Crush जो कि गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले शब्द है आज आप वही crush meaning हिंदी में , सही अर्थ के साथ जानने वाले है . बहुत लोग तो crush को लव के रूप में देखते है लेकिन आप जानते है crush का मतलब क्या होता है . आपने बहुत लोगो से सुना होगा की you are my crush , first crush , lady crush , love crush आदि . इन सब का हिंदी मीनिंग पुरे डिटेल में पढेंगे .
देखो दोस्त crush एक verb भी है और noun भी . इसका मतलब भी अलग अलग है , यदि आप crush को verb के रूप में use करेंगे तो इसका मीनिंग कुछ होगा और यदि नाउन की तरह उपयोग किया जाये तो दूसरा मतलब होता है . इसीलिए हमने इसे अलग – अलग सेक्शन में बांटकर crush का meaning बताया है
Crush Meaning हिंदी में मतलब verb के रूप में
pronunciation :- क्रश्
- crush एक verb है .
- साथ ही यह एक transitive verb है .
- crush शब्द का इस्तेमाल verb के रूप में किसी व्यक्ति या वस्तु के लिए किया जाता है .
1. Crush :- कुचलना , मसलना , रौंदना
जब आप किसी व्यक्ति या वस्तु (someone or something ) को जोर से दबाते है और वह टूट जाता है तो उसे crush यानि की कुचलना , मसलना , रौंदना कहा जाता है . यह जरुरी नहीं है की कोई व्यक्ति ही इस काम को करेंगे तो crush कहा जायेगा , बल्कि कोई भी सजीव या निर्जीव से किसी वस्तु को दबाने से टूट जाता है , डैमेज हो जाता है तो इस क्रिया को crush कहा जाता है .
To press something or somebody hard so that he/she/it is broken , damage or injured that is called crush .
Example के लिए :-
Most of the eggs got crushed when she sat on them . – ज्यादातर अंडे टूट गए जब उसने उन पर बैठी .
When Rohan and Sohan had a fight, Sohan crushed Rohan – जब रोहन और सोहन का झगड़ा हुआ तो सोहन ने रोहन को कुचल दिया .
I saw a boy crushing the mobile with his feet – मैंने देखा एक लड़का मोबाइल को पैर से कुचल रहा था .
2. Crush :- कसी वस्त्तु को छोटे – छोटे टुकरे कर देना , पीस देना
जब किसी वस्तु को छोटे – छोटे टुकरे में काट देते है या उसे पीस देते है तो उस क्रिया को crush कहते है . जैसे आपने खीरा को बहुत ही बारीक़ पीस में काटा और उसे मिक्सचर में डालकर पाउडर की तरह पीस देते हो तो यही क्रिया crush कहलाता है .
To break something into very small pieces or a powder that is called crush .
Example के लिए :-
Crush the garlic and fry in oil – लहसुन को पीस कर तेल में फ्राई कर दो .
Crush the cucumber and make salad from it . – खीरा को काट लीजिये और इससे सलाद बना ले .
Do you know that iron is smelted by crushing it into small pieces – क्या आप जानते हैं कि लोहे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उसे पिघलाया जाता है .
Maybe you must also make juice by crushing guava – शायद आप भी अमरूद को कूट कर जूस बनाते होंगे .
3. Crush :- किसी को पूरी तरह से पराजित कर देना या हरा देना
किसी युद्ध , लड़ाई और गेम में किसी को पूरी तरह से हरा देना भी crush कहलाता है . जैसे राम ने रावन को युद्ध में अपने सभी सेनाओ के साथ रावन को रणभूमि में पूरी तरह से हरा दिया या बॉर्डर पर सैनिको के लड़ाई में उसने अपने दुश्मन को पराजित कर दिया तो यह क्रिया crush कहलायेगा .
To defeat somebody or something completely that is called crush.
Example के लिए :-
The army was sent in to crush the rebellion – विद्रोह को हराने के लिए सेना भेजी गयी .
Our Indian soldiers completely crushed Pakistani in Kargil War – कारगिल युद्ध में हमारे भारतीय सैनिको ने पाकिस्तानी को पूरी तरह से हरा दिया .
Pankaj beat me completely in Pubg – पंकज ने pubg में मुझे पूरी तरह से हरा दिया .
An elephant crushed the lion in the forest – जंगल में एक हाथी ने शेर को पराजित कर दिया .
Crush का मतलब noun के रूप में
Pronunciation :- क्रश्
- crush एक noun भी है .
- साथ ही crush countable noun है .
- इसका use किसी पर्सन या व्यक्ति के लिए किया जाता है .
1. Crush Meaning :- तंग स्थान में भीड़
noun के रूप में crush का मीनिंग होता है तंग स्थान में भीड़ , मतलब कही पर एक छोटी सी जगह है , और उसमे बहुत लोग सारे लोग है . कहने का अर्थ है एक छोटे से जगह में बहुत सारे लोगो का भीड़ है , जिससे ऐसा लगता है की लोग एक दुसरे को कुचल देंगे , धकम – ढका हो रहा हो तो उस स्थिति को crush कहा जाता है .
