tik tok के बंद होने के बाद youtube ने भी अपने app में shorts video का फीचर add कर दिया . उसके बाद लोगों ने #shorts का इस्तेमाल करके ढेर सारे shorts video बनाने लगे . लेकिन देखते ही देखते youtube का short video इतना वायरल होने लगा कि यह एक मिनट का विडियो भी youtube के ट्रेंडिंग फीचर में आने लगे . मेरा एक फ्रेंड बोल रहा था कि लोग यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करते हैं . दोस्त बात यहाँ पर वायरल करने की नहीं है यह अपने आप हो रहे है इसीलिए हम यही जानेंगे कि short video वायरल क्यों हो रहे है youtube पर . आखिर क्या वजह है कि एक मिनट का शॉर्ट वीडियो ट्रेंड हो रहे है .
You Tube पर इतनी तेजी से Short Video वायरल क्यों हो रहे है
जब से youtube ने shorts विडियो का फीचर लौंच किया तभी से youtubers अपने लिए अलग अलग चैनल बनाने लगे , कई youtubers अपने मैंन चैनल पर ही शॉर्ट वीडियो अपलोड कर रहे थे . बहुत सारे फैक्ट चैनल हिंदी में बने , लोग तरह तरह के विडियो शॉर्ट्स के रूप में अपलोड कर रहा था . कोई अपना डांस दिखा रहा था तो कोई नॉलेज शेयर कर रहा था . और लोग आज और भी ज्यादा अच्छा कंटेंट पब्लिश करके अपने शॉर्ट वीडियो को वायरल करते है . इतना ही नहीं youtube के ट्रेंडिंग फीचर में अपने विडियो को लाने के लिए सालो मेहनत करना पड़ता है लेकिन यह छोटा सा वीडियो youtube ट्रेंड में फर्स्ट नंबर पर होता है .
short video वायरल होने का वजह
आप सोचते होंगे की जिस youtube चैनल का विडियो वायरल होता है वह यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करते हैं . लेकिन दोस्त कोई youtuber खुद से अपने वीडियो को वायरल नहीं करता बल्कि आप उनके शॉर्ट वीडियो को वायरल करते हो . हाँ आप , जरा आप ही सोचो की दिन में कितने टाइम आप youtube open करते हो और कितने टाइम shorts video को देखते हो .
यदि मेरा अनुमान सही है तो आप जब भी youtube पर कोई विडियो देखने जाते होंगे तो एक न एक short video तो जरुर देखते होंगे . और आप youtube के होम पेज से ही देखते होंगे . मैं आपके जानकारी के लिए बता दू की you tube के होम पेज पर जितने भी शॉर्ट विडियो होते है वह थोरा बहुत पहले से ही वायरल होते है और आप भी जाकर उन short विडियो को देख लेते हो . यदि आप shorts सेक्शन से भी देखते हो तो भी यही बात है .
short video वायरल क्यों हो रहे है इसका वजह है ऑडियंस रिटेंशन . यदि आप ऑडियंस रिटेंशन नहीं जानते तो मैं आपको बता दू youtube का एक अल्गोरिथम होता है कि कौन से वीडियो को कितने टाइम तक देखा गया . मतलब यदि आपका वीडियो 2 मिनट का है और उसे 1 मिनट तक देख गया तो उसका ऑडियंस रिटेंशन होगा 50% . यही पर यदि वही वीडियो अगर 1 मिनट का है और उसे 1 मिनट तक देखा गया तो उसका जो ऑडियंस रिटेंशन होगा वह 100% . इससे आप ऑडियंस रिटेंशन को समझ चुके होंगे .
लोग सोचते है कि वीडियो को वायरल कैसे करे तो फिर इसका सिंपल जबाब यही है कि आप अपना ऑडियंस रिटेंशन बढ़ा लो और देखो कि कैसे कुछ ही दिन में आपके विडियो वायरल हो जायेंगे .
क्योंकि youtube बहुत एडवांस हो चूका है , मान लो आपने कोई वीडियो उपलोड किया और लोग उन्हें पूरा देखते है शुरू से अंत तक . तब youtube को लगता है कि कुछ तो खास बात है इस विडियो में जिस वजह से youtube और लोगो तक वीडियो को suggest करता है . जितना विडियो का ऑडियंस रिटेंशन होता है उतना उस वीडियो को लोगो को suggest करता है , जिससे वह वीडियो वायरल होता है . यदि आपका वीडियो लोगो तक पहुचेगा ही नहीं तो देखेगा कैसे . तभी देखेगा न जब बहुत सारे लोगो तक आपका वीडियो पहुचेगा और यह तभी हो सकता है जब आपका ऑडियंस रिटेंशन अच्छा होता है .
यहाँ तक तो आपने youtube पर वीडियो वायरल होने का कंसेप्ट समझ लिया . अब हम बात करते है कि शॉर्ट वीडियो कैसे वायरल होता है .
जब भी आप youtube पर कोई short विडियो देखते हो तो यह 100% गारंटी है कि आप उस वीडियो को पूरा देखोगे क्योंकि वह तो सिर्फ 1 मिनट का होता है . और जब आप 1 मिनट वाले short video को पूरा 1 मिनट तक देखते है तो उसका ऑडियंस रिटेंशन 100% हो जाता है . जिसके वजह से youtube उस विडियो को बहुत लोगो को देखने के लिए suggest करता है , और जब से टिक टोक बंद हुआ तब से ही लोग youtube पर ज्यादातर short वीडियो देखते है . जिससे उस वीडियो का CTR बढ़ जाता है , फिर से ऑडियंस रिटेंशन बढ़ जाता है . यही वजह है जिससे youtube पर short video बहुत तेजी से वायरल हो रहे है . youtube ट्रेंड के फीचर में टॉप में आते है .
