आज हम बात करेंगे 10th student lifestyle in hindi के बारे में जो आपको भी आपके बचपन का याद दिलाएगा . और यदि आप दशवीं में पढ़ रहे है तो भी आपको बहुत मजा आएगा . इसे पढने के बाद बहुत सारे चीज सिखने को भी मिलेगा और आपके अंदर एक मोटिवेशन भी आएगा . वो पल जब हम अपने एग्जाम की तयारी करते थे , वह पल जब अपने दोस्तों के साथ मजाक – मस्ती करते थे . सबका याद आज आपको आएगा . कैसे जब एग्जाम होता था तो 10th रिजल्ट के लिए आस लगाये रहते थे . student lifestyle in hindi के इस आर्टिकल में आप कुछ ऐसे ही इंट्रेस्टिंग बाते जानेगे .
Student Life Style In Hindi
हमने इस टॉपिक को और भी इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए इसे अलग – अलग पॉइंट्स में लिखा है . क्योंकि इस तरह से जब हम किसी चीज को पढ़ते है तो वह हमे बोरिंग नहीं लगता . और उसे हम इंटरेस्ट के साथ पढ़ते है . तो आओ देखते है की कैसा होता है स्टूडेंट का लाइफ स्टाइल .
सुरुआती टाइम में student lifestyle
जब हम 9th क्लास को पास करते है और अपने पसंदीदा क्लास 10th में एडमिशन लेते है तो उस वक्त हमारे अंदर एक उत्साह होता है , एक जूनून होता है की इस साल हम दशवीं में आ चुके है . अब हम अच्छे से पढाई करेंगे . नए – नए कोचिंग ज्वाइन करते है ताकि अच्छा मार्क आये . student lifestyle in hindi – सभी स्टूडेंट उस टाइम बहुत खुस होते है . मजे से कोचिंग जाते है , मजे से स्कूल जाते है . पर जैसे – जैसे टाइम बीतता जाता है वैसे वैसे बहुत सारे स्टूडेंट का इंटरेस्ट भी पढाई से हटता जाता है .
मैंने देखा है की बहुत सारे ऐसे भी स्टूडेंट होते है जो सोचता रहता है की कैसा बोरिंग लाइफ है . लाइफ में कुछ मजा नहीं आ रहा . लेकिन यह बात स्टूडेंट को तब पता चलता है जब वो बड़ा हो जाता है . तब उसे याद आता है की यार 10th class का लाइफ कितना अच्छा था . जैसे अभी आता है . पर जैसा भी हो उस टाइम मेहनत भी करना परता है तो मजा भी खूब आता है .
मौज मस्ती – student lifestyle in hindi
उस टाइम हम सिर्फ पढ़ते ही नहीं थे बहुत सारे दोस्त बनाते थे . उनके साथ घुमने जाना , इंट्रेस्टिंग बाते करना , झगरा करना और फिर से एक हो जाना . सब उस टाइम का खुबसुरत पल होता है जो हमें आज अहसास होता है . student lifestyle in hindi जब हमारे पास कोई नहीं होता है , तो हम अपने दोस्तों के पास जाते है और उसका book लेकर आते है . थोरी देर उनसे बाते करते है की तुम्हे कौन सा सवाल बन गया , मुझे यह नहीं बना . ये सभी बाते करके फिर book लेकर आते है . दुसरो के बारे में बात करते है किसी का तरीफ करता है तो किसी का बुराई .
कोचिंग या स्कूल जाते है तो टीचर से मार खाकर सब एक दुसरे का मजाक बनाते रहते है . फिर किसी स्टूडेंट को मोटिवेशन आता है तो वह याद करके जाता है . लेकिन कुछ स्टूडेंट को याद नहीं होता तो वह फिर से मार खाता . और कुछ इसी तरह से लाइफ कटता है .
10th student के लाइफ का एक दिन
उनका लाइफ तो जैसे तैसे बीतता है पर उनके लाइफ का एक दिन कैसा होता है आपने भी महसूस किया होगा . कोई स्टूडेंट रूटीन बनाकर अपने दिन को use में लाते है तो कोई ऐसे ही पढता है . पर जो उन दोनों में कॉमन होता है उन्ही के बारे में लिख रहा हूँ .
सुबह में उठते है और भागते है कोचिंग उसके बाद आया तो स्कूल और स्कूल के बाद फिर से कोचिंग . उसके बाद घर पर टास्क बनाना , यही ज्यादातर स्टूडेंट का डेली रूटीन होता है . पर बहुत ऐसे भी स्टूडेंट होते जिसका नींद सुबह में नहीं खुलते तो उसके घरवाले मार – मार कर उठाते है . कुछ स्टूडेंट होते है जो उठ जाते है .
यह भी पढ़ें :- रूटीन कैसे बनाये ?
पढाई का प्रेशर
कुछ इसी तरह से मौज – मस्ती करते करते समय बित जाता है और एग्जाम का टाइम नजदीक आ जाता है . हमारे ऊपर एग्जाम का प्रेशर आ जाता है . यही वो समय होता है जो स्टूडेंट को एग्जाम में पास करवाता है . इस टाइम स्टूडेंट को मन लगाकर पढना होता है . और स्टूडेंट पढ़ते भी है .
कुछ स्टूडेंट रात रात भर पढ़ते है तो कुछ दिन भर हमेशा पढ़ना सिर्फ पढ़ना . ऐसे ही मेहनत करते जाते है और एग्जाम का टाइम आ जाता है फिर पता चलता है की एग्जाम का सेंटर कहाँ हुआ है . उसके बारे में सोचते है अपने दोस्तों से बात करते है .
इसे भी पढ़ें :- दिन में पढ़ें या रात में ?
एग्जाम टाइम – student life style in hindi
जब हमारा एग्जाम टाइम आता है तो हमें जाना होता है अपने सेंटर पर . वहां पर जाते है तो हमें नहीं पता रहता की एग्जाम कैसे होता है . दिल में एक धकधकी सी रहती है की क्या होगा . कही मैं कुछ गलती न कर दूँ . कई सारे स्टूडेंट एग्जाम में चोरी भी करते है और सस्पेंड भी हो जाते है .
उस टाइम में बहुत क्वेश्चन का याद नहीं आता है तो फिर कुछ भी लिख कर आ जाता है लेकिन एक भी क्वेश्चन छोरता नहीं . धीरे धीरे सभी सब्जेक्ट का एग्जाम खत्म हो जाता है और आ जाते है अपना घर .
एग्जाम के बाद
एग्जाम के बाद student lifestyle में थोरा change आता है . जब एग्जाम खत्म होता है तो सब सोचते है की मेरा रिजल्ट कितना आएगा . वह अपने कॉपी पर अपना रिजल्ट जोड़ते है . और सोचते है अब क्या करूँगा . 12th में एडमिशन लूँगा या फिर कोई दूसरा coarse करू . जब एग्जाम के बाद फ्री होते है तो उस टाइम कोई इंग्लिश पढता है तो कोई अपने दोस्त के साथ घुमा करते है .
फिर आता है रिजल्ट , हमने जो सोचा होता है वैसा बिलकुल नहीं होता . किसी का रिजल्ट कम आता है तो किसी का ज्यादा . कोई घर में बैठ कर रोता है तो कोई एडमिशन की तयारी करता है . और इसी तरह से 10th student ka life बीत जाता है .
यह भी पढ़ें :- पढाई कैसे करे ?
10th class ke students ki life kaisi honi chahiye