HomeMoney Earning TipsCoin Master Free Spin Today's Link (17 March 2023)

Coin Master Free Spin Today’s Link (17 March 2023)

Coin Master Free Spin: स्वागत है आपका फिर से o4opinion.com पर और हमेशा की तरह आज हम फिर से ले कर आये हैं आपके लिए एक ऐसी एप्प की जानकारी जो मजेदार तो है ही और साथ ही साथ आपके लिए मुनाफेदार भी साबित हो सकती है तो क्या आप उत्सुक हैं ऐसी ही गेम की जानकारी प्राप्त करने के लिए तो बने रहिये हमारे साथ और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए आपको आपके सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा

Coin Master Free Spin Today's Link

देखिये आज के युग को हम स्मार्ट फ़ोन का युग भी कह सकते हैं और अभी के वक़्त में हर एक युवा के हाथ में आपको स्मार्ट फ़ोन मिल ही जाएगा. अब यह चीज़ उस युवा पर आश्रित है की वह अपने फ़ोन का इस्तेमाल किस तरीके से करेगा|

यदि जरुरी कामो को निपटाने के बाद भी आपके पास थोडा वक़्त बच जाता है तो फ़ोन के जरिये ही कुछ पैसे कमा लेना कैसा रहेगा? ऐसा ही एक गेम है कॉइन मास्टर तो चलिए जानते हैं क्या है यह और इसे कैसे खेला जाता है

What is coin master ? कॉइन मास्टर क्या है

कॉइन मास्टर एक बहुत ही आसानी से खेला जा सकने वाला गेम है. आप इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते हैं की google play store पर उपलब्ध इस गेम को 100 मिलियन यानि की 10 करोड़ डाउनलोड से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है.

इस गेम के अंडर ही आपको एक फीचर मिलता है जिसका नाम “FREE SPIN” है और उसका उपयोग कर के आप रोजाना गेम क अंडर सिक्के इकठ्ठा कर सकते हैं जिनका प्रयोग करना हम आपको आगे इसी आर्टिकल में बताएँगे.

How to Play Coin Master? कैसे खेलें कॉइन मास्टर

कॉइन मास्टर गेम को खेलना बहुत ही आसान है. इस गेम में आपको अपना एक गाँव बसाना होता है एवं व उससे ही अन्य गाँव के लोगो के साथ मिल कर खेल सकते हैं. गेम में अपने अकाउंट को आप अपने फेसबुक अकाउंट के साथ जोड़कर अपने फेसबुक मित्रों के साथ भी खेल का आनंद प्राप्त कर सकते हैं.

इस खेल का सिद्धांत बेहद ही आसान है, इसमें आपको अपने गाँव को बेहतर बनाना होता है व उसके लिए आपको अपने सामान स्तर के दुसरे गाँव पर आक्रमण करना होता है जिससे आपको लाभ होता है और अपने गाँव को बेहतर बनाने में सहायता मिलती है | इस खेल में आपको तीन कम्पैनियन मिलते हैं.

i)लोमड़ी (Fox)- इसकी सहायता से आप दुसरे गाँव को लूट सकते हैं

ii)बाघ(Tiger) – यह आपको दुश्मन गाँव पर हमला करने में सहायत करता है

iii)राइनो(Rhino) – यह आपकी गाँव को दुश्मनों के हमले से बचाता है

इस खेल में आपको दुसरे के गाँव में हमला करना होता है जिससे इनाम स्वरुप आपको कुछ सिक्के मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने गाँव को बेहतर बनाने में किया जा सकता है.

यह गेम मुख्य रूप से सिक्को पे ही आश्रित है जिसका प्रयोग आप अपने हथियारों एवं गाँव को पहले की अपेक्षा और अधिक बेहतर और उनके नवीनीकरण करने में लगाते हैं.

Coin Master Free Spin Today

कॉइन मास्टर गेम के अंडर आपको lucky spins भी मिलते हैं जीने सहायता आपके पास एक अच्छा अवसर रहता है रोजाना के आधार पर अपने सिक्को में बढ़ोत्तरी करने का.

इस खेल के प्रणाली के अनुसार आपको रोजाना एक एक lucky spin घुमाने का अवसर मिलता है जिसके परिणामस्वरूप आपको सिक्को के अतिरिक्त कुछ और व् खेल की प्रक्रिया से सम्बंधित इनाम मिलने की प्रबल संभावनाएं रहती हैं |

Coin Master 50 Free Spins New Link

अब देखिये , यहाँ बात आती है अधिक इनाम की प्राप्ति के लिए आपको अधिक चक्के स्पिंस करने होंगे जो के एक बार में संभव नहीं है |

50 या इससे भी ज्यादा स्पिंस इकट्ठे करना संभव है परन्तु उसके लिए आपको थोडा धैर्य रखना अनिवार्य है | मैं यहाँ नीचे कुछ तरीके बताने जा रहा हु जिसके सहायता से आपको सस्पिंस तो मिलेंगे ही और वो भी बिलकुल मुफ्त में

How to get coin master free spins ?

