SpaceX के CEO Elon Musk ने हाल ही में Manipur से जुड़ी खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Manipur में हिंसा के दौरान Starlink devices का इस्तेमाल हुआ है. इसके जवाब में Musk ने साफ किया कि Starlink की satellite beams फिलहाल India में deactivate हैं.
Indian authorities ने दावा किया था कि दो Starlink devices militants से जब्त किए गए. इस पर Musk ने कहा कि Starlink सिर्फ एक civilian network है और इसे combat या किसी भी तरह की लड़ाई में शामिल नहीं किया जा सकता. SpaceX ने अपने बयान में ये भी कहा कि वो government rules और geopolitical concerns को ध्यान में रखते हुए services operate करते हैं.
Manipur का ये मामला केवल India के लिए नहीं बल्कि global internet security के लिए भी चिंता का विषय बन गया है. कई experts का कहना है कि satellite internet जैसी technologies का misuse आसानी से हो सकता है और इससे national security को खतरा हो सकता है.
वहीं दूसरी तरफ European Union ने हाल ही में अपने नए satellite internet project IRIS² की घोषणा की है. ये project Starlink को टक्कर देने के लिए बनाया गया है. इसके तहत EU ने €10 billion का budget allocate किया है ताकि global connectivity को improve किया जा सके.
India में फिलहाल Starlink की availability और legal status को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. Government ने पहले भी Starlink के pre-orders पर रोक लगाई थी और इसे बिना proper authorization के operate करने से मना किया था.
Elon Musk के इस बयान ने इस मामले में transparency तो लाई है लेकिन Indian authorities इस मुद्दे की गहराई से जांच कर रही हैं. खासकर तब जब advanced technologies के इस्तेमाल से law and order पर असर पड़ सकता है.
Satellite internet का ये मुद्दा हमें ये सोचने पर मजबूर करता है कि technology के फायदे के साथ-साथ इसके misuse को रोकने के लिए हमें कितने strict measures की जरूरत है.
आपकी क्या राय है इस मामले पर क्या satellite internet को लेकर stricter rules होने चाहिए इस तरह की खबरों से जुड़ी updates के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.