Route Mobile के बोर्ड ने बायबैक को दी मंजूरी, शेयरों में आई गिरावट

आईटी सर्विसेज और कास्टिंग कंपनी Route Mobile के शेयरों में 29 जून के शुरुआती कारोबार में दबाव देखने को मिला है

बताते चले कि कंपनी के बोर्ड ने बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

कंपनी ने इस बारे में जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि

“”

उसकी 28 जून को हुई बोर्ड मीटिंग में 1700 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 120 करोड़ रुपये के शेयरों के बायबैक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

इस बायबैक के तहत 705,882 शेयर बायबैक किए जाएगे

जो कंपनी के पेडअप शेयरों के कुल नंबर का 1.12 फीसदी है

इस प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि

“”

इस बायबैक की अधिकतम साइज कंपनी के पेडअप इक्विटी शेयरों का 9.95 फीसदी और फ्री रिजर्व का 7.31 फीसदी है