कोई भी स्टूडेंट टॉपर होता है तो वह टॉपर क्यों होता है , क्या कभी आपने सोचा है ? दोस्त , कोई भी स्टूडेंट पढाई में टॉपर या तेज होता है तो वह सिर्फ अपने आदतों से टॉपर बनते है . इस आर्टिकल में हम टॉपर स्टूडेंट की 10 ऐसे आदत के बारे में जानेंगे जो स्टूडेंट को टॉपर बनाते है . यदि आप भी सोच रहे की टॉपर कैसे बने तो इन आदतों को जानकार अपने डेली लाइफ में शामिल कर सकते हो . इस आदत को आप टॉपर टिप्स मान सकते हो और किसी भी सब्जेक्ट में टॉपर बन सकते हो . तो आओ पढ़ते है की क्या वजह है जिसके कारण एक स्टूडेंट इंटेलिजेंट या कहे एग्जाम में टॉप करते है .
टॉपर स्टूडेंट की 10 आदते जो उन्हे Topper बनाते है
दोस्त कोई भी स्टूडेंट पहले से ही टॉपर नहीं होते . बल्कि उनके पास कुछ आदते होते है जिससे वह एग्जाम में टॉपर बनते है . मैंने इससे पहले आपको कमजोर स्टूडेंट की आदत बताया था जिसमे मैंने इसके बारे में जिक्र किया था . आज फिर से उसी आदत को discuss करेंगे . और देखेंगे की कैसे आप उन आदतों से एक टॉपर बने .
नियमित रूप से पढ़ाई करके टॉपर बने
नियम से पढ़ाई करना मतलब आप जो भी अपने लिए नियम बनाते है उसके अनुसार पढ़ना . जैसे दुसरे काम में नियम और कानून होते है वैसे ही पढ़ाई में भी होते है . आपको जितने टॉपर स्टूडेंट दिखेंगे , उसमे नियम से पढ़ाई करने के आदत जरुर दिखेंगे . अपने लिए एक कानून बनाकर रखते है की मुझे कब पढना चाहिए और कब नहीं पढना चाहिए .
इसीलिए खुद को टॉपर बनाने के लिए आपको यह आदत डालनी होगी तभी आप किसी सुब्जेक्स्त में इंटेलिजेंट बनेगे . जब तक आप नियम से पढाई नहीं करेंगे तब तक टॉपर के लिए सोचना सही नहीं है .
रूटीन बनाकर पढ़ने की आदत – से टॉपर कैसे बने
रूटीन बनाना पढाई में ही नहीं हर क्षेत्र में जरुरी होते है . इससे हमें कोई भी काम को करने में थोरा सा आसानी हो जाता है . हम अपने टाइम को मैनेज कर पाते है जिससे किसी भी फील्ड में सफलता पाया जा सकता है . यह रूटीन बनाने की आदत आपको सभी टॉपर स्टूडेंट में दिख जायेंगे .
आपको टॉपर बनने के लिए खुद में यह आदत लाना होगा . आप कब कौन सा सब्जेक्ट पढेंगे आपको क्या पढना चाहिए सब एक रूटीन में होता है . ऐसे में आपको एक रूटीन बना कर पढाई करनी चाहिए . मैं आपके जानकारी के लिए बता दू की बहुत स्टूडेंट रूटीन बनाकर वैसे ही छोर देते है जो उन्हें इंटेलिजेंट स्टूडेंट बनने से रोकता है .
सुबह में जल्दी उठने की आदत
सुबह में जल्दी उठाना जितना हमारे सेहत के लिए अच्छा होता है उतना ही पढाई के लिए भी . कहते है की जो स्टूडेंट सुबह में उठकर पढाई करते है वह ज्यादातर इंटेलिजेंट बनते है . और यह आदत एक टॉपर स्टूडेंट में होता भी है . पर जरुरी नहीं है की सभी टॉपर स्टूडेंट सुबह में ही पढता हो . हाँ सुबह में पढना अच्छा होता है लेकिन इंटरेस्ट से अच्छा नहीं . टॉपर की एक खास आदत होती है की वह अपने इंटरेस्ट के हिसाब से स्मार्ट स्टडी करते है . जिसके वजह से उसे पढ़ाई में मन लगता है और जब पढ़ाई में पूरा ध्यान चला जाये तो सोचो की वह क्या नहीं कर सकता .
अब यह आपके ऊपर है की आप कब पढाई करेंगे . दिन में पढ़ो या रात में लेकिन इमानदारी से पढ़ना ही आपको इंटेलिजेंट स्टूडेंट बनाएगा .
टॉपर टाइम वेस्टिंग दोस्त नहीं बनाते
हाँ दोस्त , हम एग्जाम में कैसा पर्दर्शन करेंगे . हमारा रिजल्ट कैसा होगा यह decide होता है आपके दोस्त से . आपके पास कितने दोस्त है आपका दोस्त कैसा है . टॉपर बनने के लिए जानना जरुरी हो जाता है . क्योंकि लोग अपना ज्यादातर टाइम अपने दोस्त के साथ ही स्पेंड करते है . आपका दोस्त यदि अच्छा रहेगा पढने वाला रहेगा तो आप भी वैसा ही हो जायेंगे .
