लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार WhatsApp ने इस नए फीचर को लौंच कर ही दिया. पहले यदि हमें किसी व्यक्ति को Link Send करके Video या Audio Call करना होता था तो हम Google Meet और Zoom जैसे Popular Platform का Use करते थे. पर अब आप WhatsApp में दिए गए Create Call Link का Use करके किसी भी व्यक्ति के पास ये Share कर सकते है और उनसे बात कर सकते है.
आज हम आपको पूरी जानकारी के साथ बताएँगे कि आखिर WhatsApp में Create Call Link क्या है और इसका Meaning Hindi में समझाने के साथ-साथ हम आपको इस नए Feature का सही तरीके से Use करना भी बताएँगे. तो यदि आप भी Call Link Create करके, किसी Person के पास Send मतलब Share करके उनसे Audio या Video Call करना चाहते है या इसके बारे में जानकारी लेना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए Best है. क्योंकि हमने निचे पूरी जानकारी दी है –
WhatsApp में Create Call Link क्या है
जिस तरह हम Google Meet और Zoom App में Meeting Link बनाकर किसी को Share करते है और उनसे Video Call करते है. ठीक उसी तरह से, WhatsApp में Create Call Link Feature से एक लिंक बना सकते है और उसे किसी भी व्यक्ति के पास Send कर सकते है. जो भी उस Link पर क्लिक करेगा, वह आपसे Video या Audio Call में Join हो सकता है.
मतलब अब आप WhatsApp App के call Tab में जाकर एक Link Create करके जिस भी Person, Group, Family के पास शेयर करेंगे, यदि वह इस लिंक पर क्लिक करते है तो आपसे Single या Group Call के लिए Join कर सकता है जो end-to-end encrypted होती है. जब हम Call Link बना रहे होते है, उस वक्त हमारे पास दो Option होता है या तो हम Video Call या फिर Voice Call के लिए लिंक बना सकते है.
Please Note: यदि ये फीचर आपके WhatsApp App में Show नहीं हो रहा है तो Please अपने ऐप को प्ले स्टोर से अपडेट कर ले.
WhatsApp New Feature Create and send call links
जैसे कि हमने बताया कि Create and send call links WhatsApp में एक नया Feature Launch हुआ है जिसका Use आमतौर पर लिंक के जरिए कॉल जॉइन करने के लिए किया जाता है. यह Feature Call Tab में सबसे Top में दिया गया है जो कुछ इस तरह से दिखती है –
जब भी आप यहाँ से कोई भी Link Create करते है तो जो URL बनता है, वह 22 Character का Unique और Secure होता है ताकि कोई भी व्यक्ति आपके Call Links को Guess न कर सके. आप इसे अपने WhatsApp call के लिए इस Link को किसी भी व्यक्ति के पास शेयर करके उन्हें Voice या Video Call के लिए Invite कर सकते है.
यदि आप इस का Use Future में भी करना चाहते है मतलब Link को Reuse करने के लिए इसे कहीं पर Copy करके रख सकते है. ताकि आप इसे दुबारा use करने के लिए इस्तेमाल में ले सके. WhatsApp में आपके द्वारा Create किया गया Link 90 दिन तक ही valid रहेगा, उसके बाद यह Expire हो जाता है. साथ ही किसी भी तरह कि privacy and security reasons से भी यह Link Revoke हो सकता है. इसीलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखे.
WhatsApp की ये Create Call Link Feature सिर्फ Android और IOS, Mobile Device के लिए ही उपलब्ध है जिसे Call Tab Section में देखा जा सकता है. यदि Future में दुसरे Operating System के लिए Launch होती है तो हम आपको जरुर सूचित करेंगे.
आपके द्वारा Share किए गए Call Link से कोई भी व्यक्ति आपके Call में Join हो सकता है. इसीलिए उसी व्यक्ति के पास अपने Link को Send करे जिससे आपको Video या Audio Call करना हो. कहने का Meaning ये है कि WhatsApp में Create किया गया Call Link उसी व्यक्ति को दे जिस पर आप Trust यानि विश्वास करते है. आपके द्वारा Block किया गया User Link Call में Join नहीं हो सकता है. इस चीज को भी याद रखे –
अब आइए जानते है की हम WhatsApp की इस नए Feature को कैसे Use कर सकते है.
