जब भी हम अपने मोबाइल का नंबर जानना चाहते है या किसी व्यक्ति को देना चाहते है . तब ऐसे में एक सवाल खड़ा हो जाता है कि आखिर आइडिया सिम का नंबर निकालते कैसे है निकाले . आपने कहीं से सुन रखा होगा आइडिया सिम का नंबर पता करने के लिए हमें एक USSD कोड की जरूरत होती है .
आज के इस पोस्ट में आपको आइडिया नंबर चेक करने का USSD कोड बताएँगे. जो 2021 और 2022 के लिए पूरी तरह से वैलिड है . और स्टेप बाई स्टेप आपको बताएँगे की आइडिया सिम का नंबर कैसे निकाले . आपके पास चाहे बटन वाला मोबाइल हो या फिर स्मार्टफोन दोनों ही मोबाइल में इस कोड को use करके अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है .
आइडिया सिम का नंबर कैसे निकाले
आप अपने मोबाइल से आइडिया सिम का नंबर पता करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास सबसे पहली चीज कि एक मोबाइल फ़ोन होने चाहिए . उसके बाद अपने मोबाइल में कॉल वाले ऐप को ओपन करना होगा . जिसमे आइडिया नंबर चेक करने का USSD कोड *121# इंटर करने होते है , यह कोड आपको निचे भी मिल जायेंगे .
जब आप किसी एक कोड को अपने डायल पैड में इंटर करेंगे और कॉल वाले बटन पर क्लीक करेंगे तो थोरी देर प्रोस्सेसिंग होने के बाद आपके मोबाइल का नंबर निकल जायेगा . जहाँ से आप अपने आइडिया सिम के नंबर को किसी नोटबुक में लिख सकते है . या फिर आप उसे याद कर सकते है . ताकि जब भी आपको नंबर की जरूरत पड़े तो आप निकाले हुए आइडिया नंबर का इस्तेमाल कर पाए .
यह भी पढ़िए :- एयरटेल का नंबर कैसे निकाले ?
आइडिया नंबर चेक करने का USSD कोड
निचे आपको आइडिया नंबर को चेक करने का तीन USSD कोड दिए जा रहे है , जो 2021 और 2022 के लिए वैलिड है . आप इन कोड्स का use करके बिलकुल आसानी से अपने मोबाइल से ही आइडिया सिम का नंबर निकाले सकते है . वस जरूरत है की आप इनमें से किसी एक कोड को अपने काउल्लिंग ऐप में इंटर करके कॉल करे .
- पहला कोड :- *616*6#
- दूसरा कोड :- *131#
- तीसरा कोड :- *121#
आप इन तीनो कोड में से किसी भी एक कोड का use करके अपने आइडिया सिम का नंबर चेक कर पाएंगे . वैसे मैं आपको निचे पुरे डिटेल में बताया हूँ की आप इस USSD कोड को use करके आइडिया का नंबर कैसे निकाले सकते है .
यह भी पढ़िए :- वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले ?
आइडिया नंबर पता करे – पहला तरीका
पहला तरीका तो यही है कि USSD कोड को डाइल करने वाला . जिसमे आपको सबसे पहले अपने कॉल दाइलर पैड को खोलना होता है . फिर उसमे यह कोड इंटर करने के बाद नंबर चेक हो जाता है . जैसे उदारहण के लिए यदि हम देखे तो यह कुछ इस प्रकार होगा –
यदि आपके फ़ोन में दो सिम है तब आप कोड को इंटर करके आइडिया वाले बटन पर क्लीक करेंगे उसके बाद आपका मोबाइल नंबर दिखेगा जिसे आप लिख सकते है . या याद कर सकते है .
आइडिया नंबर निकालने का दूसरा तरीका
यह तरीका सभी लोगो को पता नहीं होता है . अगर किसी को पता भी होता है तो इसका use करके आइडिया सिम का नंबर चेक नहीं करते . क्योंकि ऊपर में जो तरीका बताये है USSD code वाला वह इससे ज्यादा अच्छा है . लेकिन ऐसा नहीं है की यह अच्छा नहीं बल्कि इसमें आपको कॉल करने होते है , जिसमे थोरा टाइम लगता है . ज्यादा नहीं वस 1 से 2 मिनट .
इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 12345 नंबर पर कॉल लगाने होते है . फिर आइडिया कस्टमर केयर आपसे बात करेंगे और आपका नंबर बता देंगे . एक प्रकार से कहे तो आपको किसी से बात नहीं करने पड़ेंगे , बल्कि कुछ नंबर डाइल करने होंगे . जैसे अगर वह आपसे बोलता है की अपना नंबर जानने के लिए 2 दबाये तो आपको दबाने होंगे . तब जाकर आप अपने आइडिया सिम का नंबर निकाले सकेंगे .
इसे भी पढ़िए :-
- गेम खेलकर पैसे कमाए
- कलाम प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है ?
- फ़ोन नंबर से फेसबुक फ्रेंड्स को कैसे खोजे ?
- You Tube shorts वायरल क्यों हो रहे है ?
आपने क्या समझा ?
फाइनली आपने जाना की आइडिया का नंबर कैसे निकाले . इसमें हमने आपको मोबाइल में आइडिया नंबर चेक करने का USSD कोड बताया जिससे आप बहुत ही आसनी से किसी भी मोबाइल में आइडिया सिम का नंबर पता कर पाएंगे .
तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ की आपके सभी सवालों के जवाब आइडिया सिम का नंबर कैसे निकालते है दे दिया होगा . अगर आपको लगता है कि इस आर्टिकल में कोई सुधार होने चाहिए या आपके मन में कोई भी डाउट है तो हमें कमेंट के जरिये जरुर बताये . और पसंद आने पर इसे जरुर शेयर करे .