एक रिसर्च के अनुसार आपका नॉलेज उतना ही होगा जितना आपके सभी दोस्त का एवरेज होगा . मतलब यदि आपके पास चार दोस्त है तो उनके नॉलेज का एवरेज निकलना आपको आपका नॉलेज पता चल जायेगा . इसीलिए आप देखे होंगे जो स्टूडेंट पढाई में तेज या टॉपर होते है वह ज्यादातर अपने दोस्त के साथ टाइम वेस्ट नहीं करते . करते भी है तो उनके साथ जिनसे उसे कुछ सिखने को मिलेगा .
आप टॉपर कैसे बने इसके लिए अपना दोस्त दोस्त सही से बनांये . उनके साथ टाइम स्पेंड करने की आदत से बचे .
टाइम मैनेज करने की आदत – से टॉपर कैसे बने
टाइम एक अमूल्य चीज है , इसके बिना तो हम कही भी नहीं पहुच सकते . टाइम मैनेज किये बिना टॉपर की कल्पना भी नहीं किया जा सकता . टॉपर स्टूडेंट की यह आदत उन्हें सबसे ज्यादा हेल्प करते है एक इंटेलिजेंट स्टूडेंट बनने में . अगर टाइम को ऐसे ही वेस्ट कर देंगे तो फिर कैसे आप सफलता को प्राप्त करेंगे .
आपके नजर में टॉपर का मतलब होता होगा की एग्जाम में अच्छा नंबर लाना या सबसे ज्यादा मार्क लाना . पर आप जितना टाइम वेस्ट करेंगे उतना ही आपके मार्क्स कम होते जायेंगे . टॉपर बनना जितना आसान है उतना ही मुस्किल भी है . हम हर पल पढाई करके छोटे – छोटे कण के रूप में मार्क बटोरते है तब जाकर वह एक टॉपर का रूप लेता है . इसलिए अपने टाइम को जरुर से जरुर मैनेज करे .
टॉपर कभी भी स्कूल या कोचिंग छोरना पसंद नहीं करते
आप चाहते है की टॉपर कैसे बने तो आपको उसके जैसे आदते तो बनाने ही होंगे न . इंटेलिजेंट स्टूडेंट कभी भी कोचिंग या स्कूल मिस नहीं करते है हाँ कभी ऐसा जरुरी हो जाता है तभी मिस करते है . आप ही सोचो की वह यदि क्लास मिस करेंगे तो क्या उसे अगले दिन पढ़ाई समझ में आयेंगे . आज जो टॉपिक टीचर पढ़ाएंगे कल वह नहीं न पढ़ाएंगे .
इसीलिए एक इंटेलिजेंट स्टूडेंट बनने के लिए आपको सारे कंसेप्ट clear होने चाहिए और यह तभी सम्भव होगा जब आप डेली क्लास करेंगे .
टॉपर बने home work ( task ) बनाने की आदत से
स्टूडेंट टॉपर नहीं बन पाते है इसका एक रीज़न यह भी हो सकता है की वह होम वर्क न बनाता हो . जो टास्क उसे टीचर के द्वारा दिया जाता है उसे पूरा न करता हो . पर जो टॉपर स्टूडेंट होते है वह अपने सभी टास्क को रूटीन बनाकर पूरा करते है . यह एक टॉपर टिप्स है की वह कभी भी खुद को धोखा नहीं देते है जिसके वजह से वह इंटेलिजेंट बन पाटा है . होम वर्क बनाने की आदत इन स्टूडेंट्स में होना कॉमन बात है . जो आपको भी करने है .
आपका टीचर जो भी होम टास्क देते है उसे ईमानदारी से बनायेंगे तो टॉपर कैसे बने सर्च करना छोर दोगे . क्योंकि आप भी इन्ही स्टूडेंट की तरह इंटेलिजेंट बन जायेंगे .
इंटेलिजेंट बने नोट्स बनने की आदत से
कोई भी स्टूडेंट तभी टॉपर बनता है जब वह इंटेलिजेंट होता है . और यह इंटेलिजेंट बना जाता है चीजो को समझकर . जब कोई टॉपर स्टूडेंट नोट्स बनाते है तो लिखने के साथ – साथ उसे चीजे समझ में भी आते रहते है . जब आप नोट्स बनायेंगे तो जिस टॉपिक को आप थोरा भी जानते होंगे इसके बाद कंसेप्ट clear हो जाता है . नोट्स बनाने से सिर्फ आपका ही नहीं दुसरो का भी फायदा हो सकता है . अगर आप बाद में वह नोट्स दुसरे स्टूडेंट्स को देते हो . तो यदि आपको भी इंटेलिजेंट बनने की इच्छा है तो नोट्स बनाने की यह आदत अपने अंदर जरुर विकशित करे . तभी आप टॉपर बन पाएंगे .
