आजकल वीडियो कंटेंट इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि हमारे जैसे कई लोग यूट्यूब, फेसबुक आदि सोशल मीडिया के लिए वीडियो एडिटिंग कर रहे है. लेकिन इसके लिए हमें APP या फिर Software की जरूरत पड़ती है. अगर हम APP की बात करे तो कुछ पोपुलर एप्लीकेशन जैसे कि Kinemaster, PowerDrictor आदि है. लेकिन जब हम इन काइन मास्टर से वीडियो एडिट करते है तो उसमे watermark आ जाती है जो हमारे वीडियो के लुक को कहीं हद खराब कर देता है. और जब Without watermark फीचर का Use करते है तो इसके लिए हमें Subscription लेने पड़ते है.
इसीलिए दोस्त, आज हम आपको kinemaster without watermark कैसे डाउनलोड किया जाता है कम्पलीट बताएँगे. ताकि आप भी फ्री में काइन मास्टर APP बिना वॉटरमार्क के इस्तेमाल करे सके. और इस Latest Version APK से एक Professional की तरह वीडियो एडिटिंग करके यूट्यूब जैसे सोशल सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर पोपुलर हो सके. जब आप किनेमास्टर में वॉटरमार्क हटाते है तो इसके लिए Premium सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है जो आज आपको फ्री में मिलने वाला है तो कृपया करके आर्टिकल पूरा जरुर पढ़े.
काइनमास्टर क्या है (What is KineMaster APP)
Kinemaster एक वीडियो एडिटिंग APP और सॉफ्टवेर है. जिसमे दिए गए Feature का Use करके एक अच्छी वीडियो एडिट किया जा सकता है. काइनमास्टर ऐप में क्रॉप, कट, इफ़ेक्ट, लेयर्स, ऑडियो एडिटिंग आदि आसानी से किया जा सकता है. और अपने द्वारा एडिट किये गए वीडियो को HD, Full HD के साथ-साथ 4K में भी Export कर सकते है. जो हमारे लिए फ्री में प्ले स्टोर पर अवेलेबल है, ज्यादातर लोग किनेमास्टर का इस्तेमाल यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए करते है.
काईन मास्टर एक पोपुलर वीडियो एडिट करने वाला APP है. जिसका Use आज हर एडिटर करता है. यदि आप भी वीडियो एडिटिंग करते है और कोई ऐप्स दूंध रहे है तो ऐसे में आप प्ले स्टोर से KineMaster APP को फ्री में डाउनलोड कर सकते है. लेकिन यदि आप इसके फ्री version में Editing करते है तो बहुत कम फीचर देखने को मिलते है और साथ में Watermark या TAG भी आ जाता है. अगर आप बिना लिखा हुआ काइन मास्टर का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए Premium वाला फीचर खरीदना पड़ता है.
kinemaster Free Version APK
जैसे कि हमने आपको बताया कि काइन मास्टर APP एक फ्री वीडियो एडिट करने वाला एप्लीकेशन है. लेकिन इसके साथ ही यह एक Premium APP भी है जिसमे थोरा बहुत ज्यादा टूल देखने को मिल जाते है. इस Free Version में आप क्रॉप, कट, इफ़ेक्ट, लेयर्स, ऑडियो एडिटिंग, वीडियो स्पीड, टेक्स्ट आदि टूल का उपयोग कर पाएंगे. इसके साथ ही आप 720P तक के वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकेंगे. लेकिन इसमें एक दिक्कत है कि Watermark यानि Tag या लोगो आ जाता है. जो देखने में थोरा Unprofessional लगता है.
अगर आप बिना लिखा हुआ (without watermark) वाला Kinemaster को Use करना चाहते है. तो इसके दो तरीके है पहला या तो आप Premium Subscription Buy कर लो या फिर हमारे द्वारा दिए गए Premium Mod APK को डाउनलोड कर सकते हो. वैसे यदि आप Free वाला किनेमास्टर डाउनलोड करना चाहते है तो यह प्ले स्टोर पर अवेलेबल है या फिर निचे दिए बटन पर क्लीक करके भी Install कर सकते हो.
KineMaster Premium Mod APK (Without Watermark)
अब यदि आपको लिखा हुआ टैग या काइन मास्टर का लोगो अपने वीडियो में रखना पसंद नहीं है. आप अपने वीडियो से वॉटरमार्क हटाना चाहते है तो ऐसे में दो तरीके है पहला तो ये कि आप सबसे पहले इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिये और उसमे Premium feature वाले Subscription को buy करे, लेकिन इसके लिए आप कुछ पैसे pay करने होंगे. और दूसरा जो तरीका है वह ये है कि आप Free में KineMaster Without Watermark Premium Mod Unlocked APK को Download करे.