How To Use and Create Call Link In WhatsApp
WhatsApp की इस नए Feature को Use करना बेहद आसान है. यदि आप सोच रहे है WhatsApp में Call Link कैसे Create करे या बनाए और Share करे . तो ऐसे में, मैं आपको बता दूँ कि सबसे पहले app को खोले और Call Tab में जाकर Top में दिए गए Create Call Link पर क्लिक करे. अपने इच्छा अनुसार Voice या Video Call Option Select करे और इसे किसी भी व्यक्ति के पास Send कर, उनसे Single या Group Call में Join होकर बाते करे.
अब आइए इसे हम और भी आसान Steps से समझे –
Step 1: WhatsApp में Call Tab सेक्शन पर क्लिक करे.
Step 2: Call Tab में Top में दिए गए Create Call Link पर क्लिक करे.
Step 3: Call Type जैसे कि Voice या Video Option सेलेक्ट करे.
Step 4: Generate की गयी Call Link Copy करे.
Step 5: बनाए गए Call Link को किसी व्यक्ति, ग्रुप या फैमिली के साथ Share करे.
Step 6: अपना Audio या Video Call Join करे.
WhatsApp Call Link Join कैसे करे
अब यदि आप किसी दुसरे व्यक्ति के द्वारा शेयर किए गए Call Link को जॉइन करना चाहते है तो ऐसे में आप Received Link पर क्लिक करे. उसके बाद Mobile Screen पर दो ऑप्शन आइएंगे Leave और Join. आपको वस जॉइन वाले बटन पर क्लिक करना होगा, जो ग्रीन कलर का होता है. आप Successfully Call को Join कर लेंगे और यदि आप अपने दोस्त को भी Join करवाना चाहते है तो उनके पास भी Link Forward कर सकते है. जिससे आपके दुसरे Friends भी Group Discussion में जॉइन हो जाएंगे.
यदि कोई भी व्यक्ति आपको WhatsApp Call Link Join करने के लिए भेजता है तो वह कुछ इस तरह दीखता है –
Summary Points For WhatsApp Call Link
- आपके द्वारा Create किए गए लिंक से कोई भी Call में Join हो सकता है.
- उन्ही व्यक्ति के पास लिंक शेयर करे जिस पर आप भरोषा करते हो.
- Call link calls पूरी तरह से end-to-end encrypted है.
- अपने लिंक को Reuse करने के लिए उसे Copy करके कहीं पर Store कर ले.
- ये Feature सिर्फ Android और IOS Mobile Device को ही Support करता है.
- आपके द्वारा ब्लॉक किए गए User कॉल लिंक के जरिए कॉल जॉइन नहीं कर सकता है.
- लिंक का use न होने पर वह 90 दिन में Expire हो जाता है.
- किसी भी तरह के Privacy और Security रीज़न से आपके लिंक को Revoke किया जा सकता है.
Conclusion
फाइनली आज आपने जाना कि WhatsApp में Create Call Link क्या होता है और इस नए Feature को कैसे use करे वह भी हमने सीख लिया. साथ ही हम इसका मतलब या कहे Hindi में Meaning भी जान लिए है, अब आप आसानी से किसी व्यक्ति को कॉल लिंक को बनाए और जॉइन करने के बारे में अच्छे से बता सकते है.
तो दोस्त, मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ये पोस्ट बेहद पसंद आया होगा. अगर अब भी आपको लगता है कि हमने कोई चीज Miss कर दी है जिसके बारे में बताना चाहिए था तो प्लीज हमें कमेंट करके सूचित करे. ताकि हम और भी बेहतर कंटेंट प्रोडूस करने में सक्षम बने. At Last, अपने दोस्तों के पास भी इसे शेयर करे और उन्हें भी बताए WhatsApp की नयी Call Link Feature के बारे में.
हमारे कुछ पोपुलर आर्टिकल :-
1. free video call app with girl
2. Call Bomber .in Online Unlimited Free SMS & APK
3. Deleted Photos & Video Recover करे
Hi I am Vishnu
Hi
Nbcbnnhmjjjhbnnkugvbko ok vcd what video
SEND ME MAIL
AAD MY MOBILE NO