क्या आप भी Drumbit app यानि कि Online drum machine से ringtone, song, music आदि बनाना चाहते है और आपको नहीं मालूम है कि drumbit.app वेबसाइट से अच्छा सा टोन कैसे बनाए जाते है तो फिर आप सही जगह आए है . निचे आप example के साथ समझेंगे कि कैसे audio create किया जाता है और आप उसे कैसे download करेंगे .
दोस्त , आज के इस आर्टिकल में drumbit.app वेबसाइट से रिलेटेड सभी जानकरी देने वाले है जैसे कि drumbit app क्या है , कैसे use किया जाता है . और आप कैसे अपने mobile या लैपटॉप में apk को download कर सकते हो . साथ ही हमने drumbit example के जरिये step by step इस Online Drum Machine से ringtone, song, music आदि create करना और download करना सिखाया है तो यदि आप interested है तो हमारे साथ कंटिन्यू कर सकते है.
Drumbit app क्या है – What is Drumbit.app
यह एक ऑनलाइन ड्रम मशीन का वेबसाइट है . जिस तरह हम ऑफलाइन अपने लाइफ में किसी ड्रम की मदद से म्यूजिक टोन , रिंगटोन आदि बनाते है या बजाते है उसी तरह से drumbit.app वेबसाइट भी work करता है . जहाँ पर हम किसी musical tone को edit कर सकते है , new create कर सकते है , उसे online play करके सुनने के साथ साथ हम अपने द्वारा बनाये गए music tone को download भी कर सकते है.
यदि हम musical instrument बजाने के नॉलेज रखते है तो drumbit.app से अच्छा से अच्छा music बना सकते है. इस online drum machine के जरिए अपने requirement के हिसाब से music create करके download कर पाएंगे . और यदि कोई पहले से music बजाने के बारे में ज्यादा नहीं जानता है तो फिर इस साईट में दिए गए features जैसे कि drumbit example और https://drumbit.club/ से बहुत ही अच्छा tone बना सकता है . इसके बारे में हम निचे चर्चा करेंगे .
How to Use Drumbit app – कैसे चलाए
इस drum machine का use करना तो काफी सिंपल है पर प्रॉब्लम music create करने में आते है . खैर हम आगे इसके बारे में समझेंगे, फिलहाल drumbit को use करने के लिए आपको सबसे पहले https://drumbit.app/ url को ओपन करना है , या फिर आप गूगल में सर्च करके भी इस वेबसाइट को ओपन कर पाएंगे .
जब आप इस online drum machine को ओपन करेंगे तो कुछ इस तरह का दिखेगा . जिसमे बहुत सारे टूल्स और ऑप्शन available है जिसका use आप म्यूजिक टोन बनाने और बजाने के लिए करे सकते है . आइए इन सभी के बारे में थोरा थोरा करके शॉर्ट इनफार्मेशन प्राप्त करे ताकि आगे म्यूजिक बनाने में आसानी हो –
Master volume :- इस टूल की मदद से आप अपने द्वारा create किये गए music tone का वॉल्यूम घटा या बढ़ा सकते है.
tempo :- एक मिनट में आप बिट को कितने बार बजाना चाहते है उसे आप टेम्पो की मदद से कण्ट्रोल कर पाएंगे .
Effect :- इसके बारे में तो आप जानते ही है , जैसे किसी फोटो या वीडियो में effect लगाने से उसकी सुंदरता बढ़ जाती है ठीक उसी तरह से म्यूजिक में भी बहुत अलग अलग तरह के effect होते है जैसे कि room 1 , room 2, medium hall 1, medium hall 2 , large hall, studio, underground, telephone आदि .
NOTE : effect टूल के बगल में एक kit 1 का ऑप्शन है , उसमे आप अलग अलग ड्रम को सेलेक्ट कर सकते है जैसा म्यूजिकल instrument आप सेलेक्ट करेंगे उसी तरह के साउंड सुनाई देंगे , drumbit app में available musical instrument जैसे कि kit 1 से 6 तक, jazz, hip hop , beat box, DrumNBass आदि.
Demo :- इस वेबसाइट के drum machine में कुछ prebuild music tone available होते है . जिसका use आप demo के तौर पर कर सकते है और सिख सकते है कि kaise किसी भी music को create किया जाता है . मतलब practice करने के लिए यह demo काफी useful है . drumbit.app में available demo Rock, Rock II , Funk, Funk II , Bossa Nova , Hip Hop, House आदि है.
open existing file :- अगर आपके पास पहले से कोई audio file .JSON format में available है तो उसे आप अपने mobile या फिर लैपटॉप के फाइल मेनेजर से सेलेक्ट करके open कर सकते है और चाहे तो उस audio file को edit भी कर सकते है.
save file :- drumbit app में यह ऑप्शन काफी अच्छा है अगर आपने अपना टाइम लगाकर कोई music बनाया और अब आप उसे बाद में दुबारा edit करना चाहते है तो आप इस save file के आप्शन पर क्लीक करके .JSON file को download कर सकते है और बाद में उसे फिर से open file पर click करके edit कर पाएंगे.