A large group of people in a small place that is called crush .
Example के लिए :-
There was such a crush that I couldn’t get near the bar – वहां पर ऐसा भीड़ था कि मैं बार के पास नहीं जा सका .
Today there was such a crush in a bogie of train that I started dizzy – आज ट्रेन के एक बोगी में इतनी भीड़ थी की मुझे चक्कर आने लगा .
I saw so much crush at Salman Khan’s show for the first time – सलमान खान के शो में इतना भीड़ मैं पहली बार देखा .
We should always escape such a crush – हमें हमेशा ऐसे भीड़ से बच कर रहना चाहिए .
2. Crush Meaning :- प्यार का अल्पकालिक आवेश
crush का एक मीनिंग प्यार का अल्पकालिक आवेश भी होता है , इसका मतलब है कि जब हमें किसी के लिए बहुत गहरा प्यार हो और वह सिर्फ कम समय के लिए रहता है . जैसे एक लड़के को किसी के लिए बहुत ज्यादा प्यार था , लेकिन कुछ दिन के बाद उसका प्यार कम हो गया , या उसके लिए प्यार रहा ही नहीं तो इस स्थिति को भी crush कहा जाता है .
A strong feeling of love for somebody that only usually lasts for a short time that is called crush .
Example के लिए :-
Maria had a huge crush on her neighbour – मारिया को अपने परोसी पर बहुत ज्यादा प्यार था .
Shyam crushed a girl – श्याम एक लड़की से प्यार करता था .
Today many people crush for his enjoyment – आजकल बहुत से लोग अपने मनोरंजन के लिए प्यार करते है .
Crush से संबंधित शब्द और उसका हिंदी मीनिंग
बहुत सारे ऐसे मिलते जुलते crush से संबंधित शब्द है जिसका हिंदी कुछ होता है और उसका मतलब कुछ और ही होता है . इसीलिए हमने ऐसे crush meaning से रिलेटेड वर्ड को निकाला है , जिसके बारे में लोगो का नजरिया अलग अलग हो सकता है . इसीलिए आप crush मीनिंग से संबंधित शब्द को भी समझे .
you are my crush – आप मेरी प्यार हो ( जब आपसे कोई ऐसा बोलता है तो इसका मतलब होता है कि वह आपसे कुछ ही दिनों के लिए प्यार यानि crush करने वाले है )
my crush – मेरी प्यार ( इसका मतलब की यह प्यार कम समय के लिए है जो कुछ दिनों के बाद नहीं रहेगा ).
first crush – पहली बार पूरी तरह से हरा देना / किसी का पहला प्यार
sugar crush – चीनी को पीस देना
love crush – प्यार को कुचल देना / थोरा सा प्यार होना
national crush – रास्ट्रीय रूप से पराजित हो जाना / रास्ट्रीय के लिए कुछ दिनों के लिए ही प्यार होना
i have crush on you – मेरे पास आपके लिए थोरा सा प्यार है
crush on someone – किसी पे दिल आ जाना , लेकिन कुछ ही टाइम के लिए
she is my crush – वह मेरी प्यार है .
crush on you – आप पर प्यार
candy crush – कैंडी को चूर चूर कर देना .
current crush name – वर्तमान प्यार का नाम
your crush – आपका प्यार
crush name – प्यार का नाम
crush girl – प्यारी लड़की
dear crush – प्यारा प्यार
lady crush – महिला का प्यार / महिला को पूरी तरह से हरा देना
आपको यह भी पसंद आ सकता है :-
synonyms of crush / crush का विलोम
overrun – बड़ी संख्या में फ़ैल जाना set foot – अंदर आना , clamp – क्लैंपstifle – दबानाdepress – दबानाpress – दबाएँcompress – संकुचित करना chafe – मसलनाrub to pieces – टुकड़ों में रगड़ेंpress hard – जोड़ से दबानाbray – चूर चूर करना pestle – मुसल grind – पिसना kibble – टुकड़े टुकड़े करनाpowder – चूर्णdefeat – हारा हुआdiscomfit – गड़बड़ करना .
फाइनली अभी तक आपने crush meaning हिंदी में जरुर समझ गए होंगे . हमने इतने आसान भाषा में crush का मतलब क्या होता है बताया की आप इसका मीनिंग भी अच्छे से समझ चुके होंगे और आपको यह वर्ड याद भी हो गया होगा .
तो दोस्त उम्मीद करता हूँ की आपके सभी सवालों के जवाब crush मीनिंग के इस आर्टिकल में मिल गए होंगे . आप इसी तरह से हमारे साथ जुड़े रहे , हम इससे भी अच्छे शब्द का मलतब , अर्थ लेकर आते रहेंगे और आपके नॉलेज को improve करेंगे .