HomeNews & InfoFacebook Hacker Cup 2023: आ गया $20,000 जीतने का सुनहरा मौका

Facebook Hacker Cup 2023: आ गया $20,000 जीतने का सुनहरा मौका

Meta hacker cup 2023 : यदि आप भी $20000 जीतने के इच्छुक है और अपना नाम फेसबुक पर फीचर करना पसंद करेंगे तो फिर यह आर्टिकल आपके लिए फायदेदायक सिद्ध होंगे. क्योंकि हर साल की भांति इस वर्ष भी फेसबुक ने अपना हैकर कप प्रोग्रामिंग कम्पटीशन यानी कांटेस्ट शुरू कर दिया है. जिसमे हर एक प्रोग्रामर 26 अगस्त से 29 अगस्त तक पार्टिसिपेट कर सकता है.

facebook hacker cup 2022

आइए हम मेटा प्रोग्रामिंग कम्पटीशन के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप जाने कि कैसे आप फेसबुक हैकर कप 2023 में पार्टिसिपेट करेंगे और इसमें हम कौन कौन से प्राइज जीत सकते है. लेकिन उससे पहले हमें यह जानना होगा कि आखिर मेटा हैकर कप क्या है और ये कांटेस्ट क्यों की जाती है?

मेटा या फेसबुक हैकर कप क्या है?

फेसबुक हैकर कप मेटा टेक्नोलॉजी कंपनी के द्वारा होस्ट किए जाने वाले इंटरनेशनल प्रोग्रामिंग कम्पटीशन है जो हर साल आर्गेनाइज किये जाते है. इस कांटेस्ट में दुनियाँ के हर एक प्रोग्रामर पार्टिसिपेट कर सकता है और प्राइज जीत सकता है. यदि कोई प्रोग्रामर इस कम्पटीशन में हिस्सा लेता है तो उन्हें कोडिंग करके टोटल 5 राउंड पुरे करने होते है तब जाकर वह हैकर कप का पहला विनर बनता है, जिन्हें $20000 मिलते है.

लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ 1st winner को ही प्राइज मिले बल्कि 25th रैंक तक डॉलर के रूप में प्राइज दिए जाते है (इसके बारे में हम आगे पूरी डिटेल जानेंगे). साथ ही बांकी के टॉप 2,000 कोम्पेतिटर को भी मेटा हैकर कप टी-शर्ट दिए जाते है जिसमे से टॉप 200 कोम्पेतिटर को “Top 200” बैज वाले टी-शर्ट मिलते है. जिन्हें आप फेसबुक हैकर कप प्रोग्रामिंग कांटेस्ट में हिस्सा लेकर जीत सकते है.

इस कांटेस्ट का मुख्य उद्देश्य दुनियाँ के सबसे अच्छे और स्किल्ड प्रोग्रामर को ढूँढना है जो कोडिंग करने में माहिर हो. इसीलिए यदि आप भी कोडिंग करना जानते है तो मेटा के द्वारा आर्गेनाइज किए जाने वाले फेसबुक हैकर कप 2022 सीजन में पार्टिसिपेट कर सकते है. लेकिन कैसे ? आइए जानते है !

फेसबुक हैकर कप 2023 पार्टिसिपेट कैसे करे

इस प्रोग्रामिंग कम्पटीशन में हिस्सा लेने से पहले हमें कांटेस्ट स्ट्रक्चर जानना होगा, जिसमे टोटल 5 राउंड होते है. कांटेस्ट में पार्टिसिपेट करने वाले कैंडिडेट को क्वालिफिकेशन राउंड पुरे करने होंगे. इसके लिए Aug. 26th, 10am PT – Aug. 29th, 10am PT तक का टाइम दिया गया है इस समय अंतराल में कैंडिडेट क्वालिफिकेशन राउंड के लिए अप्लाई कर सकता है.

क्वालिफिकेशन राउंड : इस राउंड के लिए दुनियाँ के कोई भी पर्सन अप्लाई कर सकता है जिसमे उन्हें कम से कम 1 प्रोग्रामिंग क्वेश्चन बनाने होंगे. यदि वह क्वालिफिकेशन राउंड में सफल होते है तभी वह 1st round के लिए एलिजिबल होंगे. कृपया ध्यान दे, यह राउंड सिर्फ 3 दिनों के लिए ही खुले है.

पहला राउंड : जो प्रोग्रामर क्वालिफिकेशन राउंड में 100 पॉइंट प्राप्त कर लेता है 1st round के लिए एलिजिबल हो जाते है. इसकी शुरुआत की होने की डेट Sept. 10th, 10am PT और अंतिम डेट Sept. 11th, 10am PT तक दी गयी है. यदि आप Required Points प्राप्त करते है तब आप दुसरे राउंड के लिए भी योग्य हो जाएँगे.

