आजकल यदि हमें टाइम पास करना हो या फिर मनोरंजन करना हो तो ऐसे में मोबाइल गेम बहुत काम आते है. हर लोग अपने मन पसंद ऐप और गेम डाउनलोड करते ताकि खुद को अकेले में बोरियत से दूर सके. यही फैक्ट है, पर आज कुछ ऐसे भी गेमर्स हुए हैं जिन्होंने इसी को अपना करियर बना लिया है. इसी लिस्ट में एक छाता वाला गेम भी है, जो आपको बोर होने से बचने और टाइम पास करने में मदद करेंगे.
मैं इस बात पर बिलकुल भी जोर नहीं दे रहा कि आप बिना मतलब के छाता वाला गेम खेल कर टाइम पास करे. बल्कि ये बताना चाह रहा हूँ, की जब आपके पास कोई और काम करने के लिए नहीं होते, आप खाली बैठे रहते है तो ऐसे में बोर होने से अच्छा है कि हम गेम खेल ले. एक कहावत भी है कि “खाली दिमाग, सैतान का घर” . कुछ न करने से अच्छा है हम खुद को हमेशा व्यस्त रखे.
इसीलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे Best Free Umbrella Game के बारे में बताने वाला हूँ जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते है. यह आपको बोरियत से मुक्त होने में मदद करेंगे. फिर भी मैं कहना चाहूँगा की आप अपने खाली समय को अपने करियर से रिलेटेड कामों में लगाए वो आपके लिए बेहतर बिकल्प साबित हो सकता है. आइए हम उन एप्लीकेशन पर एक नजर डाले –
5 बेस्ट छाता वाला गेम
गेम तो आपने अभी तक बहुत खेले होंगे पर ये कुछ अलग तरह का है. जब आप छाता वाला गेम अपने फ़ोन में डाउनलोड करेंगे तो इसे एक ही बार में अच्छे से खेलना थोरा कठिन हो सकता है. लेकिन यदि बार दो-चार बार खेल लेंगे तो सभी दाव पेंच अच्छे से समझ जायेंगे. अभी के लिए हमारा प्रथम काम है गेम के बारे में जानना और उसे डाउनलोड करना.
जैसे जैसे हम आगे Umbrella game का Review करेंगे वहां पर हम आपको खेलने के तौर तरीके भी बताते चलेंगे.
1. Umbrella Tap – Touch and jump
इस गेम में एक छाता ऊपर की ओर जाती रहती है, जो निरंतर ऊपर की ओर बढ़ रही होती है. जैसे ही ये अम्ब्रेला किसी वस्तु से टच होती है तो वह निचे की गेम समाप्त हो जाती है. यदि हमें लगातार गेम को खेलते रहना है, तो ऐसे में छतरी को उन वस्तुओं में टच होने से बचाना होता है. आप छाता को जितना ऊपर लेकर जाते है उतने ही स्कोर बढ़ते है.
Umbrella tap game के मुताबिक यदि आप छाते को सूरज से टच करवाते है तो एक नयी छाता का निर्माण कर लेती जो आपको बेहतर स्कोर प्राप्त करने में मदद करते है.
Additional Information :-
Total Installs | 10k+ |
Publisher | 6plox |
Package Name | com.abrahamcontreras.umbrellatap |
Operation System | Android |
Latest Version | 2.0 |
Last Updated | Jun 4, 2020 |
2. Fallen Umbrella
हमारे रिसर्च के लिस्ट में ये भी एक बेहतर छाता वाला गेम है जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते है. Fallen Umbrella एप्लीकेशन में एक कार्टून मैन छतरी पकरे हुए ऊपर की ओर बढ़ रहे होते है जिन्हें हमें कंट्रोलर की मदद से साइड और उपर में लगे दीवालों से बचाना होता है. यदि छतरी मैन दिवार से टकरा जाता है तो गेम एग्जिट हो जाते है और आपका फाइनल स्कोर दिखा देते है.
यदि आप इस गेम में बेहतर स्कोर प्राप्त करना पसंद करते है ऐसे में आपको छतरी मैन को कंट्रोलर की मदद से दीवाल में टकराने से बचाना होगा. जिन्हें आप एक से दो बार प्रैक्टिस करके अचीव कर सकते है.
Game Details :-
Total Installs | 1k+ |
Publisher | Mobazy |
Package Name | com.ModernPhilosophy.Fallen |
Operation System | Android |
Latest Version | 2.0.4 |
Last Updated | Oct 17, 2021 |
3. Umbrella Master
ये भी एक कमाल का गेम है भले ही ज्यादा लोग इसे इनस्टॉल नहीं किये है लेकिन जिन्होंने भी इस छाता वाला गेम को डाउनलोड किया है. उन्होंने पुरे फाइव स्टार की रेटिंग दी है, क्योंकि Umbrella Master दुसरे गेम की तरह नहीं है इसमें एक खास बात है जो इसे खेलने में इंटरेस्ट लाती है.