Play :- इस बटन से आप म्यूजिक को प्ले या पौज कर सकते है .
Record :- यदि आप चाहते है कि आपने जो music tone बनाया है drumbit.app online drum machine में उसे रिकॉर्ड करना तो फिर यह बटन आपके काम आयेंगे .
Clear :- क्लियर बटन से आप drum को रिसेट कर पाएंगे .
drumbit.app वेबसाइट में music tone कैसे बनाए , create करे
म्यूजिक बनाने के लिए आपको drumbit app में दिए गए बॉक्सेस जिसे बिट्स के नाम से भी जानते है उसे सेलेक्ट करना होता है . जैसे example के लिए आप इस इमेज को देख सकते है.
इसी तरह से आप अलग अलग बॉक्सेस को टिक करके बिट को सेलेक्ट कर सकते है और एक सुन्दर म्यूजिक बना सकते है . जब हमने इस तरह से बिट को सेलेक्ट किया और अपने हिसाब से इफेक्ट्स लगाए तो यह कुछ इस तरह से सुनाई दे रहे है –
इसी तरह से आप भी म्यूजिक को क्रिएट कर सकते है और उसे अपने फ़ोन में भी डाउनलोड कर सकते है . और जैसे की हमने आपको कहा था कि म्यूजिक बनाना बिगिनर के लिए थोरा सा मुस्किल भरा काम हो सकता है . इसीलिए ड्रमबिट ऐप में लोगों का कम्युनिटी जिसे drumbit club के नाम से भी जाना जाता है .
Drumbit Club क्या है , Example & Use
Drumbit का ही एक वेबसाइट है जो एक म्यूजिक कम्युनिटी है . यहाँ पर बहुत लोग तरह तरह के म्यूजिक टोन को बनाकर पब्लिश करते है . जिसका उपयोग आप सिखने और समझने के लिए करे सकते है . आपको एक आईडिया आ जायेगा कि किस तरह से लोग , कौन से बिट का use करके म्यूजिक टोन बनाए है .
जी हाँ दोस्त, drumbit.club में बहुत example रहते है. मैंने आपको बताया था न कि आप example के मदद से drumbit ऑनलाइन ड्रम मशीन app में म्यूजिक टोन बना सकते है.
अब बात आती है की आखिर कैसे हम drumbit.club को open करे . देखो यह काफी सिंपल है आपको सिर्फ https://drumbit.club/ url को open करना है .
म्यूजिक डाउनलोड करे drumbit app से
इतने ताम झाम और कोशिशों के बाद जब आप अपना पहला टोन बनायेगे . तो एक बात तो निश्चित है कि आप उसे अपने मोबाइल या pc में डाउनलोड करना भी पसंद करेंगे . क्योंकि ज्यादातर जो लोग drumbit पर म्यूजिक बनाने या बजाने के लिए जाते है उसका यही सोच रहता है कि उन्हें अपने मोबाइल डाउनलोड करे.
वैसे देखा जाए तो drumbit.app में डायरेक्ट किसी रिंगटोन या म्यूजिक को डाउनलोड करने का कोई आप्शन नहीं होता है . हाँ एक बटन है Save file करके इसके बारे में हमने आपको ऊपर भी बताया था . लेकिन जब आप इस बटन का use फाइल सेव करने के लिए करते है तो एक .JSON फाइल डाउनलोड होता है . लेकिन आपको तो ऑडियो फोर्मेट में चाहिए , इसके लिए एक तरीका है .
रिकॉर्ड रिंगटोन म्यूजिक इन drumbit app :- जी हाँ दोस्त यही तरीका आपको अपनाना होगा किसी म्यूजिक को डाउनलोड करने के लिए . जब app में दिए गए रिकॉर्ड बटन पर क्लीक करेंगे तो रिकॉर्ड होना स्टार्ट हो जायेगा . लेकिन एक बात का ध्यान रखना कि म्यूजिक प्ले हो रहा हो , वरना रिकॉर्ड तो हो जायेगा लेकिन उसमे कोई म्यूजिक नहीं मिलेगा.
जब रिकॉर्ड कम्पलीट हो जाये तो स्टॉप बटन पर प्रेस कर दे आपका म्यूजिक फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.
निष्कर्ष – drumbit online drum machine app
फाइनली आपने जाना कि drumbit app क्या है और कैसे आप इसमें म्यूजिक आदि क्रिएट या बजा सकते है . मैं उम्मीद करता हूँ इस ऑनलाइन ड्रम मशीन से रिलेटेड आपके सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे. अगर आपको लगता है इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या drumbit से रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो हमें कमेंट करके बताए ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके.
Nur