You Tube पर कुछ short video वायरल क्यों नहीं हो रहा
अब आप सोचेंगे कि जितने भी शॉर्ट विडियो होते है , उन्हें लोग पूरा पूरा ही देखते है फिर भी मेरा शॉर्ट वीडियो वायरल क्यों नहीं होता है ? मैं इसके लिए एक सबसे बड़ा वजह मानता हूँ , वह है CTR . आपका short विडियो है इसीलिए लोग उसे पूरा देखते है तो उसका ऑडियंस रिटेंशन 100% तो हो जाता है . इसके वजह से youtube उन्हें दुसरे लोगो को भी देखने के लिए suggest करता है , लेकिन यदि आपका विडियो अच्छा नहीं होगा , लोग उन्हें like नहीं करेंगे . जिसको वह short वीडियो suggest किया जा रहा है उस पर क्लिक करके देखते ही नहीं है तो कैसे आपका वीडियो वायरल होगा .
आपका short वीडियो वायरल होने के लिए कैसा होना चाहिए
ऊपर में आपने पढ़ा कि short video वायरल क्यों हो रहे है ? लकिन youtube पर किसी वीडियो को वायरल होने के लिए अच्छा होना भी जरुरी है इसीलिए आप यह भी शौक से पढ़ सकते है कि short वीडियो वायरल होने के लिए कैसा होना चाहिए ?
देखो दोस्त , जैसे आप पहले लॉन्ग विडियो बनाते थे , इसका कंसेप्ट भी same है . सबसे पहला बात जो आपको हमेशा ध्यान रखने चाहिए वो है आपका कंटेंट . अगर आपका कंटेंट अच्छा नहीं है लोगो को पसंद आने वाले नहीं है तो कितना भी पर्यास कर लो वह वीडियो वायरल नहीं होगा . इसलिए खुद के वीडियो को वायरल करने पर ध्यान देने से लाख गुना बढ़िया है कि आप अपने कंटेंट पर ध्यान दो . जितना अच्छा आपका कंटेंट होगा उतने ही CTR बढ़ेंगे . जिससे आपका वीडियो ट्रेंडिंग फीचर में जा सकता है .
इसके आलावा जो हमें सीखना चाहिए वो है SEO . आप अपने विडियो में अच्छा सा thumbnail लगाये जिससे लोग देखते ही क्लीक करे . tittle attractive रखे , अच्छा सा डिस्क्रिप्शन और उससे रिलेटेड tag का इस्तेमाल करे . जिससे आपका विडियो सर्च में भी आएगा और लोग उन्हें देखेंगे . लेकिन मैं फिर से बोलूँगा यदि आपका कंटेंट अच्छा है तो आप बिना tittle और डिस्क्रिप्शन के भी वायरल हो जायेंगे . क्योंकि जो short विडियो जितना अच्छा होगा उतना ही उसके ऑडियंस रिटेंशन बढ़ेगे जो आपके शॉर्ट वीडियो को वायरल करते है .
लोग किस तरह के short वीडियो को ज्यादा देखते है , पसंद करते है
वैसे तो youtube पर सभी तरह के short video देखे जाते है लेकिन कुछ ऐसे टॉपिक जिसमे short video सबसे ज्यादा वायरल होते है . जिसपर आप यदि वीडियो बनाते हो तो चांस है कि आप भी फेमस हो जाओ . और short वीडियो से पैसे कमा पाओ .
- मोटिवेशनल शॉर्ट वीडियो बनाकर वायरल करते है .
- डांस शॉर्ट विडियो भी बहुत पसंद किया जाता है और youtube ट्रेंड में भी आता है .
- फैक्ट शॉर्ट वीडियो आजकल बहुत जायदा लोग बना रहे है और इन्हें देखते भी है .
- कुकिंग वाला शॉर्ट वीडियो आप भी बहुत देखते होंगे यह वीडियो बनायेंगे तो चांस है कि आपका भी लोग पसंद करेंगे .
- पर्सनल ब्लॉग वाला शार्ट विडियो जो youtube ट्रेंड में कई बार आ चुके है आप भी बनाकर ट्रेंडिंग फीचर में ला सकते हो .
यदि आप शॉर्ट विडियो को देखते है तो थोरा बहुत अंदाजा जरुर होगा आप मेरे बात को जरुर रिलेटेड कर रहे होंगे .
यह भी पढ़ें :- कम बोलने वाले लोगो के 8 खासियत
निष्कर्ष : – short video वायरल क्यों हो रहे है
तो फाइनली आपने पढ़ा कि क्या वजह है जिससे short video इतने वायरल हो रहे है . और आप कैसे वायरल कर सकते हो . दोस्त, जैसा कि ऊपर मैंने आपको बताया कि लोग अपने वीडियो को वायरल नहीं करते है यह हो जाता है . जिसका मैंन रीजन है ऑडियंस रिटेंशन और CTR . आपका कंटेंट जितने अच्छे होंगे उतने ही ज्यादा आपका short video वायरल होंगे और youtube ट्रेंड में आयेंगे .
आपको यह इनफार्मेशन कैसा लगा हमें फीडबैक जरुर दे ताकि और भी quality कंटेंट आपके सेवा में समर्पित करू . इसके बारे में अपने दोस्त को भी बताना और इसे शेयर करना .
Related Article :-