Leena Manimekalai Kaali Movie Poster को लेकर ट्विटर पर लोगों में काफी विवाद चल रहा है. दरअसल हुआ ये कि हाल ही में रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की एक नई फिल्म ब्रह्मास्त्र की ट्रेलर रिलीज़ की गयी है जिसके पोस्टर पर काली माँ को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है .
इससे पहले भी जब KGF2 का ट्रेलर रिलीज़ किया था तो उसके पोस्टर पर भी यष कुमार सिगरेट पीते हुए नजर आए थे. लेकिन लोगो में उठे विवाद के कारण उन्हें फिर से एडिट किया गया. नतीजा यह निकला की इन्हें पोस्टर से रिमूव कर दिया गया. वही चीज आज फिर से दुहराई जा रही है .
This is blasphemy and hurts Hindu religious sentiment.
— SanksP 🇮🇳🏴 (@SanksP) July 3, 2022
.@AgaKhanMuseum needs to take this down immediately. @MEAIndia @DrSJaishankar @KirenRijiju
कुछ न्यूज़ के अनुसार यह भी पता चला है कि ब्रह्मास्त्र मूवी में एक्टर को काली माँ के मंदिर में जूता पहनकर जाते हुए दिखाया गया है. जिन्हें दिखकर लोगो में ट्विटर पर काफी विवाद चल रहे है. एक शक्स ने ये भी कहा कि “This is blasphemy and hurts Hindu religious sentiment.” उनके कहने का अर्थ ये है कि “ऐसा करना ईश्वर की निंदा है और ये हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है” .
Leena Manimekalai Kaali Movie Poster – Twitter
Leena Manimekalai ने 2 जुलाई को अपनी डाक्यूमेंट्री फिल लौंच होने की ख़ुशी में ब्रह्मास्त्र मूवी का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया जिसमे काली माँ को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. उस पोस्टर को देखकर लोगों में काफी चर्चा चल रही है. क्योंकि ट्विटर पर किए जा रहे रिप्लाई के मुताबिक़ यह ईशनिंदा है जो हिन्दू धर्म के भावनाओं को ठेस पहुंचाती है.
Super thrilled to share the launch of my recent film – today at @AgaKhanMuseum as part of its “Rhythms of Canada”
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 2, 2022
Link: https://t.co/RAQimMt7Ln
I made this performance doc as a cohort of https://t.co/D5ywx1Y7Wu@YorkuAMPD @TorontoMet @YorkUFGS
Feeling pumped with my CREW❤️ pic.twitter.com/L8LDDnctC9
उनकी Kaali Movie Poster के लिए लोगो ने कई तरह के आरोप भी लगाए. एक व्यक्ति ने तो ये भी कहा “क्या इस तरह से दुसरे धर्म में भगवानो को स्मोक करते हुए दिखाया जा सकता है”. आप खुद ही देखे –
… dare you do it with any other religion. Just try. And shame on the place which is supporting such depiction of Hindu goddess. @HCI_Ottawa you all can at least put a protest if you think this is fine than it’s a irony @reachind_USACAN
— Rajiv Mishra (@rajivmishra) July 3, 2022
अब हमें देखना यह है कि आखिर इस मूवी पोस्टर को लेकर आगे क्या एक्शन लिए जाते है. जिसके लिए हम सभी को बेसब्री से इन्तजार है . हो सके तो हम आपको पल पल की खबर देते रहेंगे . धन्यवाद !!
Instagram followers wNt