जब आप Premium Mod apk को डाउनलोड करके वीडियो एडिट करेंगे और एक्सपोर्ट करेंगे तो कोई भी किनेमास्टर का लोगो, लिखा हुआ टैग या वॉटरमार्क नहीं आएगा. जो एक प्रोफेशनल एडिटर को दर्शाता है. काइन मास्टर के इस प्रीमियम वाले ऐप में आप 720p HD, 1080 Full HD, 2K, 4K, आदि फोर्मेट में वीडियो को एक्सपोर्ट कर पाएंगे. और साथ में एडिटिंग टूल भी फ्री वाले version से ज्यादा देखने को मिलेंगे. जो आपके वीडियो में चार चाँद लगा देंगे, तो यदि आप KineMaster Without Watermark Premium Mod Unlocked APK को Download करना चाहते है तो इसका लिंक हमने निचे दिया है.
Read Also :- Ytrick .net Premium Mod APK Download Unlocked AdFree
काइन मास्टर APP में वॉटरमार्क कैसे हटाए
KineMaster Without Watermark APP तो हम निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है . लेकिन उससे पहले यदि आपने किनेमास्टर के Free Version को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लिए है और अब आप पैसे देकर Premium Subscription लेना चाहते है या फिर सोच रहे है काइन मास्टर APP में वॉटरमार्क कैसे हटाए ? तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल में जब ऐप को ओपन करेंगे तो होम पेज पर ही Premium लिख कर आएगा. आप उस पर क्लिक करके पेमेंट कर देंगे तो अपने आप ही आपका एप्लीकेशन प्रीमियम बन जाएगा.
मैं तो यही कहूँगा कि आप पैसे देकर ही काइन मास्टर APP से वॉटरमार्क हटाए क्योंकि Without Watermark Premium Mod Unlocked APK का कोई भरोसा नहीं है आज है कल नहीं करेंगे. लेकिन वहीं पर आप वास्तव में Subscription Buy करते है तो यह हमेशा आपको Support करेंगे. बांकी आपकी मर्जी, आपको जो अच्छा लगे वो करे.
KineMaster Without Watermark Download Premium Mod APK Latest Version
App Name | Kinemaster Premium Mod APK Without Watermark |
Publisher | DVRakesh |
Category | Video Editor |
Size | 97MB |
Latest Version | 6.0.3.26166.GP |
Mod Info | Premium Unlocked |
Price | Free |
Get it On Play Store | CLICK HERE |
Last Updated | May 23, 2022 |
काइन मास्टर प्रीमियम मोड APK डाउनलोड करना – Legal or illegal
एक प्रकार से देखा जाए तो काइन मास्टर किसी का प्रॉपर्टी है जिसे हम जैसे लोग फ्री में डाउनलोड में डाउनलोड कर लेते है. ऐसा करना illegal माना जा सकता है, लेकिन लोग अपने फायदे के लिए बिना लिखा हुआ (without watermark) Premium Mod वाला KineMaster APK को डाउनलोड कर लेते है. जबकि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए. मैं फिर से यही कहूँगा कि आप पैसे देकर ही काइन मास्टर APP से वॉटरमार्क हटाए जिससे आपको हमेशा support मिलता रहेगा. बांकी आपकी मर्जी, आपको जो अच्छा लगे वो करे.
Read About :- SbKaise .in Website
KineMaster software for PC
जैसे की हमने आपको ऊपर के प्राग्राफ में बताया कि Kinemaster एक software भी है जिसे Window के लिए डाउनलोड किया जा सकता है. यदि आप लैपटॉप Use कर रहे है तो ऐसे में आपको किनेमास्टर सॉफ्टवेर की जरूरत पड़ेगी न कि APP की. अगर आप चाहे तो इसका Latest version PC के लिए निचे दिए गए बटन से .EXE File डाउनलोड करके अपने लैपटॉप या Desktop में install कर सकते है.
Software Name | KineMaster |
Category | Video Editing Software |
Operating System | Windows |
Latest Version | 4.14.4.16740.GP |
License | Free |
Download For PC or Desktop | CLICK HERE |
यह भी पढ़े :- फोटो बनाने वाला बेस्ट ऐप्स
होम पेज पर जाए | यहाँ क्लीक करे |
Conclusion
फाइनली आज आपने जाना कि Kinemaster Without Watermark, टैग या बिना लिखा हुआ APP कैसे डाउनलोड करते है और कैसे काइन मास्टर APP में वॉटरमार्क हटाए जाते है. जिसमे हमने आपको दो तरीके बताए पहला आप किनेमास्टर का Premium Subscription Buy कर लो या फिर KineMaster Without Watermark Premium Latest Version Mod Unlocked APK को Download कर लो. इन दोनों तरीके से आप बिना लिखा हुआ किनेमास्टर को Use कर सकेंगे.
तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको बिना वॉटरमार्क वाला किनेमास्टर ऐप आपको पसंद आया होगा. अगर आपको लगता है इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या फिर कोई डाउट हो तो हमें कमेंट में बताए ताकि हम खुद को और आपको हेल्प कर सके . और अंत में काइनमास्टर विथौत वाटरमार्क कैसे डाउनलोड किया जाता है इसके बारे में दोस्तों को भी बताए. शेयर करे !
nice