किन मास्टर गेम के अंडर ही आपको मुफ्त में कॉइन अर्जित करने के कुछ तरीके दिए गए हैं | अगर आप भी इन तरीको को जानना चाहते हैं तो ध्यान से पढ़िए नीचे दिए गयी जानकारी को |

i) लॉग इन – गेम के अंडर रोजाना ही लॉग इन करने पर आपको मौका मिलेगा एक फ्री स्पिन करने का जिसके सहारे आप रोजाना के बेसिस पर अपने सिक्को में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं

ii)विज्ञापन – विज्ञापन एक बहुत ही अच्छा जरिया है कॉइन मास्टर गेम के अंडर पैसे कमाने का | हर एक विज्ञापन जिसे आप देखते हैं उसके बदले में आपको कुछ सिक्के इनाम स्वरुप प्रदान किये जाते हैं , तो हाँ, यदि आप मुफ्त में सिक्के कमाना चाहते हैं तो रोजाना जितने हों सके उतना विज्ञापन देखने का प्रयास करें

iii)रिफरेन्स – गेम के अंडर एक विकल्प आता है refer a friend का जिसका चुनाव कर के आप अपने दोस्तों को अपने referal code के सहारे गेम ज्वाइन करवा सकते हैं , इससे फायदे के रूप में आपको बोनस के तहत कुछ सिक्के मिलते हैं |

iv)सोशल मीडिया कनेक्शन – गेम के अंडर ही आपको सोशल मीडिया कनेक्ट करने का एक आप्शन होता है जहा से आप अपने फेसबुक अकाउंट को कनेक्ट कर के या फिर पाने गूगल अकाउंट को कनेक्ट करके इनाम स्वरुप कुछ सिक्के रोजाना के आधार पर कम सकते हैं

अब ऊपर दिए गए सभी तरीको से आप मुफ्त में सिक्के पा सकते है पर आप में धैर्य का होना अनिवार्य है

कोइन्स प्राप्त करने का एक और सरल विधि है उन्हें खरीदना| गेम के अंडर ही आपको शॉप सेक्शन में जाने पर कोइन्स पर मौजूदा ऑफर्स दिखाई देने लगेंगे और यदि आप इक्छुक हैं तो उसमे से मौजूदा अपने पसंदीदा ऑफर खरीद सकते हैं

How to get unlimited coins in coin master

Unlimited अर्थात असीमित सिक्के पाने का सिर्फ एक ही जरिया है जो की गलत है

इसके लिए आपको असली और ऑफिसियल एप्प को हटा कर एक modded application डाउनलोड काना होगा जो की खेल भावना और उचित नीति के हिसाब से गलत है

इन्टरनेट पर आपको काफी ऐसे वेब साइट्स मिल जायेंगे जो की ये दावा करते हैं की आपको मुफ्त में कॉइन मास्टर के अनलिमिटेड सिक्के उपलब्ध करवाएंगे परन्तु ज्यादातर ऐसे वेब साइट्स फेक यानी की नकली होते हैं और अपने दावों पर खरे नहीं उतरते और बदले में आपसे आपके डाटा ले लेते हैं कूकीज के रूप में

Coin master free coins hack

इन्टरनेट पर आपको काफी जगह इस एप्लीकेशन के modded version डाउनलोड करने को मिल जायेंगे जहा से आप उन्हें डाउनलोड कर के खेल ही सकते हैं परन्तु अगर आपको किसी खेल का असली आनंद चाहिए तो उसे उसके असली स्वरुप में ही खेला जाना चाहिए

अमूमन ऐसे एप्प आपके खेल के प्रति रूचि को हटा देते हैं और आपके सारे इंटरेस्ट को ही ख़त्म कर देते हैं, तो यदि मेरी माने तो इस तरह के mode apps से दूर ही रहे

Disclaimer

जैसा की आप जानते हैं हम आपको जानकारी देने के उद्देश्य से ही आर्टिकल्स पब्लिश करते हैं परन्तु इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है की हम आपको किसी एप्प या वेबसाइट पे पैसे लगाने को प्रोत्साहित कर रहे हैं.

आप अपने पैसो का बेहतर भविष्य स्वयं ही निर्धारित करने में सक्षम हैं |कृपया दिया गया आर्टिकल अच्छी तरह पढ़े और जानकारी ले एवं अपने रिस्क पर ही किसी एप्प को इनस्टॉल करे या ना करे यह आपका व्यक्तिगत निर्णय होगा.

Conclusion

उम्मीद है Coin Master के बारे में पेश किये गए इस आर्टिकल से आप अच्छी तरह समझ सके हो कि इसकी कार्यप्रणाली क्या है एवं आशा करता हु कि उपरोक्त दिए गए जानकारी आपके हेतु सहायक सिद्ध होगा. आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का परेशानी होने पर कमेंट में हमें अवश्य अवगत करायें

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News