दूसरा राउंड : यह सितंबर 24 तारीख को 10am से 1pm तक चलेंगे. जिसमे सफल हुए टॉप 500 विनर को चुने जाएँगे जो तीसरे राउंड में हिस्सा ले सकता है.

तीसरा राउंड : यह भी 8 अक्टूबर को 10am से 1pm तक चलेंगे. जिसमे उन टॉप 25 विनर को चुने जाएँगे जो दुसरे राउंड में सफल होंगे और फिर उन्हें फाइनल राउंड के लिए लिस्टेड किया जाएगा.

फाइनल राउंड : इस राउंड में उन 25 विनर के द्वारा प्रोग्रामिंग कम्पटीशन किए जायेंगे और जो एक व्यक्ति अच्छा परफॉर्म करेगा वही पहला विनर होगा. जिन्हें फेसबुक हैकर कप के द्वारा पुरे $20000 दिए जाएँगे.

इस प्रोग्रामिंग कांटेस्ट में पार्टिसिपेट करने या हिस्सा लेने का यही प्रकिया है जिन्हें हमने ऊपर लिखे सब्दों में अच्छे से समझा. अब यदि कोई प्रोग्रामर कोडिंग कम्पटीशन में पहले रैंक पर न आकर कोई दूसरा रैंक प्राप्त करता है तो उन्हें क्या प्राइज दिए जाएँगे. वह नीचे पूरी डिटेल के साथ दिया गया है –

मेटा हैकर कप विनर प्राइज

जैसे कि हमने आपको पहले भी बताया कि इस कम्पटीशन में हिस्सा लेने वाले लगभग टॉप 2000 प्रोग्रामर को प्राइज के रूप में हैकर कप का टी-शर्ट दिए जाएँगे. जिसमे से टॉप 200 कोम्पेतिटर को “Top 200” बैज वाले टी-शर्ट दिए जाते है.

यह हमारे लिए सौभाग्य की बात होगा कि यदि हम बाई चांस टॉप 25 विनर की लिस्ट में नहीं भी आते है तब भी हमें फेसबुक के द्वारा टी-शर्ट और उनके प्लेटफार्म पर फीचर होने का मौका मिल जाता है. इसीलिए यदि आप कोडिंग करना जानते है तो जरुर इस कम्पटीशन में पार्टिसिपेट करे.

अब बारी है उन टॉप 25 विनर की प्राइज जाने की जिन्हें मिलेंगे डॉलर –

  • 1st: $20,000
  • 2nd: $10,000
  • 3rd: $5,000
  • 4th: $3,000
  • 5th: $1,000
  • 6th – 10th: $500
  • 11th – 15th: $300
  • 16th – 25th: $200

यदि कोई प्रोग्रामर मेटा हैकर कप 2023 सीजन में हिस्सा लेता है और फाइनल राउंड में उनकी 1st से लेकर 25th के बीच में आती है तो उन्हें ऊपर लिस्ट किये गए प्राइज मिलेंगे.

इम्पोर्टेन्ट लिंक

फेसबुक हैकर कप 2022CLICK HERE
विकिपीडिया पर अतिरिक्त जानकारीयहाँ पढ़े
होम पेज पर जाएयहाँ क्लिक करे

आज का ओपिनियन

फाइनली आज आपने जाना की फेसबुक यानि मेटा हैकर कप क्या होता है, आप 2023 सीजन में प्रोग्रामिंग कम्पटीशन में पार्टिसिपेंट कैसे कर सकते है और साथ ही हमने विनर को मिलने वाले प्राइज की भी चर्चा की. तो यदि आप कोडिंग जानते है तो फिर मेरा ओपिनियन यही रहेगा की आप जरुर इस कांटेस्ट में हिसा लो.

और, यदि आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं आती है तो ऐसे में आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को यह आर्टिकल शेयर करके उन्हें बता सकते है ताकि वह $20,000 जीतने का सुनहरा अवसर न गवाएं. हमने कुछ प्रोग्रामिंग और कोडिंग के ऊपर और भी आर्टिकल लिखे है जिन्हें आप पढ़ सकते है. धन्यवाद !!

प्रोग्रामिंग & कोडिंग रिलेटेड आर्टिकल :-

1. MATLAB प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है?

2. खुद से कोडिंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखे?

3. एंड्राइड डेवलपर कैसे बने ?

4. Kalaam प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है?

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News