दोस्त आप भी बहुत बहुत सारे apps चलाते होंगे . ऐसे में आपके मन में सवाल जरुर आया होगा की आखिर मोबाइल से खुद का app kaise banaye . मैं आपको इस आर्टिकल में appsgeyser se app kaise banaye के बारे में detail में बताने वाला हूँ . इस ब्लॉग को पढने के बाद app kaise banaye mobile se सर्च करने की जरूरत नहीं होगा . क्योंकि मैंने आपको step by step app banane ke tarike बताया है . यदि आप खुद का app बनाना चाहते है, तो इसे पूरा पढना और एप्प बनाने के वेबसाइट को detail में समझना .
मोबाइल से खुद का app kaise banaye – एप्प बनाने की वेबसाइट
दोस्त यदि आपने सोच लिया है की mobile से ही खुद का ऐप बनायेंगे . तब तो हमारा फर्ज बनता है की आपको app banane ke sahi tarike बताऊ . निचे आपको कुछ वेबसाइट के बारे में पता चलेगा जिससे आप अपना खुद का mobile अप्प बना सकते है . और उसे playstore पर पब्लिश करके पैसे भी कमा सकते है . तो आओ देखते एप्प बनाने की वेबसाइट को जिनसे आप अपना खुद का एप्प mobile से बना सकते है .
AppsGeyser से app kaise banaye
दोस्त, appsgeyser एक एप्प बनाने की वेबसाइट है . जहाँ आप बिना coding के आप बना सकते है . mobile हो या कंप्यूटर दोनों में ही बिना coding के एप्प बनाया जाता है . अगर आपके पास mobile है तो निचे app banane ke tarike को फॉलो करके एक गजब का एप्प बना पाओगे .
1. AppsGeyser website को ओपन करें
आपने गूगल में जाना और सर्च करना appsgeyser आपको सबसे पहला लिंक मिल जायेगा उस पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर लेना है . उसके आपको sign up करके वेबसाइट में लॉग इन हो जाना है . उसके बाद आप एप्प बनाने के लिए रेडी हो .
2. अपना category सेलेक्ट करे
जब आप successfully sign in हो जाते हो उसके बाद आपके सामने दो आप्शन आएगा . पहला individual , जिसका मतलब होता है , आप अपने लिए app बनान रहे हो . इसके अंदर बहुत सारे category होते है जैसे – website, video call and chat , messenger, browser, wallpaper, photo editor , tiktok, likee, book reader, media player , music, quiz आदि .
और दूसरा होता है business, इसके अंदर भी बहुत सारे category होते है जैसे business website, youtube channel , facebook page आदि .
आपको इनमें से किसी एक category को चुन कर app बनाना है . आपको जो पसंद आये उस पर क्लिक करे .
3. कुछ इनफार्मेशन फिल करे
उसके बाद आपसे कुछ detail मागेंगा . जैसे की app का नाम , logo और भी इसी तरह के इनफार्मेशन मांगेगा . आप उन सब को अपने हिसाब से इंटर करेंगे और अपने app का preview देखेंगे . उसके बाद create बटन पर क्लिक कर देना है .
4. अपना app create करे
जैसे ही create बटन पर क्लिक करोगे . थोरी सी लोडिंग लेने के बाद आपका app बनकर रेडी हो जायेगा . और आप appsgeyser के होम पेज पर पहुच जायेगें . वहां आपको बहुत सारे ऐसे टूल मिलेंगे जिनसे आपने app को reedit कर सकते है . वहां पर आपको playstore पर app पब्लिश करने का भी आप्शन मिलेगा . जो कुछ रुपैये लेने के बाद . आपका app playstore पर पब्लिश कर देते है .
5. अपना app download करे
यदि आप अपना app playstore पर पब्लिश नहीं करना चाहते और उसे download करना चाहते है . तब आपको उपर में download का एक बटन दिखेगा . उस पर क्लिक करके app download कर लेंगे . तो देखा आपने कैसे बिना coding के आप app kaise banaye है .
यह भी पढ़े :- android Development में Career कैसे बनायें – App डेवलपर बनने के तरीके
o4 opionion / final conclusion :-
इस आर्टिकल में हमने देखा की appsgeyser से app कैसे बना सकते है , और आप हमने app banane ke tarike को भी देखा . तो यदि ये आपको लगता है ये आर्टिकल knowledgable है तो इसे शेयर जरुर करना. साथ ही अपना opinion हमें जरुर बताना .