिनट में आपका क्रेडिट कार्ड बन जायेगा . ऐसा galaxy card के कंपनी वालों का कहना है . तो दोस्त यही steps है , जिससे आप भी अपने mobile से ही instant क्रेडिट कार्ड को बनाए सकते है .

इसे भी देखे :- डेली रूटीन कैसे बनाए ?

Galaxy Card App से पैसे कमाए – refer and earn

दोस्त , जब मैं इस app को explore कर रहा था तो उस टाइम पर मुझे galaxycard app का एक फीचर बहुत शानदार लगा वह है refer and earn का . जब आप इसे download करते है और रजिस्टर कर लेते है , तब ऊपर के तरफ एक प्रोफाइल का आइकॉन मिलता है .

जहाँ पर क्लीक करने पर , एक पॉपअप जैसा साइडबार ओपन होता है , जिसमे एक बहुत ही खास फीचर देखने को मिलेंगे , refer and earn का . जब आप अपने refer लिंक से किसी भी व्यक्ति को यह card बनवा देते है तो इसके बदले 50 रुपैये मिलते है . अगर आपने दिन में दस आदमी को भी यह galaxy card बनवा दिया तो 500 रुपैये कमाए लेंगे .

लेकिन आप उस रुपैये या कहे आपके द्वारा कमाए गए पैसे को आप सिर्फ और सिर्फ galaxy credit card के जरिए ही खर्च करे सकते है . इसीलिए आपको भी इस app से पैसे कमाने है तो इस फीचर को जरुर से जरुर use में लेना , बहुत benefits होंगे .

Is galaxy card safe – क्या यह कंपनी सेफ है ?

हाँ , यह बिलकुल सेफ है टाइम ऑफ़ इंडिया , डाटा क्वेस्ट जैसे कंपनियों ने इसकी तारीफ की है जो हमें बताती है कि यह कार्ड हमारे लिए पूरी तरह से सेफ और सुरक्षित है .

Is this card for student – क्या यह विद्यार्थी के लीए है ?

नहीं , galaxy card के company वालों ने कहा है कि यह card अभी स्टूडेंट के लिए available नहीं है लेकिन वह इस पर काम कर रहे है , जल्द से जल्द यह फीचर भी देखने को मिलेंगे .

क्या यह galaxy card एक पर्सनल loan app है ?

नहीं , यह एक प्रकार का क्रेडिट कार्ड है , जो 45 दिनों के लिए बिलकुल इंटरेस्ट फ्री है . जबकि पर्सनल लोन में डे 1 से ही इंटरेस्ट लगने लगते है .

क्या इसका physical card मिलता है ?

नहीं , लेकिन आप इसका use पुरे india में कहीं भी कर सकते है , जो आपके mobile में ही रहेंगे . दुसरे bank की तरह 2-4 week इन्तजार नहीं करने पड़ते है .

Galaxy card में 45 days के बाद कितना % का इंटरेस्ट पड़ेगा .

जब आपका 45 days कम्पलीट हो जायेंगे और आप पेमेंट नहीं कर पाते है तो उसके बाद आपको 3% का इंटरेस्ट यानि ब्याज देने होंगे .

Galaxy card Customer Care number – toll free नंबर क्या है ?

इस कंपनी का ईमेल support@galaxycard.in और फ़ोन नंबर +91 9311 661 652 है .

आज आपने क्या सिखा ?

फाइनली आपने जाना कि galaxy card क्या होता है जिसे हमने आपको हिंदी के आसान भाषा में समझाया . साथ ही हमने आपको बताया कि आप कैसे galaxy credit card को बनाए सकते है और उसके benefits जैसे कि online shopping , payment आदि करे सकते है . इसके अलावा हमने galaxycard app को download करके step by step प्रोसेस बताया और पैसे कैसे कमाए सिखाया .

तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ की आपके सभी वालों के जवाब galaxy card क्या है के इस आर्टिकल में मिल गए होंगे . अगर आपको लगता है कि इसमें सुधार होने चाहिए या फिर इस app और कार्ड से रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो हमें कमेंट करके बताए ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके, अंत में पसंद आने पर शेयर जरुर करे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News