रेगुलर रहने की आदत
रेगुलर रहना सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं हर फील्ड में जरुरी है . मान लेते की आज आप इस आर्टिकल को पढ़ लिया और आपके अंदर मोटिवेशन आ गया की अब मुझे भी टॉपर बनना है . लेकिन कल आपका यह मोटिवेशन खत्म हो जायेगा तो शायद ही आप टॉपर बन पाओ . मैंने देखा है की की स्टूडेंट खुद से वादा करते है , रूटीन बनाते है लेकिन फिर भी वह रेगुलर नहीं रह पाते है . आप कोई भी इंटेलिजेंट स्टूडेंट को देखेंगे तो आपको उसके अंदर रेगुलर रहने की आदत जरुर दिख जायेंगे . टॉपर बनना एक दिन का खेल नहीं है दोस्त इसके लिए आपको हर दिन प्रयास करने होंगे . हर दिन कुछ न कुछ नया सीखना होगा तभी खुद को इंटेलिजेंट स्टूडेंट के category में शामिल कर पाओगे .
सेहत पर ध्यान देकर टॉपर बने
जितना आपके लिए पढना जरुरी है उतना ही आपको अपने सेहत पर भी ध्यान देना होगा . जब तक आपका सेहत अच्छा नहीं होगा तब तक कैसे पढ़ाई में मन लगायेंगे . इसीलिए आपसे जितना हो सके अपने हेल्थ को ठीक रखे . अपने मन को शांत रखे तभी पढ़ाई में मन लगेगा और आप टॉपर बनेंगे . इंटेलिजेंट स्टूडेंट में यह आदत होता ही है तभी तो वह पढ़ाई कर पाटा है वरना उसे पढ़ने में मन ही नही लगेगा .
सेल्फ स्टडी करने की आदत डाले
टॉपर स्टूडेंट कभी भी टीचर के भरोसे नहीं रहते की जब टीचर यह टॉपिक पढ़ायेगा तभी पढूंगा . बल्कि सेल्फ स्टडी करते है , वह टीचर के पढ़ाने के अलावा book से जानकारी प्राप्त करते है और खुद को और बेहतर बनाते है . आपने एक डायलॉग तो सुना ही होगा की हमें भगवान के भरोसे नहीं बैठना चाहिए क्या पता भगवान हमारे भरोसे बैठा हो .
इसीलिए दोस्त आप भी सेल्फ स्टडी करके अच्छे विद्यार्थी के list में सामिल हो सकते है . जरुरी नहीं है की आप सिर्फ वही book पढो जो एग्जाम के लिए जरुरी है . बल्कि आप उन बुक्स को भी पढ़ सकते है जो आपको अध्यात्म का ज्ञान देता है . जो आपको मोटिवेशन देता है .
टॉपर कैसे बने – टॉपर टिप्स
- सही समय तक पढ़ाई करे
- हर दिन कोशिस करे की आज कुछ नया सीखेंगे
- स्टडी तो सब करते है लेकिन टॉपर वही बनते है जो स्मार्ट स्टडी करते है
- जिस भी टॉपिक को पढ़ते है उसका कंसेप्ट जरुर समझे – टॉपर टिप्स
- revision करना न भूले , जो भी पढ़ते है उसे एक से दो बार revision करे
- खुद के अंदर confusion न रखे – लोगो से प्रश्न करके उस डाउट को clear करे
- पिछले साल में पूछे गए क्वेश्चन को बनाये , question bank पढ़े – टॉपर टिप्स
- परीक्षा में ज्यादा मुस्किल सवाल में अपना टाइम वेस्ट न करे , सबसे पहले बनने वाले question को ही बनाए
- अपने पिछले गलती से सीखकर उसका सुधार जरुर करे
- खुद के मन पर काम करे – डेली मैडिटेशन करे
- अपने क्लास में हमेशा आगे के बेंच पर बैठे ताकि टीचर का नजर आप पर रहे
- आपको जो सब्जेक्ट कमजोर लगता है उस पर ध्यान देकर उसे भी स्ट्रोंग करे
- अपने handwriting को जरुर से जरुर सुधारे
- जो टॉपिक आप टीचर द्वारा नहीं समझ पाते उसे अपने mobile से ऑनलाइन जरुर समझे
- आलस न करे – जब भी आलस जैसा फील हो तो उसका निवारण करे
- खुद पर विस्वास करो की आप एक टॉपर है – टॉपर टिप्स
निष्कर्ष
फाइनली आपने पढ़ा की एक टॉपर स्टूडेंट की क्या आदते होते है जिसके वजह से वह टॉपर बने . यदि आप भी अपने स्टूडेंट लाइफ में इस तरह का आदत अपनाते है तो जरुर एक इंटेलिजेंट स्टूडेंट बनेंगे और कभी यह नहीं सोचोगे की एक टॉपर स्टूडेंट कैसे बने . इसमें आपने टॉपर बनने के लिए कुछ टॉपर टिप्स भी पढ़े जिसे आपको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए .
तो यदि आपको यह टॉपर टिप्स अच्छा लगा तो प्लीज अपने दोस्त के पास भी शेयर करना और हमें फीडबैक जरुर दे ताकि हम अपने कंटेंट को और भी improve कर सकूं .