पहली बात तो ये है कि अम्ब्रेला मास्टर को कोई भी आसानी से खेल सकता है और दूसरी यह ऊपर की ओर नहीं बल्कि लेफ्ट साइड की ओर चल रही होती है. गेम में एक छतरी मैन छाता लिए हवा में उड़ रहा होता है जिन्हें हमें ऊपर में ही रोक कर रखना होता है और निचे में कुछ गाड़ियाँ चल रही होती है यदि हम छतरी मैन को गाड़ी पर जम्प करवाते है तो हमारा स्कोर बढ़ता है वहीं पर जमीन में टच होने से गेम समाप्त हो जाती है.
Umbrella Master में अच्छी स्कोर प्राप्त करने के लिए छतरी मैन को हमेशा ऊपर में ही लटका के रखना होता है. अब यदि आप इस छाता वाला गेम को डाउनलोड करना चाहते है तो प्ले स्टोर से या फिर निचे दिए गए बटन से अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकेंगे.
More About This Game :-
Total Installs | 1k+ |
Publisher | Nitin’s Andro Labs |
Package Name | nitin.sangale.androidgames.umbrellamaster |
Operation System | Android |
Latest Version | 1.5.0.1 |
Last Updated | Dec 10, 2021 |
4. Umbrella Guy
आपने pubg और free fire जैसे गेम का नाम तो सुना ही होगा. इसमें आपने देखा होगा ज्यादातर करैक्टर गन लिए एनेमी पर अटैक करते है और उस पर विजय प्राप्त पर अपने लक्ष्य तक पहुँचते है. ठीक उसी तरह Umbrella Guy game भी है. फर्क सिर्फ इतना है कि pubg में गन लेकर एनेमी से लड़ते है और Umbrella Guy में छाता से सामने आने वाले एनेमी पर अटैक करते है.
इस छाता वाला गेम में एक umbrella man रहता है जो रोड पर दौड़ते हुए अपने लक्ष्य तक पहुच रहे होते है जिसके रास्ते में बहुत से एनेमी उसे रोकने के लिए आते है हमें उसे हाराते हुए आगे बढ़ना होता है. आप भी इस गेम को डाउनलोड करके एक बार ट्राई जरुर कर सकते है.
Additional Information :-
Total Installs | 1k+ |
Publisher | Hyloong |
Package Name | com.umbrella.downthemountain |
Operation System | Android |
Latest Version | 1.0.2 |
Last Updated | Aug 10, 2022 |
5. Magic Red Umbrella
ये गेम भी इंटरेस्टिंग है जैसे आप पहले बटन वाले मोबाइल में गेम खेलते थे वैसे ही ये गेम भी है. इसमें नीचे से जमीन चल रही होती है जिसके बीच-बीच में खाली स्पेस रहते है. हमें उन स्पेस से जम्प करवाकर छतरी मैन को आगे आने वाले जमीन पर लैंड करवाना होता है और साथ में कुछ बुबुल्स आते रहते है जिन्हें टच करवाने से गेम का स्कोर बढ़ता है.
यदि आप चाहे तो मैजिक रेड छाता वाला गेम भी डाउनलोड करके भी अपने खाली समय को मनोरंजन में लगा सकते है.
More Details :-
Total Installs | 1k+ |
Publisher | Sahanet Games |
Package Name | com.sahanetgamesKeepitupProtect.MagicUmbrella |
Operation System | Android |
Latest Version | 2.0 |
Last Updated | Nov 7, 2020 |
Conclusion
फाइनली आज आपने 5 बेस्ट फ्री छाता वाला गेम के बारे में जाना. यह सभी हमने प्ले स्टोर से सेलेक्ट किये है जो आपको बोरियत समय में टाइम पास करने में मदद करे. वैसे तो सभी का अपना अपना पसंद होता है फिर भी यदि मैं अपना ओपिनियन दूँ की आपको कौन सा गेम डाउनलोड करना चाहिए तो वो दुसरे नंबर वाला है.
उम्मीद करता हूँ आपको ये गेम पसंद आये होंगे. अगर अब भी आपको लगता है इस आर्टिकल में कोई कमी रह गयी है तो कृपया हमें कमेंट करके बताए ताकि हम लोगो को बेहतर इनफार्मेशन देने में सक्षम बने. धन्यवाद !!